दिसम्बर 2024 के टॉप OTT Picks: साल खत्म से पहले ही देख डालें Yo Yo Honey Singh के जीवन पर बनी ये डाक्यूमेंट्री, Squid Game Season 2 भी खड़े करने वाली है रोंगटे

दिसम्बर 2024 के टॉप OTT Picks: साल खत्म से पहले ही देख डालें Yo Yo Honey Singh के जीवन पर बनी ये डाक्यूमेंट्री, Squid Game Season 2 भी खड़े करने वाली है रोंगटे

2024 अब अपने अंत पर है, और हम एक नए साल में जल्द ही एंट्री करने वाले हैं। इस साल OTT पर दर्शकों को इक्साइट करने के लिए कई OTT Release हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई मस्ट वॉच की लिस्ट बना रहे हैं तो आपको इन OTT Releases को इसमें रखना चाहिए। यहाँ आप Squid Games के सीजन 2 से लेकर Yo Yo Honey Singh की डाक्यूमेंट्री तक को देखने वाले हैं। आइए अब एक एक करके 2024 के अंत में आ रही इन OTT Releases को देख सकते हैं।

Yo Yo Honey Singh: Famous

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह डाक्यूमेंट्री Netflix पर 20 दिसम्बर को आ चुकी है, अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप इसे इस समय Netflix पर देख सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इसमें Honey Singh के जीवन की छोटी से बड़ी सभी बातों को आप देखने वाले हैं।

Moonwalk

JioCinema पर यह Crime और Thriller के साथ साथ रोमांस से भारी कहानी को देख पाएंगे। इसका OTT Release आज यानि 20 दिसम्बर को हो चुका है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप इसे JioCinema पर अभी के अभी जाकर देख सकते हैं।

Squid Game Season 2

अगर आपने इसके पहले सीजन को देखा हैं तो आप जानते हैं कि Squid Game में आगे क्या होने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि यह सीरीज 26 दिसम्बर को एक बार फिर से Netflix पर आ रही है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको Netflix का Subscription अभी के अभी ले लेना चाहिए।

The Six Triple Eight

Netflix पर यह कहानी भी आज यानि 20 दिसम्बर 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के सत्य पर आधारित है। अप इस कहानी को Netflix पर आसानी से देख सकते हैं। इस कहानी को देखकर आपको इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिलने वाला है।

Girls Will be Girls

इस कहानी को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं, यह 18 दिसम्बर को ही Amazon Prime Video पर रिलीज की जा चुकी है। इस कहानी खासतौर पर महिलओं को आकर्षित कर सकती है। आप इसे अगर देखना चाहते हैं तो आप अभी के अभी इसे देख सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo