Aashram Season 4 OTT Release Date: MX Player पर खुलने वाले हैं आश्रम के दरवाजे, उससे पहले ही देख डालें Bobby Deol की ये वाली धमाका फिल्में

Aashram Season 4 OTT Release Date: MX Player पर खुलने वाले हैं आश्रम के दरवाजे, उससे पहले ही देख डालें Bobby Deol की ये वाली धमाका फिल्में

Bobby Deol ने अपनी वापसी के साथ कई फिल्म की हैं, लेकिन उनकी अदाकारी की सबसे बड़ी मिसाल उनकी MX Player पर आई सीरीज Aashram थी। Aashram के अभी तक तीन अलग अलग सीजन आ चुके हैं। हालांकि अब चौथा सीजन जल्द भी आ सकता है। असल में Aashram Season 4 को पहले 2023 में ही रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कुछ कारणों के चलते ऐसा नहीं किया जा सकता था। अब इंटरनेट पर ऐसी खबरें आ रही है कि Aashram Seaoson 4 को December 2024 में ही रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि यह नए साल 2025 की शुरुआत में रिलीज किया जाए। अभी तक आधिकारिक तौर पर Aashram Season 4 की रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं मिली है।

इंतज़ार करके करते देख देख डालें Bobby Deol (Baba Nirala) की ये वाली 4 ताबड़तोड़ फिल्में

अभी ऐसे कि मैंने आपसे कहा है कि Baba Nirala के Aashram के दरवाजे MX Player पर कब तक खुलने वाले इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में आप Bobby Deol की कुछ अन्य धमाकेदार फिल्में देख सकते हैं, जिन्हें उनकी अदाकारी और अभिनय का बेजोड़ संगम देखने को मिलता है। इस लिस्ट में Animal, Kanguva और अन्य शामिल हैं। आइए जानते है कि आप अन्य कौन सी फिल्में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 Release Date: जल्द खुलेंगे आश्रम 4 के द्वार, MX Player पर लगेगा Baba Nirala का दरबार, ये 10 वेब सीरीज भी भौकाल, अभी बना लें देखने का प्लान

Animal (2023)

यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा और एक्शन से भरपूर कहानी है, जो एक पिता और बेटे के रिश्ते को बारीकी से दर्शाती है। बॉबी देओल फिल्म में एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आते हैं, इस कहानी में बेशक इन्हें Abrar और पर छोटा ही रोल मिला हो लेकिन उन्होंने इस छोटे से रोल में बड़ी वाह-वाही बटोरी है। आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। आप इस वीकेंड इसे देखना का प्लान बना सकते हैं।

कहाँ देखें: Netflix

Kanguva (2024)

यह एक एक्शन-ड्रामा है, जिसमें बॉबी देओल ने एक शक्तिशाली और नकारात्मक किरदार निभाया है। फिल्म में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं, यह एक योद्धा की जिंदगी, उसकी लड़ाई और बलिदान की कहानी है। फिल्म में बॉबी का विलेन का किरदार दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहा है। आपको इस वीकेंड इस फिल्म को भी जरूर देखना चाहिए।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Love Hostel (2022)

इस फिल्म में समाज के खिलाफ खड़े हुए एक कपल की कहानी को दिखाया गया है। बॉबी देओल ने फिल्म में एक क्रूर कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभाया है, जो अपने टारगेट को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। फिल्म सस्पेंस से पूरी तरह से भरी हुई है। आपको इस फिल्म को भी जरूर देखना चाहिए।

कहाँ देखें: ZEE5

Class of ’83 (2020)

एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने एक प्रशिक्षक की भूमिका निभाई है, जो पुलिस कैडेट्स को सिस्टम में सुधार लाने के लिए तैयार करता है। यह फिल्म भी आपको बॉबी देओल का एक अलग ही रूप दिखाने वाली है। इस वीकेंड इस फिल्म को भी आपको Aashram Season 4 के आने से पहले ही देख डालना चाहिए।

कहाँ देखें: Netflix

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo