OTT की दुनिया में इन दिनों कुछ ऐसी फिल्में तहलका मचा रही हैं जिन्होंने हाल ही में रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। “लकी भास्कर” और “सिकंदर का मुकद्दर” भी उन्हीं फिल्मों में से हैं, जिन्होंने अपनी कहानी, अभिनय और टेक्नोलॉजी से दर्शकों को बांधे रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही टॉप 5 फिल्मों पर एक नज़र डालेंगे जो इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर खूब ट्रेंड कर रही हैं और दर्शकों द्वारा खूब सराही जा रही हैं। इन फिल्मों में क्या खास है, कौन से कलाकारों ने इसमें जान डाली है और इन फिल्मों को देखने के बाद आपका अनुभव कैसा रहेगा, इन सबके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Cast: दुलकर सलमान, मीनाक्षी चौधरी
एक बैंक में काम करने वाला एक गरीब कैशियर एक जोखिम भरी निवेश योजना में हाथ आजमाता है और जल्द ही खुद को मनी लॉन्ड्रिंग की गंदी दुनिया में फंसा पाता है। अगर आपने हंसल मेहता की वेब सीरीज Scam 1992 देखी है तो दुलकर सलमान की यह नई फिल्म आपको जरूर उसकी याद दिला देगी।
Cast: जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी
एक डेडिकेटेड पुलिस ऑफिसर एक अनसुलझे डकैती मामले की जांच शुरू करता है, लेकिन जल्द ही उसकी जांच एक जुनून में बदल जाती है, जिससे संदिग्धों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। इस फिल्म में आपको इतने सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं जो आपको अंत तक इससे बांधे रखेंगे।
Cast: साई पल्लवी, शिवकार्तिकेयन्, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस
मेजर मुकुंद वरदराजन् भारतीय सेना में एक बहादुर सिपाही थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में उन्होंने बेहद साहस दिखाया और देश के लिए अपनी जान दे दी। उनके साहस के लिए उन्हें ‘अशोक चक्र’ से सम्मानित किया गया, जो देश का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार है। अमरन फिल्म आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह फिल्म की याद दिला देने वाली है।
Cast: जाह्नवी कपूर, Jr. N. T. R., सैफ अली खान
गाँव के सरपंच के बेटे ने अपने पिता का तस्करी खत्म करने का मिशन गुप्त रूप से जारी रखा है, जबकि वह खुद को कमजोर दिखाते हैं और यह भ्रम बनाए रखते हैं कि उनके पिता अभी भी जीवित हैं।
Cast: श्री मुरली, रुक्मिणी वसंत, गरुड़ा राम, प्रकाश राज
एक पागल कातिल एक ऐसा एप्लिकेशन बनाता है जो उन महिलाओं को मार देता है जिनके बारे में शिकायत मिलती है कि उन्होंने अपने पुरुष साथी को धोखा दिया है। हालांकि, जब वह एक साइकोलॉजी की स्टूडेंट से मिलता है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है। इस फिल्म को भी KGF और Salaar फिल्म के मेकर्स ने बनाया है, तो आप समझ ही सकते हैं कि यह कितनी दिलचस्प होने वाली है।