आज बॉलीवुड के सुपर स्टार और Kissing Specialist (Serial Kisser) Emraam Hashmi अब 46 साल के हो गए हैं, बीते कल उनका जन्मदिन था। 2003 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, और इसके बाद वह जल्दी ही एक रोमांटिक हीरो के तौर पर उभर कर सामने आए थे। अपने छोटे से करियर के दौरान इमरान हाशमी ने कई बड़ी और धमाकेदार फिल्में की हैं और उन्हें बॉलीवुड के Kissing Specialist के तौर पर सब जानते हैं। कुछ लोग बॉलीवुड में इन्हें सीरियल किसर के तौर पर जानते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आप उनकी ये वाली 5 फिल्में देख सकते हैं। इस लिस्ट की चौथी वाली फिल्म में तो मानों इमरान हाशमी ने सारी की सारी हदें ही पार कर दी थी। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी फिल्में हैं जिनमें Emraan Hashmi ने भी को अपना दीवाना बना दिया था।
Jannat एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें इमरान हाशमी ने अर्जुन का किरदार निभाया है। वह एक जुआरी है, जो अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अवैध तरीकों से पैसे कमाता है। उसे एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी जुए की दुनिया में फंसी जिंदगी दोनों के रिश्ते को मुश्किल में डाल देती है। इस फिल्म को भी आप Emraan Hashmi के Birthday पर आज देख सकते हैं।
Zeher एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें इमरान हाशमी की भूमिका एक आत्मविश्वासी और चालाक आदमी की है जो एक प्रेमिका से धोखा खाने के बाद क्या करता है, इस फिल्म में वही सब देखा जा सकता है। फिल्म में शमिता शेट्टी और सोनल चौहान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म भी अपने आप में Emraan Hashmi की एक दमदार फिल्म में से एक है।
Aashiq Banaya Apne एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें इमरान हाशमी ने एक आकर्षक और चालाक आदमी की भूमिका निभाई है, जो एक महिला को अपने प्यार में फंसाता है। यह फिल्म दो महिलाओं के बीच एक लव ट्राइएंगल को दिखाया गया है। इस फिल्म को भी आपको जरूर देखना चाहिए।
यह बॉलीवुड की एक ऐसी शानदार और धमाकेदार फिल्म थी, जिसमें Emraan Hashmi और Mallika Sherawat ने सारी हदों को लांघ दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अधिक सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा इस फिल्म को लेकर मानों सब लोग दीवाने से हो गए थे। यह फिल्म उस दौर की सबसे बोल्ड और इंटीमेट सीन आदि से लैस थी। मर्डर अपने आप में एक धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर आज भी देखी जा सकती है। आप Emraan Hashmi के Birthday पर इस फिल्म को आज देख सकते हैं लेकिन आपको इस फिल्म को मेरी राय में केवल और केवल अकेले में ही देखना चाहिए।
The Dirty Picture दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित बायोपिक है। इसमें विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं, और इमरान हाशमी ने एक फिल्म निर्माता के रूप में सहायक भूमिका निभाई है। फिल्म सिल्क स्मिता की फिल्म इंडस्ट्री में सफलता, विवाद और संघर्ष को दर्शाती है। इस कहानी में भी इमरान हाशमी एक दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। आपको इस फिल्म को भी आज उनके जन्मदिन पर देख लेना चाहिए।