एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज़ हैं ये साउथ की थ्रिलर फिल्में, भूल जाएंगे हॉलीवुड का एक्शन/ड्रामा, पहली ही फुरसत में बना लें देखने का प्लान

एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज़ हैं ये साउथ की थ्रिलर फिल्में, भूल जाएंगे हॉलीवुड का एक्शन/ड्रामा, पहली ही फुरसत में बना लें देखने का प्लान

OTT प्लेटफार्म्स ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया आयाम खोला है, जिनमें वेब सीरीज और बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्में भी शामिल हैं। जहां एक ओर हॉलीवुड थ्रिलर लंबे समय से दर्शकों को रोमांचित करते आ रहे हैं, वहीं साउथ थ्रिलर अब अपनी अनोखी कहानी, तेज रफ्तार, प्रतिभाशाली किरदार और नाउम्मीद मोड़ों से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Prime Video, ZEE5 और अन्य पर उपलब्ध इन फिल्मों ने साबित किया है कि भारतीय सिनेमा में भी वर्ल्ड क्लास थ्रिलर कॉन्टेन्ट बनाने की काबिलियत है। आइए ऐसी ही 5 धमाकेदार साउथ थ्रिलर फिल्मों पर एक नजर डालें।

Dhuruvangal Pathinaaru

कहाँ देखें: Prime Video / Zee5 / Hotstar

तीन कॉलेज के दोस्तों ने अपनी कार से किसी को टक्कर मार दी और उस समय अपराध बचकर निकलने में सफल रहे। उस दुर्घटना में अपाहिज हुए पुलिस वाले को पांच साल बाद उस दुखद रात का फिर से सामना करना पड़ता है, जब दुर्घटना में दो हत्याएं हुई थीं और एक व्यक्ति गायब हो गया था।

Thani Oruvan

कहाँ देखें: Prime Video

एक अमीर और ताकतवर वैज्ञानिक पैसों के लिए कई तरह की मेडिकल हेरफेर करता है। ऐसे में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी उसे बेनकाब करने और उसे न्याय के कटघरे में लाने के लिए निकल पड़ता है।

Aaranya Kaandam

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar

सिंघम पेरुमल अब बूढ़ा हो गया और किसी काम का नहीं रहा, लेकिन वो अब भी एक बहुत बड़ा अपराधी है। जब वो अपने दुश्मन गजेंद्रन को एक बहुत अच्छा प्लान बनाकर हराने की कोशिश करता है, तो कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो दिखाती हैं कि इस दुनिया में हर कोई सिर्फ अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाता है।

Super Deluxe

कहाँ देखें: Netflix

एक बेवफा पत्नी, एक गुस्सैल लड़का और एक ट्रांसजेंडर महिला को एक विरोधी शहर में एक ही दिन में अपने-अपने दुखों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में आप विजय सेतुपती का एक अलग ही रूप देखने वाले हैं जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली हुई है और यह ज्यादातर लोगों द्वारा पसंद की गई है।

Visaranai

कहाँ देखें: Prime Video / Netflix

कुछ लोगों को एक ऐसे अपराध के लिए दोषी मानने के लिए टॉर्चर किया जाता है, जो उन्होंने नहीं किया था। जब उनके गृहनगर का एक पुलिसकर्मी उन्हें मुक्त कराने में मदद करने के लिए कहता है, तो वो बदले में उसका एक उपकार करने के लिए सहमत हो जाते हैं। लेकिन वो इस बात से अनजान होते हैं कि वो खुद को किस मुसीबत में डाल रहे हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo