Kaushaljis Vs Kaushal OTT Release Date: हंसी का तड़का लेकर आ रहे आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा, उससे पहले देख डालें ये वाली मज़ेदार फिल्में

Kaushaljis Vs Kaushal OTT Release: यह बेहद प्रत्याशित फैमिली कॉमेडी बहुत जल्द स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। इस फिल्म को सीमा देसाई ने डायरेक्ट किया है और यह पीढ़ियों के बीच अंतर की एक मज़ाकिया साइड, फैमिली डायनेमिक्स और परंपराओं और आधुनिकता के बीच टकराव को दिखाती है। तो एक मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि Kaushaljis Vs Kaushal नए लॉन्च हुए JioHotstar पर 21 फरवरी, 2025 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
क्या होता है जब पेरेंट्स ‘मॉडर्न’ हो जाएं?
Kaushaljis Vs Kaushal फिल्म 27 साल के युग कौशल के बारे में है जो कन्नौज में अपने छोटे से शहर के घर से तेज रफ्तार वाली दिल्ली में चला जाता है। जैसे ही उसे शहरी जीवन की आदत पड़ जाती है, तो वह अक्सर ओल्ड-फैशन होने के लिए वह अपने मां-बाप की आलोचना करता है। लेकिन असली उथल-पुथल तो तब शुरू होती है जब उसकी ये बातें उसके मां-बाप को और ज्यादा आधुनिक जीवन जीने के की कोशिश करने के लिए प्रेरित करती हैं। इस फिल्म में आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा और पवैल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro भारत में लॉन्च: 6000mAh बैटरी और IP69 रेटिंग समेत एक से एक तगड़े फीचर्स की बौछार, देखें कीमत
अभी इस फिल्म के रिलीज होने में तीन दिन बाकी हैं, तो तब के लिए अगर आप कोई दूसरी कॉमेडी मूवी देखने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए ऑप्शंस बढ़िया रहेंगे।
Kaushaljis Vs Kaushal के रिलीज से पहले देख डालें ये वाली धमाका कॉमेडी फिल्में
Badhai Ho
नकुल नाम का एक 25 साल का लड़का यह जानकार हैरान हो जाता है कि उसकी माँ प्रेग्नेंट है। इस खबर को हज़म करने का उसका संघर्ष उसकी गर्लफ्रेंड रिनी के साथ उसके रिश्ते को खतरे में डाल देता है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में इतनी कॉमेडी है कि यह आपको शुरू से आखिर तक स्क्रीन के सामने से हटने नहीं देगी।
Khel Khel Mein
कुछ दोस्तों के एक डिनर के दौरान एक खेल खेला जाता है जिसमें सभी लोग अपने फोन अनलॉक करते हैं और अपने मैसेज और कॉल सभी को दिखाते हैं। खेल शुरू में मज़ेदार होता है लेकिन जब सबके राज़ खुलने लगते हैं तो यह एक अलग ही मोड़ ले लेता है, लेकिन तब फिल्म आपके लिए और भी मज़ेदार हो जाती है और खूब हंसाती है।
Chhichhore
इस फिल्म में एक दुखद घटना एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति अनिरुद्ध को यादों की गलियों में घूमने और अपने दोस्तों के साथ अपने कॉलेज के दिनों को याद करने के लिए मजबूर करती है, जिन्हें लूज़र्स के तौर पर लेबल किया गया था। यह फिल्म हंसी-मज़ाक के मजेदार पलों के साथ जिंदगी को बिना टेंशन के जीने का तरीका बताती है। इनकी पूरी जर्नी देखने में आप एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होंगे।
Dream Girl
जॉब की तलाश में घूम रहा एक लड़का एक दिन लड़की की आवाज़ की नकल करके कॉल सेंटर में नौकरी पा लेता है और बहुत फेमस हो जाता है। उसके बहुत से फैंस भी बन जाते हैं। लेकिन जब उसके कस्टमर बहुत ज्यादा बेरुखी से पेश आने लगते हैं तो उसे यह दोहरी जिंदगी संभालना भारी पड़ जाता है। लेकिन इस बीच आपके लिए हर सीन में एक न एक ऐसा मजेदार पंच छिपा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
यह भी पढ़ें: OMG! 25 हजार में मिल रहा iPhone 15, खरीदने वालों का लगा पड़ा है मजमा, हाथ से न जानें दें ये तोडू डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile