OTT पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज, Panchayat, की 3 अप्रैल को पांचवी सालगिरह थी और इस खास मौके पर मेकर्स ने इसके बेहद इंतज़ार किए जाने वाले चौथे सीजन की आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी। इसके बाद से ही फैंस के अंदर उत्साह की एक नई लहर आ गई है। यूट्यूब पर रिलीज हुए टीज़र के मुताबिक, प्राइम वीडियो सीरीज Panchayat Season 4 इसी साल 2 जुलाई को रिलीज होने के लिए पुरी तरह से तैयार है।
जब तक फैंस पंचायत सीजन 4 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तब तक के लिए ये रहे 5 धमाकेदार शोज़ जो इसके आने तक आपका मनोरंजन जारी रखेंगे।
कहां देखें: SonyLIV
यह शो एक मिडल-क्लास भारतीय परिवार के जीवन के इर्द-गिर्द घूंट है। गुल्लक भावनाओं, हास्य और रोजमर्रा के रिलेटेबल पलों से भरपूर है। गुल्लक के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं जिन्हें आप सोनीलिव पर देख सकते हैं। इसमें आप वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, गीतांजलि कुलकर्णी और जमील खान को मुख्य भूमिकाओं में देखेंगे।
कहां देखें: Amazon MiniTV
यह सीरीज 90 के जमाने के एक स्कूल जाने वाले यंग लड़के के जीवन, दोस्ती और परिवार के बारे में है। इस शो का हर सीजन एक नई लेकिन उतनी ही आकर्षक कहानी लेकर आता है। इस सीरीज के तीन सीजन ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध है। इसमें प्रसाद रेड्डी, राजेश कुमार, जूही परमार, हेटल गड़ा और वीना मेहता शामिल हैं।
कहां देखें: Netflix
यह एक ब्लैक-एंड-व्हाइट ड्रामा है जो कोटा में पढ़ने वाले एक IIT छात्र के जीवन की एक वास्तविक लगने वाली झलक दिखाता है। कोटा फैक्ट्री में एक दमदार कहानी है, जिसके कारण यह एक मस्ट-वॉच है। यह सीरीज भी तीन सीज़नों में मौजूद है। इसमें जितेंद्र कुमार, एहसास चन्ना, मयूर मोरे और अन्य हैं।
कहां देखें: Prime Video
एसपिरेंट्स एक दिलचस्प सीरीज है जो ओल्ड राजिंदर नगर, दिल्ली के एक UPSC छात्र के संघर्षों और महत्वाकांक्षा को दिखाती है। इस सीरीज के अब तक केवल दो ही सीजन आए हैं। इसमें नवीन कस्तूरीया, नमिता दुबे और अन्य जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
कहां देखें: Prime Video
यह मिडल-क्लास परिवार के बारे में एक हल्का-फुल्का ड्रामा है जो अपने सपनों का घर बनाने की कोशिश करते हैं। होम शांति जोड़े जा सकने संघर्षों और भावनाओं से भरी एक अच्छी देखने लायक सीरीज है। इसमें मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, पूजन छाबरा और चकोरी द्विवेदी हैं।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 का डिजाइन ऑफ़िशियली हुआ टीज़, लॉन्च से पहले आप भी जान लें कैसा होगा नया धुरंधर