digit zero1 awards

Panchayat से लेकर Mirzapur और Gullak तक ये 10 टॉप वेब सीरीज जरूर होनी चाहिए आपके वॉच लिस्ट में, फुरसत मिलते ही देख डालें

Panchayat से लेकर Mirzapur और Gullak तक ये 10 टॉप वेब सीरीज जरूर होनी चाहिए आपके वॉच लिस्ट में, फुरसत मिलते ही देख डालें

हमने देखा है कि 2024 में लोगों ने सिनेमाघरों के स्थान पर OTT को अपने मनोरंजन का नया अड्डा बना लिया था। अब अगर आप इस अड्डे पर कुछ देखना चाहते हैं तो आपके वॉच लिस्ट में ये टॉप 10 वेब सीरीज जरूर होनी चाहिए। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Bandish Bandits

इस जानी मानी सीरीज का अब दूसरा पार्ट भी आ चुका है। यह एक म्यूज़िकल सागा को दिखाती है। इस सीरीज में आपको दो गुटों के बीच का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज को आपको अपनी वॉच लिस्ट में जरूर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4: जल्द MX Player पर दस्तक दे सकती है Baba Nirala की आश्रम, मसालेदार वीकेंड के लिए OTT पर देखें ये 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर Web Series

Mirzapur

Mirzapur का सीजन 3 आपको एक एक नए ही क्राइम और साजिश को दिखाने वाला है। इसके अलावा अगर आपने मिर्जापुर अभी तक नहीं देखी है तो आप जानते हैं कि आपको क्या करना है। इस सीरीज में आपको ड्रामा से लेकर खून खराबा और बदले की भूख भी देखने को मिलने वाली है।

Kota Factory

इस सीरीज के भी दो अलग अलग सीजन अभी तक आ चुके हैं, इनमें स्टूडेंट्स के जीवन पर ज्यादा जोर दिया गया है। हालांकि, नए सीजन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। आपको इस सीरीज को भी जरूर देखना चाहिए।

Heeramandi

यह एक बेहतरीन ऐतिहासिक कहानी है, जिसे एक बार फिर से जीवंत किया गया है। संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट की जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है। इस सीरीज के गाने आपको कहीं न कहीं मंत्रमुग्द कर देने वाले हैं। आपको अपनी वॉच लिस्ट में इस फिल्म को भी जरूर रखना चाहिए।

Panchayat

सचिव जी और प्रधान जी के बीच की यह कहानी बेहतरीन है जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है। इस सीरीज के भी तीन अलग अलग सीजन आ चुके हैं। आपको इस सीरीज के तीनों सीजन बिना देर किए देख डालने चाहिए, या आप अपनी वॉच लिस्ट में भी इस सीरीज को रख सकते हैं।

Ranneeti: Balakot and Beyond

इस कहानी के नाम को देखकर ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि आप इसमें क्या देखने वाले हैं। इस सीरीज में आपको जिमी शेरगिल और आशुतोष राणा नजर आने वाले हैं। यह कहानी भी आपको झकझोर कर रख देने वाली है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो आपको अभी के अभी इसे देख लेना चाहिए। आप अपनी वॉच लिस्ट में भी इस सीरीज को रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

Shekhar Home

अगर आप एक छोटे से टाउन लॉनपुर की कहानी को देखना चाहते हैं और इसके बाद एक डिटेक्टिव की कहानी को समझना चाहते हैं, इसके द्वारा सुलझाए गए कई केस देखना चाहते हैं तो आप स सीरीज को JioCinema पर देख सकते हैं।

Gullak

यह सीरीज Panchayat की तरह ही आपको इतना हंसा सकती है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। असल में, इसके चौथे सीजन के आने के बाद से यह क्लियर हो जाता है कि यह सीरीज एक दमदार सीरीज है, जो कॉमेडी की एक नई ही मिसाल है। इस सीरीज को भी आप अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं।

Pill

इस कहानी में आपको रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं। इस कहानी में नकली दवाइयों का एक रैकेट चल रहा होता है, जिसकी पड़ताल एक डॉक्टर की ओर से की जाती है, और उस रैकेट को सजा दिलवाने तक कानूनी लड़ाई लड़नी होती है। इस सीरीज को भी आप अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं।

Murder in Mahim

यह कहानी माहिम स्टेशन पर एक हत्या से शुरू होती है, इसके बाद आगे क्या होता है इस सीरीज में आपको काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। अगर आप इस सीरीज को अभी तक नहीं देख पाएँ तो आपको इस सीरीज को भी अपनी वॉच लिस्ट में देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी की Asur आई थी पसंद? तो OTT पर आज ही देख डालें ये 5 मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज, खुल जाएंगे दिमाग के सारे घोड़े, पर क्लाईमैक्स तक नहीं खोल पाओगे सस्पेंस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo