अगर आपने Panchayat के तीनों सीज़न देखे हैं, तो यकीनन आप उस शो के सभी प्रमुख किरदारों और उनकी शानदार कॉमेडी से वाकिफ होंगे। शो के हर किरदार ने अपनी अदाकारी से आपको खूब हंसाया होगा, और साथ ही उन मस्त घटनाओं ने आपका दिल भी छुआ होगा। लेकिन आज मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि सिर्फ Panchayat का “विधायक जी” ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कुछ और फिल्में और वेब सीरीज भी हैं, जो आपको हंसी के मारें लोटपोट कर सकती हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में और वेब सीरीज नहीं देखी हैं, तो आज ही देखने का मन बना डालिए। इनका हंसी से लोटपोट कर देने वाला कंटेंट आपको पंख देगा और कुछ ही समय में आपका मूड फ्रेश कर देगा।
तो आइए जानते हैं उन शानदार फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो आपको Panchayat की हंसी के मुकाबले और भी ज्यादा हंसी दे सकती हैं। बॉलीवुड की यह फिल्में और वेब सीरीज अपनी बेहतरीन कॉमेडी, लाजवाब डायलॉग और दिलचस्प किरदारों के लिए जानी जाती हैं।
90 के दशक की यह फिल्म हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द कर देने वाली है, इसमें छोटू और बड़े मामू जान की बेजोड़ कॉमेडी से आपको ठहाके लगाने का मौका एक बार फिर से मिलने वाला है। Film को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं और IMDb पर इसे 10 में से 8 रेटिंग प्राप्त है। आप इसे देखकर ही समझ सकते हैं कि यह किस लेवल की कॉमेडी फिल्म होने वाली है।
इस फिल्म की कॉमेडी भी आपको लोटपोट कर देने वाली है। असल में, मुझे लगता है कि आप इस फिल्म को देख चुके होंगे लेकिन सर्किट की कॉमेडी आप एक बार फिर से जरूर देखना चाहेंगे। इस कॉमेडी फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिलती है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर इसी समय देख सकते हैं।
हालांकि, इस फिल्म की शुरुआत कुछ सस्पेंस होती है लेकिन इसके बाद इसमें जो मोड आता है वो इसे कॉमेडी की एक नई नहीं दुनिया में लेकर चला जाता है। आपको भी यह फिल्म बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप इसे OTT पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे 8.3 रेटिंग IMDb पर मिली हुई है।
2018 में आई Badhaai Ho फिल्म भी आपको बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली है। इस फिल्म में भी कॉमेडी एक नए ही आयाम को छुआ था। इस फिल्म की IMDb Rating 7.9 है और आप इसे भी OTT पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
अगर आप लंबे समय के बाद एक दमदार कॉमेडी को देखना चाहते हैं तो आप Vicky Donor को एक बार फिर से देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.7 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा आप इसे JioCinema पर जाकर देख सकते हैं। यह फिल्म भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है।