आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको हर तरह का कॉन्टेन्ट देखने को मिल जाता है, जिसमें कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज भी शामिल हैं। ये सीरीज हमें हंसाती हैं, सोचने पर मजबूर करती हैं, और कभी-कभी तो आंसू भी ला देती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन कॉमेडी सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, JioCinema और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में आपको Panchayat, Home Shanti आदि जैसी वेब सीरीज देखने को मिलेंगी।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
‘पंचायत’ एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव, फुलेरा, की पंचायत समिति की बैठकों पर केंद्रित है। इसमें पंचायत के सदस्य, सरपंच, सचिव, और गाँव के अन्य लोगों के रोजमर्रा के जीवन और उनके आपसी रिश्तों को दिखाया गया है। सीरीज में हंसी, व्यंग्य, और सामाजिक मुद्दों को एक मज़ेदार तरीके से पेश किया गया है। पंचायत सीरीज में ग्रामीण भारत की सादगी, समस्याएँ, और कॉमेडी को खूबसूरती से दिखाया गया है। अब तक इस सीरीज के कुल तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही काफी मज़ेदार और एक से बढ़कर एक हैं, इसलिए यह सीरीज तो आपको पहली फुरसत में देखनी चाहिए।
कहाँ देखें: Zee5
TVF Pitchers एक मज़ेदार वेब सीरीज है जिसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। ये चारों अपनी नौकरी छोड़कर अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करते हैं, लेकिन इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पैसा जुटाना, टीम बनाना, मार्केट में अपनी जगह बनाना और कई और मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। लेकिन ये चार दोस्त हार नहीं मानते और अपनी मेहनत और लगन से सफलता की राह पर चलते हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
“हैप्पी फैमिली, कंडीशंस अप्लाई” एक कॉमेडी वेब सीरीज है जो ढोलकिया परिवार की कहानी पर आधारित है। इस परिवार में चार पीढ़ियां एक साथ रहती हैं और उनके बीच कई मज़ेदार और हंसी मज़ाक भरी स्थितियां बनती रहती हैं। सीरीज में परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों, उनके झगड़ों, मज़ाक और प्यार को दिखाया गया है। यह सीरीज आपको हंसाने के साथ-साथ परिवार के महत्व और प्यार की याद भी दिलाएगी।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
“होम शांति” एक मिडल क्लास जोशी परिवार की कहानी है जो देहरादून में अपना सपनों का घर बनाने का सपना देखते हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे इस परिवार को अपने सपने को पूरा करने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसके बीच वे कई सारे हंसी-मज़ाक के पलों से गुजरते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। क्या जोशी परिवार अपने सपनों का घर बना पाएगा?
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
“हाफ पैंट्स फुल पैंट्स” एक ऐसी सीरीज है जो हमें उन दिनों में वापस ले जाती है जब बिना इंटरनेट और फोन के जिंदगी बहुत ही सिम्पल हुआ करती थी। यह सीरीज आनंद सुस्पी की आत्मकथा पर आधारित है। कहानी आनंद नाम के एक छोटे लड़के के बारे में है, जिसके सपने हर दिन बदलते रहते हैं। उसके परिवार वाले उसकी हरकतों से परेशान हो जाते हैं, ऐसे में एक दिन आनंद घर छोड़कर भाग जाता है। अब आगे उसके साथ क्या-क्या होता है यह देखने लायक है।