Panchayat के “देख रहे हो बिनोद” वाले भूषण ने भी इतना नहीं हँसाया होगा, जितना लोटपोट कर देंगी ये वाली कॉमेडी वेब सीरीज, पहली फुरसत में देख लें
Panchayat के साथ साथ आपको ये वाली कॉमेडी सीरीज भी देखनी चाहिए।
अगर आप इस वीकेंड हंस-हंसकर लोटपोट होना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपके काम आने वाली हैं।
हमने 7 बेहतरीन कॉमेडी सीरीज की एक लिस्ट तैयार है, जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
Panchayat वेब सीरीज Amazon Prime Video की एक जानी मानो Comedy Web Series है जो इंडिया में काफी पसंद की गई है। इस सीरीज को लेकर अगर आप मेरी बात करें तो मुझे इसका एक एक कैरेक्टर और उसका नाम याद है, ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने इस सीरीज को कई बार देखा है। ऐसा ही आपके साथ भी हुआ है मैं जनता हूँ। असल में, Panchayat को आप एक गाँव पर बनी Political Comedy Satire कह सकते हैं। इसमें एक सरकार कर्मचारी को दूर दराज एक एक गाँव में ट्रांसफर कर दिया जाता है, फिर यह कर्मचारी और गाँव का प्रधान मिलकर क्या क्या गुल खिलाते हैं, Panchayat में यह दिखाया गया है। अगर आपको मेरी तरह ही Panchayat और इसके अलग अलग सीजन पसंद आए हैं तो आपको इससे मिलती जुलती कुछ अन्य वेब सीरीज भी बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं। इन सभी कॉमेडी वेब सीरीज को अलग अलग OTT Platforms पर Stream किया जा रहा है। आइए अब इनके नाम, कास्ट, प्लॉट और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
Aspirants
इस सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसके अलावा IMDb पर इसे 9.2 रेटिंग मिली है। यह तीन दोस्तों की कहनाई है। यह कहानी इन तीनों ही दोस्तों के USPC CSE और उनके जीवन के संघर्ष की कहानी को दिखाती है। आप इसे USPC के पेपर से एक आधिकारिक बनने की कहानी भी कह सकते हैं, इसमें 12th Fail वाला फ़ील आपको अलग ही तड़के के साथ मिल जाने वाला है।
Maamla Legal hai
यह सीरीज आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है। इसे आप Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें आपको एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अंदर ही चल रहा एक संसार देखने को मिलने वाला है। यह कहानी भी Panchayat के जैसे ही आपको हंसाकर खिलखिलाहट से भर देने वाली है।
Gullak
इस कॉमेडी सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं। इसके अलावा IMDb पर इस सीरीज को 9.1 रेटिंग मिली है। यह कहानी मिश्रा परिवार की कहानी है जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट करने के साथ साथ आपको Panchayat के “देख रहे हो बिनोद” वाले कुलभूषण की भी याद दिला देने वाली है।
Yeh Meri Family
यह सीरीज भी Panchayat और Gullak की तरह ही एक Family Drama है। इसमें भी आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। इस सीरीज को आप Nirala Baba के Aashram यानि MX Player पर देख सकते हैं।
Chacha Vidhayak Hain Humare
इस सीरीज का अब तीसरा सीजन भी आ चुका है। इसे भी आप Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें आपको एक Political Comedy का फ़ील आने वाला है। Zakir Khan की यह सीरीज आपको हंसाहंसा कर लोटपोट और आपके पेट में दर्द कर देने वाली है। यह सीरीज भी आपको Panchayat के जैसे ही बेहद ज्यादा पसंद आ सकती है।
Cubicles
SonyLIV की यह सीरीज भी आपको हंसाहंसा कर लोटपोट करने से पीछे नहीं रहें वाली है। इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली हुई है। जैसे आपने Panchayat का लुत्फ लेकर इसे देखा और अपने आप को रिफ्रेश किया है, ऐसे ही आप इस दमदार कॉमेडी सीरीज को भी देख सकते हैं।
Hostel Daze
आप इस सीरीज को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस सीरीज में आपको एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के दिनों की कहानी देखने को मिलने वाली है, आप इसे देखकर लोटपोट न हो गए तो कहना। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली हुई है। आपको इस सीरीज को Panchayat के स्थान पर या उसके अलावा देख डालना चाहिए।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile