Best of 2024: JioCinema की ये फिल्में देखकर भूल जाएंगे नए जमाने की सभी थ्रिलर, खून-खराबा, जिंदा रहने की भूख और सस्पेंस भरा है कूट कूट कर

Best of 2024: JioCinema की ये फिल्में देखकर भूल जाएंगे नए जमाने की सभी थ्रिलर, खून-खराबा, जिंदा रहने की भूख और सस्पेंस भरा है कूट कूट कर
HIGHLIGHTS

इससे पहले ही 2024 खत्म हो चले, आपको JioCinema पर यह 10 Series जरूर स्ट्रीम कर लेनी चाहिए।

हमने 2024 के लिए Best 10 Series के एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें बेहतरीन कलेक्शन आपको मिल जाने वाला है।

JioCinema पर आप इन सभी 10 बेहतरीन वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं, हालांकि आप 29 रुपये खर्च करके भी इन्हें देख सकते हैं।

आज से लगभग 15 दिन बाद हम नए साल यानि 2025 में कदम रखने वाले हैं। इसे ऐसे भी कह सकते है कि 2024 खत्म होने वाला है। अगर आप 2024 में कुछ फिल्मों या वेब सीरीज को देखना भूल गए हैं तो अभी भी आपके पास कुछ समय बचा है। आप JioCinema पर कुछ सबसे बेहतरीन सीरीज अभी भी देख सकते है। आइए जानते है कि इस समय आप JioCinema पर कौन सी 10 बेहतरीन सीरीज और फिल्में देख सकते हैं, इन्हें आप Best of JioCinema in 2024 भी कह सकते हैं।

Shekhar Home

इस सीरीज में आपको 90 के दशक का लॉनपुर, पश्चिम बंगाल नजर आने वाला है। इस फिल्म की कहानी Kay Kay Manon के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक डिटेक्टिव के तौर पर बहुत से केस सॉल्व करने में लगा होता है। इसके अलावा इस सीरीज में आपको Ranvir Shorey भी नजर आने वाले हैं। आप इस सीरीज को JioCinema पर देख सकते हैं।

The Penguin

अभी हाल ही में The Penguin का लास्ट एपिसोड JioCinema पर प्रिमियर किया गया था। यह भी एक दमदार सीरीज है जिसे आपको अभी के अभी देख लेना चाहिए। JioCinema पर आपको यह फ्री में देखने को मिल जाने वाला है। अगर आप इसे नहीं देख पाते हैं तो आपको 29 रुपये महीने देकर JioCinema Premium का एक्सेस लेना होगा, इसके बाद आप इन सभी सीरीज को हाई-क्वालिटी में देख पाने वाले हैं।

Honeymoon Photographer

इस फिल्म/सीरीज में आपको आशा नेगी लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस सीरीज/फिल्म को अर्जुन श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में आपको मालदीव में एक फोटोग्राफर की कहानी को देखने में आनंद आने वाला है। आप इसे JioCinema पर देख सकते हैं।

Blackout

यह एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसे इस साल की शुरुआत में ही रिलीज किया गया था, इसके बाद अब यह JioCinema पर देखने के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म में Vikrant Massey के साथ साथ Sunil Grover और Mouni Roy नजर आ रहे हैं। आप इसे भी JioCinema पर देख सकते हैं।

Dune: Prophecy

Dune: Prophecy एक Science Fiction Series है, जो HBO के साथ साथ JioCinema पर भी प्रिमियर की जा रही है। आप इस सीरीज के सभी एपिसोड JioCinema पर देख सकते हैं। हालांकि, यहाँ आपको बता देते है कि इस सीरीज के पहले सीजन के सभी एपिसोड 22 दिसम्बर 2024 को JioCinema से हटा लिए जाने वाले हैं।

House of the Dragon 2

इस सीरीज का दूसरा सीजन जून में HBO और JioCinema पर आ चुका है। हालांकि, अब आप इसके तीसरे सीजन को भी देख सकते हैं। इस सीरीज में भी आपको 8 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। इस सीरीज को भी आप JioCinema पर देख सकते हैं।

Ranneeti: Balakot & Beyond

यह कहानी पुलवामा अटैक पर आधारित है, और इसकी रूपरेखा इसमें आपको देखने को मिलती है। फिल्म को संतोष सिंह की ओर से निर्देशित किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में Ashutosh Rana, Ashish Vidyarthi और Jimmy Shergill नजर आ रहे हैं। आप इस फिल्म को Free में JioCinema पर अभी देख सकते हैं।

True Detective: The Night Country

2024 की शुरुआत में इस सीरीज का चौथा सीजन भी रिलीज कर दिया गया था। यह कहानी उन 8 लोगों की है जो एक रिसर्च स्टेशन से कहीं गायब हो जाते हैं, इस सीरीज में आपको गजब का मनोरंजन मिलने वाला है। इस सीरीज को भी आप JioCinema पर आसानी से देख सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप JioCinema Premium का 29 रुपये का Subscription लेकर इसे देख सकते हैं।

Pill

इस सीरीज में आपको Riteish Deshmukh मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पिल एक 8 एपिसोड की सीरीज है, जिसमें कहीं न कहीं OTT Platforms को अपनी परफॉरमेंस के चलते हिला कर रख दिया था। पिल हमारे देश की फार्मसी इंडस्ट्री के सच को कहीं न कहीं दिखा रही है। यह सीरीज भी आपको JioCinema पर आसानी से मिल जाने वाली है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo