Drishyam के Ajay Devgn को भी दे दें मात, ऐसी हैं मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिल से भरी ये फिल्म और वेब सीरीज, फुरसत मिलते ही देख डालें

Updated on 01-Dec-2024

यहां हम आपको 2020 से 2024 तक की कुछ बेहतरीन बॉलीवुड मिस्ट्री फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं यह फिल्म्स और वेब सीरीज सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह इन दोनों ही बिंदुओं का बेजोड़ मिश्रण हैं। यह Film और Web Series रहस्यमय घटनाओं, दिलचस्प ट्विस्ट और चौकाने वाले मोड़ से होकर गुजरती हैं, इसी कारण इन्हें देखने वालों को हर पल रोमांच का एहसास होता है। अगर आप मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर के शौकिन हैं, तो ये फिल्में और वेब सीरीज़ आपके लिए परफेक्ट और बेस्ट हो सकती हैं। हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें आपको बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और रहस्यमयी फिल्म और वेब सीरीज मिलने वाली हैं।

Drishyam Part 1 और Part 2

इस फिल्म का प्लॉट पहले पार्ट पर पूरी तरह से निर्भर है, अगर आपने Drishyam के पहले पार्ट को नहीं देखा है तो आपको दूसरा पार्ट शायद ही समझ आए, लेकिन जब आप इस फिल्म को देखना शुरू करते हैं तो मान लीजिए की आपके टीवी की स्क्रीन से आपको कोई भी हटा नहीं सकता है। यह कहानी विजय सालगांवकर (अजय देवगन) और उसके परिवार की है, इसमें परिवार के अपराध को दिखाया तो गया है लेकिन आप सन्न तब रह जाते हैं जब अपराध से जुड़ी मिस्ट्री की परतें खुलना शुरू होती हैं। फिल्म के अंत में एक भयानक ही ट्विस्ट या जाता है। आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Scam 1992: The Harshad Mehta Story

यह वेब सीरीज़ भारतीय स्टॉक मार्केट घोटाले की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें एक व्यक्ति हर्षद मेहता ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। यह फिल्म धोखाधड़ी और मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे देखकर भी आपकी आँखें खुली की खुली रह जाने वाली हैं।

कहाँ देखें: SonyLIV

Andhadhun

यह फिल्म एक अंधे आयुष्मान खुराना की कहानी है, जो एक अपराध का गवाह बन जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे की ओर बढ़ती है। वैसे वैसे जटिलता और ज्यादा बढ़ती जाती है, इस फिल्म में आपको सस्पेंस, धोखा और ट्विस्ट्स का बेहतरीन मिश्रण मिलने वाला है। इस फिल्म को देखकर भी आपको अपनी आखों पर यकीन नहीं होने वाला है।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Kahaani

इस फिल्म में एक गर्भवती महिला अपने पति की तलाश में कोलकाता आती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, वैसे वैसे मिस्ट्री की परतें भी खुलती जाती हैं। इस फिल्म में धोखाधड़ी, छिपे हुए राज़ और चौंकाने वाली सच्चाइयों से पर्दा उठाया जाता है। फिल्म का अंत एक बड़े ट्विस्ट के साथ होता है, इसी कारण इस फिल्म को देखकर सभी दर्शक हक्के बक्के रह गए थे।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Mumbai Diaries

इस वेब सीरीज़ में मुम्बई के 26/11 हमले की मिस्ट्री और उसके दौरान हुए खौ़फनाक घटनाओं को दिखाया गया है। वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो एक अस्पताल में काम करने वाले लोगों के नजरिए से निर्मित की गई है। इस फिल्म को देखकर भी आप लंबी सांस लेने वाले हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :