Best OTT Series: Superhit Web-Series Mirzapur में रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा के बीच फिल्माए गए सीन को लेकर काफी बवाल मचा था. लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बात की थी. इसमें बीना त्रिपाठी का किरदार निभा रही रसिका दुग्गल और बाउजी बने कुलभूषण खरबंदा के बीच इंटीमेट सीन दिखाए गए थे. एक सीन में बहू से वह मालिश करवा रहे होते हैं लेकिन फिर वह अपने आप पर काबू नहीं रख पाते हैं और बीना को अपने करीब बुला लेते हैं.
हालांकि, कई लोगों को बहू और ससुर के बीच फिल्माए गए इस सीन पर काफी आपत्ति भी जताई. हाल ही में कुलभूषण खरबंदा ने खुलासा किया है कि उनको इस सीन को करने के लिए लोगों ने काफी गालियां दी थी. जिसे देखकर उन्हें काफी दुख हुआ था. हालांकि, इस तरह की कई बोल्ड वेब-सीरीज अब भी OTT पर उपलब्ध हैं. इन वेब-सीरीज में बोल्डनेस का तड़का जमकर लगाया गया है.
इस लिस्ट में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Sacred Games का भी नाम आता है. इस सीरीज को लेकर काफी बात हुई. सीरीज की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा रही. लेकिन इस सीरीज में दिखाए गए टॉपलेस इंटीमेट सीन को लेकर काफी हंगामा मचा था. लेकिन फिर भी इसकी दमदार कहानी ने लोगों का इसका चहेता बना दिया. इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे
Dev DD सीरीज को JioCinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसमें बोल्ड और इंटीमेट सीन का जमकर इस्तेमाल किया गया है. यानी हॉट और बोल्ड सीरीज की चर्चा में Dev DD का भी नाम आना लाजमी है. इस सीरीज के अभी तक 2 सीजन्स आ चुके हैं. IMDb पर इसको 6 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इस सीरीज में ओपन माइंडेड लड़की की कहानी दिखाई गई है जो अपने हिसाब से लाइफ को जीना चाहती है.
बोल्ड सीन की बात हो और Virgin Bhasskar का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. इस वजह में इस वेब-सीरीज का भी नाम शामिल है. कॉमेडी वेब सीरीज में हॉट और इंटीमेट सीन का तड़का लगाया गया है. इस सीरीज को यूजर्स के लिए ALTT ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया है.
Four More Shots Please के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज को Prime Video पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस सीरीज में भी काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. इसमें चार सहेलियों की कहानी है जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आती हैं. इसमें एडल्ट सीन के साथ एडल्ट जोक्स भी काफी इस्तेमाल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम