Aashram 4 OTT Release Date: बाबा निराला के आने से पहले देख डालें सामाजिक बुराइयों को बेनकाब करने वाली ये 5 धमाका वेब सीरीज़, दिमाग कर देंगी सन्न

Updated on 29-Dec-2024

“Aashram” वेब सीरीज ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक तूफान ला दिया था। बाबा निराला की काली करतूतों ने दर्शकों को सुन्न कर दिया था। इस सीरीज के तीन सीज़न तो पहले ही देखने के लिए उपलब्ध हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। अब, हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी की “Ashram Season 4” भी बहुत जल्द MX Player पर रिलीज होने वाला है, हालांकि, अब तक रिलीज डेट का पता नहीं चला है।

अब जब “आश्रम 4” के आने की घोषणा हो चुकी है, तो मनोरंजन के शौकीन इसे देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए आपको बता दें कि इस सीरीज़ की तरह ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य वेब सीरीज़ वेब सीरीज मौजूद हैं जिन्होंने धार्मिक, राजनीतिक ढोंग या सामाजिक बुराइयों को बेनकाब किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही चुनिंदा वेब सीरीज़ के बारे में बात करेंगे जो “आश्रम” की तरह ही सामाजिक सच्चाइयों को दर्शकों के सामने लाती हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!

Aashram (सीज़न 1, 2 और 3)

कहाँ देखें: MX Player

MX Player की वेब सीरीज आश्रम बाबा निराला (बॉबी देओल) नाम के एक काल्पनिक साधु और काल्पनिक शहर काशीपुर में उसके आश्रम के बारे में है, जो अपने फायदे के लिए अपने फॉलोअर्स को धोखा देता है। यह सीरीज अभिनेता और स्क्रिप्ट राइटर कुलदीप रुहिल के रिसर्च पर आधारित है, जिन्होंने 2018 में उत्तर भारत में कई आश्रमों और डेरों का दौरा किया था। इस वेब सीरीज के दूसरे और तीसरे सीज़न में और भी काली सच्चाईयों को सामने लाया गया है।

Kathmandu Connection

कहाँ देखें: SonyLIV

“काठमांडू कनेक्शन” एक 2021 का हिंदी टीवी शो है जिसमें अपराध और रहस्य छिपे हुए हैं। इसमें तीन अलग-अलग जांच-पड़ताल की कहानियां हैं जो नेपाल के काठमांडू शहर से जुड़ी हुई हैं। यह कहानी 1993 में मुंबई में हुए बड़े विस्फोट और दो बड़े गैंगस्टर, दाऊद और छोटा राजन के बीच की लड़ाई के समय की है। इन तीनों जांचों की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है।

Abhay

कहाँ देखें: ZEE5

सच्ची घटनाओं से प्रेरित, यह क्राइम थ्रिलर सीरीज अभय प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक तेजतर्रार जाँच अधिकारी है। वह किसी मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस सीरीज के अंदर अभय निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए अपराध की अंधेरी और भयानक दुनिया में निकल पड़ता है, जबकि वह अपनी निजी समस्याओं से भी जूझ रहा होता है।

Kaalkoot

कहाँ देखें: JioCinema

“कालकूट” एक हिंदी ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी एसिड अटैक के मामले की जांच करता है। साथ ही, वह अपने काम और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाने की भी कोशिश करता है। इस सीरीज में महिलाओं के खिलाफ अपराध और जेंडर बायस जैसे अन्य सामाजिक मुद्दों को भी उठाया गया है।

Pill

कहाँ देखें: JioCinema

“Pill” इसी साल रिलीज हुई मेडिकल क्राइम फिक्शन सीरीज है जो भारत के दवा उद्योग में हो रहे भ्रष्टाचार की पड़ताल करती है। इसमें डॉ. प्रकाश चौहान और तीन सूचना देने वाले लोग मिलकर डॉक्टरों, बिचौलियों और दवा कंपनियों के बीच के भ्रष्टाचार के एक जाल का पर्दाफाश करते हैं, जो जनता को जानलेवा दवाइयाँ बेचने के लिए जिम्मेदार हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :