प्रभास की बाहुबली फिल्म में कई ऐसे दमदार सीन हैं, जो दर्शकों को चौंका देने की पूरी क्षमता रखते हैं। चाहे वह शिवलिंग को कंधे पर उठाने वाला दृश्य हो, एक ही तीर से चार-चार दुश्मनों को ढेर करने का कमाल हो, या फिर एक झटके में बिना देखे किसी की गर्दन काट डालने की दहशत भरा सीन हो। इसके अलावा, फिल्म में ऐसे कई और प्रभावशाली पल हैं जो बाहुबली को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाते हैं। लेकिन, अगर आप साउथ फिल्मों में एक्शन और फाइटिंग सीन का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो इन 5 और शानदार फिल्मों को भी जरूर देखना चाहिए। ये फिल्में भी अपने एक्शन, कहानी और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए बहुत खास हैं। अगर आपने बाहुबली को बार-बार देखा है, तो इन फिल्मों को भी एक बार जरूर देखना चाहिए।
अगर आपको बाहुबली पसंद है तो आपको फाइटिंग सीन से लबालब भारी रॉकी भी वाली KGF के दोनों ही भागों को देख डालना चाहिए, इस फिल्म में पुलिस स्टेशन पर गोलियां चलाने वाला सीन भी बाहुबली के किसी भी सीन से काम नहीं है। अगर आपने अभी तक KGF को नहीं देखा है तो आपको आज ही इसे देखने का प्लान बना लेना चाहिए।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
अगर आपको Prabhas की Bahubali के दोनों भाग पसंद आए हैं तो आपको प्रभास की ही Salaar भी बेहद ही पसंद आने वाली है। इस फिल्म में भी शुरू से लेकर आखिर तक एक्शन ही एक्शन और गर्दन काटने वाला सीन इस फिल्म में भी आपको देखने को मिल जाने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फिल्म में आपको बाहुबली और KGF से भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलने वाला है।
कहाँ देखें: Netflix
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey की 12वीं फेल और Sector 36 ने कर दिया था कायल, तो पहली फुरसत में देख डालें ये वाली 5 फिल्में
यह भी एक धमाकेदार फिल्म है, अगर आप एक्शन को पसंद करते हैं तो आपको इस फिल्म में कूट कूट कर भरा एक्शन मिलने वाला है। आपको इस फिल्म को आज ही देखना डालना चाहिए। असल में मायने में यह फिल्म भी बाहुबली जैसे ही एक्शन से लैस है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
यह साउथ की फिल्म भी बाहुबली कैसे ही एक्शन से भरी है, मेरी सलाह है कि आपको यह फिल्म आज ही देख डालनी चाहिए। इसे आप एक बेहतरीन एक्शन फिल्म भी कह सकते हैं। इस फिल्म में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ चलाए गए फ्रीडम फाइटर को दिखाया गया है। इस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
हालांकि, इस फिल्म का नाम पहले कुछ और लेकिन बहुत विवाद के बाद इस फिल्म के नाम को बदल दिया गया था। फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य भूमिका हैं। इस फिल्म मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पर बेस्ड है। इस फिल्म में आप चितोड़ के राजा रत्न सिंह के साथ अफ़गान राजा की लड़ाई को देख सकते हैं। इस फिल्म को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
शाहरुख खान की Asoka भी एक एक्शन से भरी फिल्म है। यह सम्राट अशोक के जीवन पर आधारित है। इसमें भी आपको मारकाट और एक्शन का अलग ही तड़का देखने को मिलने वाला है। हालांकि, यह फिल्म काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन अगर आपको बाहुबली पसंद आई है तो आपको यह फिल्म भी पसंद आने वाली है।
कहाँ देखें: Netflix