अगर देख ली ये वाली 7 थ्रिलर फिल्में तो बंध जाएगी घिग्घी, लाइट बंद करना भी हो जाएगा दुश्वार

Updated on 14-Apr-2025

अगर आप OTT पर कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको SonyLIV पर मिलने वाली सबसे धांसू सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपको कहों न कहों घिग्घी बंध जाने वाली है। इसके अलावा आपका कमरे लाइट बंद करना और यहाँ तक की बाथरूम जाना भी दुश्वार हो जाने वाला है। SonyLIV की इन फिल्मों में आपको साउथ की कई धमाकेदार फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। आइए इनके बारे में बारीकी से एक एक करके जानते हैं।

Pravinkoodu Shappu

एक टॉडी शॉप में हुई रहस्यमयी मौत के बाद, एक लोकल पुलिस अफसर जांच में जुटता है। जैसे-जैसे केस खुलता है, कई अनसुने राज़ सामने आते हैं। अगर आपको डीप इन्वेस्टिगेटिव स्टोरीज़ पसंद हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।

यह भी पढ़ें: पोर्टेबल एसी के मुकाबले बेहद सस्ते मिलते हैं ये 5 पोर्टेबल कूलर, बिना तोड़फोड़/ड्रिलिंग घर में शिमला वाला फ़ील, खरीदने के लिए नोट करें पता

Antakshari

एक पुलिस अफसर को एक अजीब फोन कॉल आता है जिसमें उसे अंताक्षरी खेलने को कहा जाता है। लेकिन यह खेल धीरे-धीरे एक डरावने साइकोलॉजिकल थ्रिलर में बदल जाता है। कहानी में ट्विस्ट्स की कोई कमी नहीं है।

Rekhachithram

40 साल पुराने एक मर्डर केस की दोबारा जांच होती है और अतीत के कई गहरे राज़ सामने आते हैं। यह क्लासिक मिस्ट्री-थ्रिलर आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेगी।

Innale Vare

एक डाउनफॉल का शिकार एक्टर की ज़िंदगी उस वक्त बदल जाती है जब वह एक अजीब घटना का शिकार होता है। यह फिल्म आइडेंटिटी, सस्पेंस और इमोशन्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है।

Thittam Irandu

एक महिला पुलिस अफसर अपनी गायब हुई दोस्त की तलाश में निकलती है और कई चौंकाने वाले सच सामने आते हैं। यह फिल्म इमोशन और सस्पेंस का परफेक्ट मेल है।

Kaanekkaane

यह फिल्म एक पिता के इमोशनल संघर्ष और उसकी बेटी की मौत के बाद के हालातों को दर्शाती है। गिल्ट, लॉस और ट्रूथ की लेयर वाली यह फिल्म दिल को छू जाती है।

Toby

Toby एक इंटेंस क्राइम ड्रामा है, जिसमें हिंसा, दर्द और रिडेम्प्शन की कहानी दिखाई गई है। इसकी स्टोरीलाइन और एक्टिंग दर्शकों को झकझोर देती है।

यह भी पढ़ें: सोने के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, आज का गोल्ड का दाम हिला कर रख देगा दिलों-दिमाग, गोल्ड रेट देखकर उड़ जाएंगे होश

इमेज साभार:

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :