टेंशन भरी जिंदगी से थोड़ा हटकर कुछ अच्छा और मजेदार देखना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं! इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स और अन्य पर कौन-कौन सी कॉमेडी वेब सीरीज मौजूद हैं जिन्हें आप टेंशन दूर करने और कुछ अच्छा समय बिताने के लिए देख सकते हैं। अगर आप हंसना चाहते हैं, थोड़ा हल्का महसूस करना चाहते हैं, या बस कुछ मनोरंजन चाहते हैं, तो ये वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आने वाली हैं। इन्हें देखकर आप खूब लोट-पोट होकर हंसी के ठहाके लगाने वाले हैं! हमने अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कुछ धमाकेदार कॉमेडी सीरीज की एक लिस्ट तैयार की है, ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से चुन सकें, या फिर आप समय निकालकर या वीकेंड पर आराम से एक-एक करके इन सबको भी देख सकते हैं। तो तैयार हो जाइए हंसने और भरपूर मनोरंजन के लिए!
‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव, फुलेरा, की पंचायत समिति की बैठकों पर केंद्रित है। इसमें पंचायत के सदस्य, सरपंच, सचिव, और गाँव के अन्य लोगों की रूटीन और उनके आपसी रिश्ते दिखाए गए हैं। सीरीज में हंसी, व्यंग्य, और सामाजिक मुद्दों को एक मज़ेदार तरीके से पेश किया गया है। पंचायत में ग्रामीण भारत की सादगी, समस्याएँ, और कॉमेडी को खूबसूरती से दर्शाया गया है। अब तक इस सीरीज के कुल तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही काफी मज़ेदार और एक से बढ़कर एक हैं, इसलिए यह सीरीज तो आपको जरूर देखनी ही चाहिए।
‘हॉस्टेल डेज़’ एक कॉलेज हॉस्टेल में रहने वाले चार दोस्तों की मज़ेदार और दिलचस्प कहानी है। ये दोस्त एक साथ रहते हुए कई मज़ाकिया और यादगार पल बिताते हैं। ये दोस्त हॉस्टेल की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, दोस्ती, प्यार, और कॉलेज की पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हुए एक-दूसरे का साथ देते हैं और हर मुश्किल का सामना करते हैं।
‘लाइफ हिल गई’ में दिव्येंदु शर्मा और कुशा कपिला दो भाई-बहन हैं जिन्हें उनके दादा उत्तराखंड में अपने पुश्तैनी होटल को संभालने की चुनौती देते हैं। भाई-बहन में से जो भी होटल को सबसे अच्छा चला पाएगा, उसे संपत्ति मिलेगी। इस मजेदार कॉमेडी में दोनों भाई-बहन होटल को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ होड़ लगाते हैं और कई मजेदार परिस्थितियों से गुजरते हैं।
‘द आम आदमी फैमिली’ एक लोकप्रिय भारतीय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है जो शर्मा परिवार के रोजमर्रा जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक विशिष्ट मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार है। हंसी से भरी मज़ाकिया घटनाओं से लेकर दिल को छू जाने वाले पारिवारिक पलों तक, यह शो रोजमर्रा की जिंदगी के सार को कैप्चर करता है।
‘UP65’ एक मस्ती भरी कॉमेडी फिल्म है जो वाराणसी के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की ज़िंदगी पर आधारित है। यह छह दोस्तों की कहानी है, जिनमें से हर एक की अपनी अलग-अलग पर्सनैलिटी है। ये दोस्त प्यार, हंसी-मज़ाक और कॉलेज की उलझनों से गुज़रते हुए अपनी ज़िंदगी का सफर तय करते हैं। ये छात्र अपने रिज्यूम को बेहतर बनाने के लिए इंटर्नशिप में कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें साधारण इंटर्न के रूप में जीवन जीना मुश्किल लगने लगता है।