2024 में इन फिल्मों का बजट रहा सबसे हाई, बॉक्स ऑफिस पर मचा दी तबाही, आप घर बैठे OTT पर देख डालें

2024 में इन फिल्मों का बजट रहा सबसे हाई, बॉक्स ऑफिस पर मचा दी तबाही, आप घर बैठे OTT पर देख डालें

साल 2024 बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों के लिए बड़े बजट की फिल्मों का साल रहा है। जहां एक ओर दर्शकों को बेहतरीन कहानियों में ड्रामों का भरपूर मनोरंजन मिला, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं ने अपनी क्रिएटिविटी और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया। ये फिल्में न केवल बड़े बजट पर बनीं, बल्कि अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित करके उससे कई गुना ज्यादा फायदा भी कमाया। इस आर्टिकल में हम 2024 में रिलीज़ हुई कुछ ऐसी ही प्रमुख बड़े बजट की फिल्मों पर नज़र डालेंगे और उनकी खासियतों के बारे में जानेंगे। इन फिल्मों को आप Netflix, Prime Video आदि जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।

Pushpa 2: The Rule

कहाँ देखें: Netflix
OTT रिलीज डेट: 30 जनवरी, 2025

फिल्म में पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जो पहले एक साधारण मजदूर था, लेकिन बाद में उसने चंदन की तस्करी शुरू कर दी और धीरे-धीरे बहुत बड़ा कारोबार बना लिया। लेकिन पुलिस अधिकारी शेखावत उसके खिलाफ हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं। पुष्पा राज अपने कारोबार को बनाए रखने के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है। इस फिल्म का बजट लगभग 400-500 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर यह इससे दोगुने से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

The Greatest of All Time

कहाँ देखें: Netflix
OTT रिलीज डेट: 3 अक्टूबर, 2024

एक कुशल जासूस कई सालों तक सफलतापूर्वक काम करने के बाद रिटायर हो जाता है और एक शांत, साधारण जीवन चुन लेता है। लेकिन जब उसके पिछले किसी मिशन के कारण उसे परेशानी होने लगती है, तो वह एक बड़ी समस्या को रोकने के लिए अपनी टीम के साथ फिर से जुड़ जाता है। यह फिल्म 400 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी। इसे तमिल, तेलुगु, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ में देखा जा सकता है।

Singham Again

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
OTT रिलीज डेट: 13 दिसंबर, 2024

यह फिल्म सिंघम के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी टीम के साथ अपनी पत्नी को बचाने के मिशन पर है। उसे अपनी को एक विलेन से बचाना है जिसका उसे सामना करना होगा। इस फिल्म का बजट लगभग 350-375 करोड़ रुपए के बीच रहा। यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है जिसमें अजय देवगन के अलावा आपको अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और कई अन्य सितारे भी देखने को मिलेंगे।

Deadpool & Wolverine

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
OTT रिलीज डेट: 12 नवंबर, 2024

निश्चिंत जीवन जी रहे डेडपूल की शांति तब भंग हो जाती है जब Time Variance Authority उसे मल्टीवर्स को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए भर्ती करता है। वह जल्द ही अपने दोस्त वॉल्वरिन के साथ मिलकर मिशन को पूरा करने और अपनी दुनिया को अस्तित्व के खतरे से बचाने के लिए एकजुट हो जाता है। Deadpool & Wolverine के लिए प्रोडक्शन बजट 200 मिलियन डॉलर का था और यह अब तक की 23वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कमाने वाली फिल्म बन गई।

Moana 2

कहाँ देखें: Disney+
OTT रिलीज डेट: TBA

मोआना को अपने पूर्वजों से एक नाउम्मीद बुलावा मिलता है, जिसके बाद वह ओशिनिया के दूर दराज समुद्रों की यात्रा पर निकलती है। इस यात्रा के दौरान उसे रोमांच के साथ-साथ कई मुश्किलों का भी सामना करना होगा। इस फिल्म का बजट लगभग 150 मिलियन डॉलर था, जो कि पहली मोआना फिल्म के बजट के बराबर था।

Inside Out 2

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
OTT रिलीज डेट: 25 सितंबर, 2024

Inside Out 2 एक अमेरिकन एनिमेटेड फिल्म है जिसमें खुशी, उदासी, गुस्सा, डर और नफरत, ये सभी मिलकर एक सफल काम कर रहे होते हैं। लेकिन जब चिंता आती है, तो उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें कैसा महसूस करना चाहिए। अब बात करें बजट की, तो इस फिल्म का बजट भी करीबन 200 मिलियन डॉलर रहा।

Dune: Part 2

कहाँ देखें: JioCinema
OTT रिलीज डेट: 1 अगस्त, 2024

Paul Atreides नाम का युवा Chani और Fremen के साथ मिलकर अपने परिवार को नष्ट करने वाले साजिशकर्ताओं से बदला लेना चाहता है। अपने जीवन के प्यार और ब्रह्मांड के भाग्य के बीच चुनाव का सामना करते हुए उसे एक भयानक भविष्य को रोकना होगा जिसे केवल वही देख सकता है। अपने रिलीज के 13 दिनों के अंदर इस फिल्म ने दुनियाभर में अपने 190 मिलियन डॉलर के बजट से ऊपर की कमाई कर ली थी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo