Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग

Best Thriller: साल की जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म, हीरो निकलता विलेन, मूवी देख सन्न रह जाता है दिमाग

OTT पर कई तरह की फिल्में आती रहती हैं. कई ऐसी फिल्में होती हैं जो आपको अपनी सीट से उठने नहीं देती है. अगर आपको Horror Thriller फिल्म पसंद है तो आपको आज ऐसी ही एक जबरदस्त हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म की लोकप्रियता ऐसी रही कि OTT पर रिलीज होते ही यह फिल्म छा गई.

इस साल का इसे बेस्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म कहा जाए तो ज्यादा नहीं होगा. 72 साल के सुपरस्टार की इस मूवी ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. अगर तुम्बाड फिल्म पसंद आई थी तो आपको इस मूवी को मिस नहीं करना चाहिए. यह हॉरर थ्रिलर फिल्म आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं.

‘भ्रमयुगम’ का बॉक्स ऑफिस पर भी जलवा

यह मलायम हॉरर थ्रिलर फिल्म का नाम ‘भ्रमयुगम’ है. मलायम फिल्में एक से बढ़कर एक कंटेंट लोगों के सामने ला रहा है. ऐसे में ‘भ्रमयुगम’ भी इनकी टॉप क्लास मूवी है. बॉलीवुड फिल्म को भी यह टक्कर दे रही है. इस साल ‘भ्रमयुगम’ ने जमकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग

आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल की शुरुआत में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 15 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में 72 साल का स्टार ममूटी लीड रोल में हैं. उनके साथ सिद्धार्थ भारतन और अर्जुन अशोक भी इस फिल्म में हैं. पूरी फिल्म केवल 3 किरदारों के आसपास ही घूमती है.

ब्लैक एंड व्हाइट में है फिल्म

फिल्म की एक और खास बात है कि आप इसे केवल ब्लैक एंड व्हाइट में देख पाएंगे. सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में ही उतारा गया था. आप इस फिल्म को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देख सकते हैं. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म को जिसने देखा है उसने तारीफ की है.

फिल्म की कहानी लगातार खुलती है. आखिरी का खुलासा देखकर लोगों का दिमाग घूम जाता है. अगर आपने अभी तकर इस हॉरर फिल्म को नहीं देखा है तो आपको यह जरूर देखनी चाहिए. इस कहानी और एक्टिंग देखकर आप एक बार में ही पूरी फिल्म खत्म कर जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo