Dupahiya series
हम मार्च के अंत में आ पहुंचे हैं, इस समय बच्चों के एग्जाम आदि भी खत्म हो जाते हैं, ऐसे में आप ऐसा जरूर चाह रहे होंगे कि अपने बच्चों के साथ घर पर ही रहा जाए, उनके साथ समय बिताया जाए। आप बच्चों के साथ इस समय के दौरान मॉल आदि जा सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिनेमाघर आदि जाकर अपने बच्चों के साथ कोई फिल्म भी देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप सिनेमाघर आदि नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने घर पर रहकर ही अपने बच्चों के साथ OTT पर कुछ सबसे हंसा देने वाली वेब सीरीज देख सकते हैं। ये वेब सीरीज पूरे पूरे परिवार को हंसा हंसा कर लोटपोट करने का दमखम रखती हैं। अगर आप इन वेब सीरीज आदि को वीकेंड पर देखते हैं तो आपका मज़ा दोगुना हो जाने वाला है। आइए अब ज्यादा देर न करते हुए आपको बताते है कि आखिर आप किन वेब सीरीज आदि को देख सकते हैं, और अपने बच्चों के साथ हंस हंस कर लोटपोट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एकदम से गिरा Samsung के पहले से सस्ते फोन का दाम, अब मिलेगा सबसे सस्ता, खरीदने के लिए यहाँ लगा लें लाइन
इस वेब सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं। आप इस शो को SonyLIV पर देख सकते हैं। इस शो में आपको एक मिडल क्लास फेमिली की दास्तां सुनने को मिलने वाली है, कहीं कहीं आप अपने परिवार के साथ भी मिश्रा परिवार को जोड़ पाएंगे। इस वेब सीरीज को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इसे देखकर आपको हंसी का दोगुना तगड़ा मिलने वाला है। इस सीरीज को अपने परिवार के साथ आपको इस वीकेंड जरूर देखना चाहिए।
Panchayat Web Series की तर्ज पर यह नई वेब सीरीज इस समय सभी को बड़े पैमाने पर हंसा रही है। इस वेब सीरीज का अभी एक ही सीजन आया है, हालांकि, आने वाले समय में इसके बहुत से सीजन आने की संभावना है। पहले सीजन में हमने देखा है कि कैसे एक दुपहिया के लिए शादी तक टूट जाती है। इस वेब सीरीज में हंसी और ईमोशन का अलग ही तड़का आपको देखने को मिलने वाला है। दुपहिया को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Panchayat के बारे में आप जानते है कि इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा सीजन जल्द ही आने की संभावना है। मैं एक वीडियो यूट्यूब पर देख रहा था, वहाँ से जानकारी मिली है कि Panchayat Season 4 जल्द ही रिलीज हो सकता है। हालांकि, पंचायत सीजन 5 की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, यह जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है। पंचायत में आपको ‘बनराकस’ तो याद होगा इसके अलावा भी Panchayat के सभी सीजन में नजर आए सभी कैरेक्टर आपको हंसा हंसा पर लोटपोट कर सकते हैं। पंचायत को आप Amazon India पर देख सकते हैं।
यह कहानी भी एक बेहतरीन और हंसाकर लोटपोट कर देने वाली कहानी है। इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस सीरीज में आपको एक बेरोजगार लड़का मिलने वाला है जो अपने रिश्ते एक MLA के साथ बताता है, हालांकि यह एकदम झूठ है। इसके बाद क्या होता है आपको इस वेब सीरीज में हंसने के साथ देखने को मिलने वाला है।
इस वेब सीरीज में आपको हंसी का अलग ही तड़का मिलने वाला है। इसमें आपको हंसी का अलग ही डोज मिलने वाला है। इस सीरीज में आपको एक परिवार के बीच अलग ही नोंक झोंक मिलने वाली है। इसी कारण आपको इस वेब सीरीज में बेहद हंसी आएगी। आप इस सीरीज को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Ultra की सेल शुरू; खरीद लें या किसी अन्य स्मार्टफोन को ढूँढे, देखें Oppo F29 Pro के साथ कम्पैरिजन