जितना ‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने भी नहीं हँसाया, उससे भी ज्यादा पेट में दर्द कर देंगी ये 7 वेब सीरीज, वीकेंड पर परिवार के साथ हो जाएँ लोटपोट

Updated on 28-Mar-2025

अगर आप Panchayat Season 4 का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको OTT पर ये वाली वेब सीरीज को भी देख लेना चाहिए। ये वेब सीरीज देखकर आप Panchayat के ‘बनराकस’ को भी भूल जाएंगे। असल में, अगर आप सोच रहे हैं कि आपको पंचायत देखकर बेहद ही ज्यादा हंसी आई है तो आप सही हैं, हम आपको गलत नहीं बता रहे हैं। हालांकि, अगर आप Panchayat के नए सीजन का इंतज़ार करते करते कुछ अन्य वेब सीरीज भी देख सकते हैं। आइए जानते है कि आप Panchayat के ऑल्टरनेटिव्स के तौर पर कौन सी वेबसीरीज आदि को देख सकते हैं।

कहाँ देखें: Netflix

Maamla Legal Hai भी आपको Panchayat जैसा ही फ़ील देने वाली है। इस सीरीज में इंडियन लीगल सिस्टम को बेहद ही हास्य तौर पर दिखाया गया है। इस सीरीज के सभी एपिसोड आपको हंसी का अलग ही तड़का देने वाले हैं। इस कहानी में आपको Ravi Kishan, Nidhi Bisht, naila Grrewal और अन्य कई सितारे नजर आने वाले हैं।

Dupahiya

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

हाल ही में रिलीज़ हुई Dupahiya बिहार के धड़कपुर गांव की एक काल्पनिक कहानी को दिखाती है, जिसे देश का क्राइम फ्री गाँव भी कहा जाता है लेकिन शादी में गिफ्ट के तौर खरीदी गई एक मोटरसाइकिल शादी से सात दिन पहले चोरी हो जाती है, इसके बाद गाँव में जो उठापटक चलती है, उसे इस शो में देखा जा सकता है। यह शो भी आपको पंचायत की फ़ील दे सकता है। इस शो में Gajraj Rao, Shivani Raghuvanshi और अन्य कई लोग नजर आने वाले हैं।

Laakhon Mein Ek

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

यह एंथोलॉजी सीरीज़ दिखाती है कि कैसे सामान्य भारतीय अपने रोज़मर्रा के संघर्षों से बाहर निकलने के लिए लड़ते हैं। यह एक अंडरडॉग शो है जो आपको अच्छा लग सकता है। यह पंचायत जितना मजेदार नहीं है, लेकिन यह इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों के जीवन की एक झलक पेश करने वाला बेहतरीन शो है। इस शो में Biswa Kalyan Rath, Shweta Tripathi, Ritvik Sahore और अन्य कई सितारे प्रमुख भूमिकाओं होने वाले हैं।

Aspirants

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Aspirants को TVF यानि The Viral Fever की ओर से निर्मित किया गया है। इसका मतलब है कि Panchayat और Aspirants को बनाने वाली टीम एक ही है। अब आप समझ सकते हैं कि यह सीरीज काइसी होने वाली है। इस कहानी में आपको UPSC का पेपर देने आए बहुत से लोग नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी यात्रा को भी इस सीरीज में देखा जाने वाला है। इस कहानी में आपको Naveen Kasturia, Namita Dubey के साथ Sunny Hinduja और कई अन्य सितारे नजर आने वाले हैं।

Kota Factory

कहाँ देखें: Netflix

इस वेब सीरीज को भी TVF की ओर से ही निर्मित किया गया है, इसका मतलब है कि पंचायत और इसकी सीरीज की टीम भी एक ही है। इस कहानीमें आपको क्लासरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इस कहानी में आपको IIT-JEE पेपर को लेकर हो रहे स्ट्रगल को देखने का मौका मिलने वाला है। इस कहानी में आपको Mayur More, Ahsaas Channa, Revathi Pillai और अन्य सितारे नजर आने वाले हैं।

Selection Day

कहाँ देखें: Netflix

Selection Day दो भाइयों के बारे में है जो मुंबई में क्रिकेट सुपरस्टार बनने का सपना देख रहे हैं। उनके पिता उनके सबसे बड़े प्रेरक होते हैं, लेकिन शायद थोड़ा ज़्यादा। ये लड़के क्रिकेट, दोस्ती, प्रतिद्वंद्विता, रोमांस और अन्य पहलुओं के बीच संतुलन बनाते हुए अपने सपनों का पीछा करते हैं, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों। इस शो में Karanvir Malhotra, Yash Dholye और अन्य नजर आने वाले हैं।

Yeh Meri Family

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

1998 की गर्मी में सेट यह कहानी एक 12 वर्षीय बच्चे की आँखों से परिवार के सदस्य के प्रति उलझे हुए भावनाओं को दिखती है। परिवार के सदस्य जीवन के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं, इस नोस्टेल्जिक यात्रा के दौरान वे हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। इस शो में Rajesh Kumar, Hetal Gada और अन्य कई सितारे नजर आने वाले हैं।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :