भूल जाएंगे Mirzapur में ‘बाऊ जी’ और ‘बीना त्रिपाठी’ का ताबड़तोड़ सीन, ये 5 वेब सीरीज-मूवी उड़ा देंगी होश, तीसरी वाली अकेले में ही देखें

Updated on 24-Mar-2025

आज के दौर में ‘OTT’ प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बन चुके हैं। अब फिल्में और वेब सीरीज सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं, जहां दर्शकों को सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से भरपूर बेहतरीन कॉन्टेन्ट एक साथ मिल जाता है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो आपने ZEE5 की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ देख सकते हैं, इसके अलावा आप MX Player की Raktanchal को भी देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Mirzapur के फैन हैं तो हम आपके लिए कुछ 5 ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज लेकर आ चुके हैं, जो आप OTT पर अभी इसी समय देख सकते हैं।

आइए जानते हैं कि अगर आप Mirzapur के अगले सीजन यानि Mirzapur 4 से पहले किस कॉन्टेन्ट को देख सकते हैं तो हमने आपके लिए सबसे बेहतरीन वेब सीरीज की एक बड़ी लिस्ट तैयार की है, जो आपको वैसा ही फ़ील दे सकती हैं। आइए जानते है कि आप Mirzapur के अगले सीजन के आने तक किस कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Panchayat’ का ‘बनराकस’ फिर करेगा लोटपोट, सीजन 4 के आने तक देख लें ये 7 वेब सीरीज-फिल्म, बन जाएगा दिन

Raktanchal

कहाँ देखें: MX Player

अगर आपको माफिया गैंग्स और राजनीति पर बनी कोई एक वेब सीरीज देखना चाहते हैं या ऐसी ही वेब सीरीज और फिल्म देखना आपको पसंद है तो आप ‘रक्तांचल’ को जरूर देख सकते हैं। यह वेब सीरीज 1980 के दशक के उत्तर प्रदेश के आपराधिक इतिहास को दर्शाती है, जहां सत्ता और वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी।

Bhaukaal

कहाँ देखें: MX Player

एक पुलिस अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित यह वेब सीरीज नवनीत सिकेरा के संघर्ष को दर्शाती है, जिन्होंने मुजफ्फरनगर में अपराध के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस सीरीज में मोहित रैना मुख्य भूमिका में हैं, जो अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को इस वेब सीरीज के साथ अंत तक बांधे रखते हैं। इस वेब सीरीज को भी आप Mirzapur के अगले सीजन के आने तक देख सकते हैं।

Sacred Games

कहाँ देखें: Netflix

यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज है, जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। यह कहानी पुलिस अफसर सरताज सिंह और गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पॉलिटिक्स, अपराध और रहस्य का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। मिर्जापुर के अगले सीजन के आने तक आपको इस वेब सीरीज को भी अपनी वॉच लिस्ट में देख लेना चाहिए।

Delhi Crime

कहाँ देखें: Netflix

इस सीरीज का पहला सीजन दिल्ली के एक चर्चित क्राइम पर आधारित है, जिसने पूरे देश को ही हिला कर रख दिया था, आप इस सीरीज को देखकर अपनी आँखों से आँसूओं को आने से रोक नहीं पाएंगे लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ने लगती है, वैसे वैसे आपको पुलिस की जांच और उनके काम पर गर्व भी होना शुरू हो जाने वाला है। इसके दूसरे सीजन में एक क्रूर गैंग के खिलाफ ACP अवंतिका की लड़ाई को दिखाया गया है। अब जल्द ही तीसरा सीजन आने वाला है, जिसमें ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर फोकस किया गया है। आपको यह वेब सीरीज भी जरूर देखनी चाहिए, मैं तो आपसे कहूँगा कि आपको इस सीरीज के सभी सीजन देखने चाहिए।

The Family Man

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

यह वेब सीरीज एक साधारण दिखने वाले व्यक्ति की कहानी है, जो देश की सुरक्षा के लिए गुप्त रूप से काम करता है। मनोज बाजपेयी की बेहतरीन एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन और रोमांचक कहानी इसे एक शानदार क्राइम थ्रिलर बनाती है। आप इस वेब सीरीज को भी अपनी वॉच लिस्ट में रख सकते हैं।

Mirzapur

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

इसके बारे में आप जानते ही हैं, अभी साफ तौर पर यह सामने नहीं आया है कि इस सीरीज का अगला भाग कब तक आ रहा है, लेकिन अगर आप इस सीरीज के पिछले सभी सीजन देखते हैं तो आपको एक नए ही टाइप का अपराध इसमें देखने को मिलता है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं। यह वेब सीरीज में सत्ता, अपराध और पारिवारिक संघर्ष को दमदार तरीके से दिखाया गया है। आपको नए मिर्जापुर सीजन के आने से पहले पिछले सभी सीजन देख डालने चाहिए।

यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देगा एक एक एपिसोड, ‘अनूप सोनी’ फिर सुनाएंगे क्राइम के किस्से, हर सोमवार देखने को मिलेगी एक नई कहानी, देखें ‘क्राइम पेट्रोल’ का नया अड्डा

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :