Action का Double Dose: दिल और दिमाग के परखच्चे उड़ा देंगी ये वाली एक्शन पैक्ड फिल्में! बच्चों के साथ नहीं, दरवाजा कुंडी लगाकर देखें

Updated on 24-Dec-2024

अगर आपको एक्शन पैक्ड फिल्में देखना पसंद है तो जाहिर है कि आपको प्रभास की बाहुबली फिल्म भी बेहद ही पसंद आई होगी, इसके अलावा आपको Rocky Bhai की KGF भी बेहद ही पसंद आई होगी, इसके अलावा आप Mirzapur के तो फैन हैं, ये मैं खासतौर पर जानता हूँ, असल में अगर आप OTT पर कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं तो हो नहीं सकता है कि आपने Mirzapur नहीं देखी होगी। हम आपको आज कुछ ऐसी फिल्में के बारे में बताने वाले हैं जो एक्शन और फाइटिंग की शानदार मिसाल हैं।

बाहुबली में जैसे शिवलिंग को कंधे पर उठा लिया गया था, ऐसे ही KGF में Rocky Bhai ने 100 से भी ज्यादा लोगों को अपनी फाइटिंग के दम पर ढेर कर दिया था। इसके अलावा बिना देखे गर्दन काट देने वाला बाहुबली का वो सीन भी दमदार है। अगर आप इन फिल्मों को फिर से देखना चाहते हैं या पहली दफा देख रहे हैं तो आपको इस बार अपने दरवाजे कुंडी बंद कर लेने चाहिए, ताकि आपको कोई भी डिस्टर्ब न कर पाए। आपको इस वीकिन्ड इन फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए। अगर आप एक्शन पैक्ड फिल्म देखना पसंद करते हैं।

KGF

अगर आपको बाहुबली पसंद है तो आपको फाइटिंग सीन से लबालब भारी रॉकी भी वाली KGF के दोनों ही भागों को देख डालना चाहिए, इस फिल्म में पुलिस स्टेशन पर गोलियां चलाने वाला सीन भी बाहुबली के किसी भी सीन से काम नहीं है। अगर आपने अभी तक KGF को नहीं देखा है तो आपको आज ही इसे देखने का प्लान बना लेना चाहिए।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Salaar

अगर आपको Prabhas की Bahubali के दोनों भाग पसंद आए हैं तो आपको प्रभास की ही Salaar भी बेहद ही पसंद आने वाली है। इस फिल्म में भी शुरू से लेकर आखिर तक एक्शन ही एक्शन और गर्दन काटने वाला सीन इस फिल्म में भी आपको देखने को मिल जाने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फिल्म में आपको बाहुबली और KGF से भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलने वाला है।

कहाँ देखें: Netflix

Baahubali

यह फिल्म प्रभास की एक ऐसी फिल्म है, जिसमें पहली दफा में सबसे सामने एक सवाल खड़ा कर दिया था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसके अलावा इस फिल्म के दूसरे भाग ने भी लोगों के दिलों को जीता है। इस फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी कायम किया है?

कहाँ देखें: Netflix

Magadheera

यह भी एक धमाकेदार फिल्म है, अगर आप एक्शन को पसंद करते हैं तो आपको इस फिल्म में कूट कूट कर भरा एक्शन मिलने वाला है। आपको इस फिल्म को आज ही देखना डालना चाहिए। असल में मायने में यह फिल्म भी बाहुबली जैसे ही एक्शन से लैस है।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Sye Raa Narsimha Reddy

यह साउथ की फिल्म भी बाहुबली कैसे ही एक्शन से भरी है, मेरी सलाह है कि आपको यह फिल्म आज ही देख डालनी चाहिए। इसे आप एक बेहतरीन एक्शन फिल्म भी कह सकते हैं। इस फिल्म में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ चलाए गए फ्रीडम फाइटर को दिखाया गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Padmaavat

हालांकि, इस फिल्म का नाम पहले कुछ और लेकिन बहुत विवाद के बाद इस फिल्म के नाम को बदल दिया गया था। फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य भूमिका हैं। इस फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पर बेस्ड है। इस फिल्म में आप चितोड़ के राजा रत्न सिंह के साथ अफ़गान राजा की लड़ाई को देख सकते हैं। इस फिल्म को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :