क्या आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखने का शौक रखते हैं? क्या आप एक ऐसी फिल्म की तलाश कर रहे हैं जो आपको अपनी सीट से बांधे रखे और पूरे समय आपके दिमाग को दौड़ाती रहे? तो फिर आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का खजाना हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारी फिल्में मिल जाएंगी जो आपको डराएंगी, हैरान करेंगी और सोचने पर मजबूर कर देंगी। इनमें से एक फिल्म है ‘Ratsasan’ जो एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। अगर आपके यह फिल्म देखी है तो आप जानते ही होंगे कि इसमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न हैं जो आपको पूरे समय स्क्रीन से चिपकाए रखते हैं।
‘रत्सासन’ के अलावा भी कई दूसरी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में हैं जो Netflix, Prime Video, Zee5 और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। तो अगर आप भी उन्हें देखने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या देखें, तो हम आपके लिए ऐसी ही कुछ खतरनाक फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।
कहाँ देखें: Prime Video
यह एक महत्वाकांक्षी पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक सीरियल किलर का पीछा करता है। यह सीरियल किलर स्कूल की बच्चियों का शिकार कर रहा है। सीरियल किलर की हत्याओं और पुलिस वाले की जांच के बीच एक रोमांचक संघर्ष शुरू हो जाता है।
कहाँ देखें: ZEE5
एक दिमाग से बीमार माँ अपने बच्चों को अपराध की दुनिया में खींचती है। वे बच्चों का अपहरण करते हैं, उन्हें भिखारियों के रूप में इस्तेमाल करते हैं और फिर उन्हें मार देते हैं। हालांकि, अंत में कुछ और ही सोच से परे सामने आता है। इस तरह यह साइको थ्रिलर के साथ-साथ एक सस्पेंस से भरी फिल्म भी है। ‘पोशम पा’ इस डरावनी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है।
कहाँ देखें: Prime Video
एक स्ट्रगलिंग एक्टर की बेटी का अपहरण हो जाता है। इस घटना के बाद उसके जीवन में तबाही मच जाती है। किडनैपर से बातचीत करते हुए उसे पता चलता है कि उसके आसपास के लोग ही उसके साथ यह घटिया खेल रहे हैं।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
फ्रेडी एक साधारण दांतों का डॉक्टर है जो अपने प्यार को पाने के लिए हत्यारा बन जाता है। वह अपने शिकार को धीरे-धीरे फंसाता है और उन्हें मौत के करीब लाता है। इस फिल्म का अंत कुछ ऐसा है जो आपको डर से सहमा देगा।
कहाँ देखें: Zee5
बरोट परिवार की खुशहाल जिंदगी तब बदल जाती है जब उनकी बेटी की अचानक हत्या हो जाती है। इसके बाद एक के बाद एक हत्याएं होती हैं, जिससे परिवार के रिश्ते तनावपूर्ण हो जाते हैं। अंत में परिवार के ही एक सदस्य पर शक जाता है। आखिर वह कौन हो सकता है?
अगर आप इनमें से किसी फिल्म को देखने वाले हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इन्हें बच्चों को अकेले बिल्कुल न देखने दें क्योंकि इससे उन पर गलत असर पड़ सकता है या फिर वो डर से सहम भी सकते हैं। इन फिल्मों को देखने के दौरान सब आसपास रहने चाहियें क्योंकि इससे आपकी हिम्मत भी बनी रहेगी और एक साथ फिल्में देखने में मज़ा भी आएगा।