Kota Factory Like Web-Series: Netflix पर आई वेब-सीरीज Kota Factory को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार की तारीफ तो बनती है, जो हर रोल के साथ एक्टिंग में निखरते जा रहे हैं. Kota Factory युवा दिमागों की जिंदगी को बयान करता है.
अगर कोटा फैक्ट्री ने आपको दिल जीत लिया तो आपको स्टूडेंट्स लाइफ पर बनी दूसरी वेब-सीरीज भी खूब पसंद आने वाली हैं. इन वेब-सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं. यहां पर आपको Kota Factory से मिलती-जुलती टॉप वेब-सीरीज के बारे में बता रहे हैं.
कहां देखें– Netflix
इस लिस्ट के बाकी शो जहां काल्पनिक हैं, वहीं Alma Matters कड़वी सच्चाई का आईना है. यह तीन हिस्सों की डॉक्यूसीरीज IIT के पूर्व छात्रों की असली जिंदगी की सैर कराती है. यह बताती है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान में उनका वक्त कैसा था. इसमें कॉमेडियन बिस्वा कल्याण राठ का गहराई वाला इंटरव्यू भी है, जो खुद एक IITian रह चुके हैं. अगर आपको रियल स्टूडेंट लाइफ का कच्चा सच देखना है तो ये आपके लिए है.
कहां देखें– Amazon Prime Video
स्टैंडअप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण राठ ने इस शो को बनाया है, जो उन लोगों की कहानी बयान करता है जो दुनिया की परवाह न करते हुए अपने सपनों के लिए लड़ते हैं. पहला सीजन एक टीनएजर की जिंदगी पर फोकस करता है, जो अपने लिए चुनी न गई राह पर चलने की कोशिश करता है. दूसरा सीजन एक डॉक्टर की कहानी लाता है, जो गांव वालों को सरकारी हेल्थकेयर की अहमियत समझाने के लिए जूझती है. यह सीरीज सपनों और हकीकत के टकराव को गजब तरीके से दिखाती है.
कहां देखें– Amazon Prime Video
Hostel Daze तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की जिंदगी को हॉस्टल की नजर से दिखाता है. ये दोस्त हर दिन कॉलेज की चुनौतियों से जूझते हैं. भले ही ये टॉपिक पहले भी कई बार छुआ जा चुका है, लेकिन इस सीरीज को खास बनाती है इसकी ताजगी भरी राइटिंग और मजेदार जोक्स. हॉस्टल की मस्ती और दोस्ती का ये कॉकटेल आपको हंसाएगा भी और सोचने पर मजबूर करेगा भी.
कहां देखें– Zee5
The Viral Fever (TVF) की एक और कमाल की पेशकश है Engineering Girls. TVF के शो OTT प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए हैं—Amazon Prime Video, Netflix और Zee5 पर इनकी भरमार है. इसका दूसरा सीजन मैग्गू, साबू और कियारा को उनके इंजीनियरिंग के आखिरी साल में लाता है. हॉस्टल लाइफ, दोस्ती और लव लाइफ का यह मॉडर्न टेक ताजा हवा का झोंका है.
कहां देखें– YouTube/TVFPlay
इस लिस्ट में सबसे धमाकेदार है Aspirants, जिसने OTT की दुनिया में तूफान मचा दिया. TVF की ये सीरीज तीन दोस्तों—अभिलाष, श्वेतकेतु (SK) और गुरी—की कहानी है. यह UPSC की तैयारी करने वालों की जद्दोजहद और उनकी दोस्ती को बयान करता है. नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा जैसे सितारों से सजा ये शो हर उस स्टूडेंट के लिए है, जो सपनों और हकीकत के बीच फंसा हो.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स