साज़िश, बदला, जिंदा रहने की लड़ाई; भूल जाएंगे Mirzapur के कालीन भैया का खौफ, दिमाग घुमा देंगी ये वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

साज़िश, बदला, जिंदा रहने की लड़ाई; भूल जाएंगे Mirzapur के कालीन भैया का खौफ, दिमाग घुमा देंगी ये वाली  क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन क्राइम थ्रिलर जॉनर ने पिछले कुछ सालों में एक अलग ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। ‘Mirzapur’ जैसी वेब सीरी ने इस जॉनर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जिसमें राजनीति, अपराध और परिवार की समस्याओं का एक खतरनाक मिश्रण है। इन शोज़ ने दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में खींचा है जहां सत्ता, बदला और जिंदा रहने की लड़ाई सबसे ऊपर है। इस आर्टिकल में हम Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 और अन्य जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को एक्सप्लोर करेंगे जो ‘मिर्जापुर’ जितनी ही रोमांचक, गहन और मनोरंजक हैं। इन शोज में आपको साजिशें, गैंगवॉर, परिवार के झगड़े और नैतिक दुविधाओं से भरी दमदार कहानियाँ मिलेंगी, जो आपको बांधे रखेंगी। तो तैयार हो जाइए एक ऐसे सफर के लिए जहां हर मोड़ पर रोमांच और रहस्य छिपे हुए हैं।

She

कहाँ देखें: Netflix

“She” 2020 की एक नेटफ्लिक्स क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज है, जो भूमिका परदेशी के बारे में है। भूमिका भारतीय पुलिस फोर्स में एक गरीब कॉन्स्टेबल है जो एक ड्रग लॉर्ड के गिरोह में घुसपैठ करने के लिए एक वेश्या के रूप में अंडरकवर जाती है।

Gyaarah Gyaarah

कहाँ देखें: ZEE5

“ग्यारह ग्यारह” एक जासूसी थ्रिलर सीरीज़ है जो तीन दशकों में तीन पुलिस अधिकारियों का अनुसरण करती है, जिनमें वो पुराने अपराधों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। इन तीनों दशकों की कहानियाँ एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं जो रहस्यवाद, विज्ञान और रहस्य से संबंधित है।

Dharavi Bank

कहाँ देखें: MX Player

“धारावी बैंक” 2022 की एक हिंदी वेब सीरीज़ है, जिसमें अपराध, रोमांच और ड्रामा है। यह मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक गैंगस्टर की कहानी है। यह वेब सीरीज कुछ ऐसी है कि जिसे देखते समय आप बिल्कुल भी स्क्रीन से अपनी नजर नहीं हटा सकेंगे।

Inspector Avinash

कहाँ देखें: JioCinema

यह सीरीज सच्ची घटनाओं और यूपी के सुपर-कॉप अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित है। यह मिश्रा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे राज्य में हो रहे अपराधों को रोकने का काम सौंपा जाता है। अब वह इन अपराधों से कैसे निपटेगा, यह देखने लायक है।

Guns & Gulaabs

कहाँ देखें: Guns & Gulaabs

एक छोटे से शहर में एक गाड़ी ठीक करने वाला अपने पिता के कारण परेशान रहता है, जो एक बदमाश थे। वो लड़का अपनी जिंदगी का प्यार पाना चाहता है। दूसरी ओर एक ईमानदार पुलिस वाला गलती से सब कुछ गड़बड़ कर देता है, वहीं एक तीसरा लड़का जिसके परिवार का कारोबार गैर-कानूनी है, उसे समझ नहीं आता कि उसे क्या करना चाहिए। यह सीरीज इन्हीं तीनों के जीवन की कहानी पर आधारित है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo