Cinema ka Jaadugar: IMDb ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, दंगल से लेकर PK तक सबकी सब हैं कमाल की

Cinema ka Jaadugar: IMDb ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, दंगल से लेकर PK तक सबकी सब हैं कमाल की

हम सभी आमिर खान को लेकर जानते हैं कि वह अपने काम को बड़ी ही बारीकी से करना पसंद करते हैं, इसी कारण उन्हें Mr. Perfectionist भी कहा जाता है। अपने 30 सालों के करियर के दौरान आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्म देकर सिनेमा जगत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। आमिर खान की इन उपलब्धियों को ही सेलेब्रैट करने के लिए ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल’ आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल के दौरान आपको फिर से एक बार आमिर खान की एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का मज़ा पड़े पर्दे पर लेने को मिलने वाला है।

आमिर खान के इस फेस्टिवल में अब IMDb भी शामिल हो गया है, इसी कड़ी में IMDb ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें आमिर खान की टॉप 10 फिल्म्स शामिल हैं, जिनको IMDb पर 8 से भी ज्यादा रेटिंग प्राप्त हुई है। IMDb ने सोशल मीडिया पर यह शेयर किया है, इसे आप यहाँ देख सकते हैं।

आमिर खान का शानदार करियर उनकी बेखौफ स्क्रिप्ट पसंद, रिकॉर्ड तोड़ फिल्मों और प्रभावशाली कहानी कहने की प्रतिबद्धता से परिभाषित होता है। कयामत से कयामत तक में रोमांस को नए सिरे से परिभाषित करने से लेकर लगान, तारे ज़मीन पर, 3 इडियट्स और दंगल जैसी फिल्मों के जरिए सीमाओं को पार करने तक, उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है।

यह भी पढ़ें: फिर से ‘बनराकस’ करेगा बवाल, Panchayat Season 4 Release को लेकर ‘सचिव जी’ ने किया बड़ा खुलासा? पंचायत 4 की नई डिटेल्स देख लो

बॉलीवुड के 100, 200 और 300 करोड़ क्लब के अग्रदूत माने जाने वाले आमिर खान का काम यह साबित करता है कि दमदार कहानियां और व्यावसायिक सफलता एक साथ चल सकती हैं।

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फेस्टिवल, 14 से 27 मार्च के बीच जो पूरे देश में पीवीआर आईनॉक्स थिएटर्स में आयोजित किया जा रहा है, प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर उनकी आइकॉनिक परफॉरमेंस दोबारा देखने का अवसर देने वाला है।

कौन कौन सी फिल्में हैं IMDb की लिस्ट में?

IMDb की लिस्ट को देखा जाए तो इस लिस्ट में 3 Idiots आती है, इसे आप इस समय Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है, इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 8.3 है। इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर पर Taare Zameen Par आती है, इसकी IMDb Rating 8.3 है। लिस्ट में अगला नाम Dangal का है। इसकी IMDb Rating 8.3 है।

इसके अलावा लिस्ट में PK को भी जगह दी गई है, इसकी IMDb Rating 8.1 है। Lagaan का भी इसके बाद आती है। इसकी IMDb Rating 8.1 है। इसके अल्वा Rang De Basanti को भी लिस्ट में रखा गया है, इसकी IMDb Rating 8.1 है। Sarfarosh भी इस लिस्ट में आती है, और इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है। लिस्ट में अगला नाम Jo Jeeta Wohi Sikandar भी है, इसकी IMDb Rating 8.1 है।

जैसे जैसे आप लिस्ट में आगे बढ़ते हैं आपको और भी ज्यादा जाने पहचाने नाम नजर आते हैं, जैसे इस लिस्ट में आपो Dil Chahta Hai का नाम भी नजर आने वाला है, इसकी IMDb Rating 8.0 है। इस लिस्ट में Andaz Apna Apna भी आती है, जो IMDb की 8 रेटिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देख डालें ये 5 हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में-सीरीज, 5वीं वाली का तो अलग ही फैनबेस!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo