OTT Watch Today: पहली फुरसत में देख डालें ये वाली वेब सीरीज, इनके आगे Ashram भी है फेल

Updated on 29-Nov-2024

Netflix का आप बोल्ड कंटेन्ट के एक्सेस को आसानी से देख सकते हैं। यहाँ आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक सब तरह का कंटेन्ट मिल जाने वाला है। हालांकि, अगर आप इस वीकेंड अपने घर पर किसी बोल्ड वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो हम आपको एक से बढ़कर एक मसालेदार बोल्ड सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। हालांकि, आपको एक सलाह यह भी है कि इन Web Series और Films को देखने से पहले अपने कमरे का दरवाजा कुंडी जरूर लगा लें। आइए अब इनके बारे में जानते हैं।

Dark Desire

इस बोल्ड सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था, डार्क डिज़ायर एक मैक्सिकन सीरीज के पहले सीजन के बाद इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है। इस सीरीज में आपको इंटीमेसी कंटेन्ट का अलग ही मसाला मिलने वाला है। अगर आपको इस तरह का कंटेन्ट पसंद है तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating:
6.5

Nobody Wants This

यह एक रोमांटिक नेटफलिक्स सीरीज है, जिसका आनंद आप इस Weekend एक बेहतरीन OTT Series के तौर पर ले सकते हैं। इस फिल्म में भी आपको वह कंटेन्ट मिल जाने वाला है, जिसे आप इस वीकेंड देखने का प्लान बना रहे हैं।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग:
7.9

Tiny Pretty Things

इस सीरीज की कहानी Ya Book Sereis पर आधारित है। इसे आप नेटफलिक्स के एक सबसे Sexy Show के तौर पर भी देख सकते हैं। इस सीरीज में भी आपको वह सब कंटेन्ट मिलने वाला है, जो आपको इस वीकेंड कुछ ज्यादा ही गरम कर देने वाला है। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो यह नेटफलिक्स पर इस समय उपलब्ध है।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग:
5.9

Fifty Shades of Gray

इस सीरीज में भी एक कपल की कहानी को दिखाया गया है, इस सीरीज में इनके बीच क्या क्या होता है, देखने को मिलने वाला है, यह कहानी इस कपल के आसपास ही घूमती रहती है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको यह नेटफलिक्स पर मिल जाने वाली है।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग:
4.2

Fair Play

यह एक ऐसी वेब सीरीज है जो आपको मदहोश कर सकती है। इसके अलावा इस सीरीज की कहानी आपके दिल को छू लेने वाली है। हालांकि, इसमें दिखाए गए सभी सीन आपको हैरान करने के लिए भी काफी हैं। इस सीरीज को देखने के लिए आपको अपने कमरे के दरवाजा कुंडी को बंद करना ही होगा।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग:
6.4

365 Days

यह सीरीज भी एक कपल की कहानी है, इन दोनों के बीच सीरीज के बीच में काफी कुछ होता है और कहानी में काफी उतार चढ़ाव भी आते हैं लेकिन इस सीरीज में दिखाए गए बोल्ड सीन Ashram के बोल्ड सीन से कहीं ज्यादा अधिक बोल्ड और नैचुरल नजर आते हैं। इस सीरीज में आपको लव मेकिंग सीन्स की एक पूरी शृंखला मिलने वाली है।

कहाँ देखें: Netflix
IMDb रेटिंग: 3.3

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :