Citadel: Honey Bunny… जैसा ही रोमांच हैं इन “साजिश और धोखे से भरी” Spy Series में, OTT पर दिखाती हैं जासूसों की अलग ही दुनिया, पहली फुरसत में देख डालें
इस समय Amazon Prime Video पर “सिटाडेल हनी बनी” सभी का दिल जीत रही है। यह जासूसों की दुनिया को दिखाती वेब सीरीज बेहतरीन है। इसके अलावा युवाओं के बीच यह काफी प्रचलित भी हो रही है। इसमें दो जासूसों की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक जासूस दूसरे को हायर करता है लेकिन उसे यह नहीं पता होता है कि जिसे वह हायर कर रहा है, वह भी एक जासूस है। इसी तरह की साजिश और धोखे को इस जासूसी थ्रिलर में दिखाया गया है। हालांकि इसके अलावा, पहले से ही OTT पर कुछ Spy Web Series मौजूद हैं, जिन्हें आपको पहली फुरसत मिलते ही देख डालना चाहिए। आइए जानते है कि अगर आपने “सिटाडेल हनी बनी” (Citadel: Honey Bunny) को देखा है और यह आपको पसंद आई है तो आप कौन सी अन्य Spy Web Series OTT पर देख सकते हैं।
The Bureau
IMDb पर इस Spy Thriller Web Series को 8.7 पॉइंट्स मिले हैं, इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि आखिर यह कैसी होगी। यह सीरीज के एजेंट की लाइफ को दिखाती है। हालांकि, यह कुछ पुराना हो चुकी है क्योंकि इसे 2015 में रिलीज किया गया था, लेकिन इसकी प्रसिद्धि के चलते इसे दुनिया भर में आज भी सराहा जाता है।
Danger Man
अगर आप कुछ पुरानी वेब सीरीज या फिल्मों को देखने से गुरेज नहीं करते हैं तो आप 1960 में आई Danger Man को देखने से भी पीछे नहीं हटने वाले हैं। असल में इतनी पुरानी होने के बाद भी यह IMDb पर 7.9 रेटिंग के साथ काबिज है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दुनिया भर की शांति को तबाह करने के लिए किस तरह की गहरी साजिश को रचा जाता है,। हालांकि, कैसे इसे रोका जाता है और क्या क्या किया जाता है, वह आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। इसे आप YouTube पर देख सकते हैं, इसके अलावा आप इसे Prime Video पर भी देख सकते हैं।
Person of Interest
IMDb पर इस सीरीज को 8.5 रेटिंग प्राप्त है। इसमें एक एजेंट की कहानी को दिखाया गया है, जिसे मरा हुआ माँ लिया जाता है। हालांकि, इसे एक बड़ा बिजनेसमैन हायर कर लेता है। इसके बाद जो कुछ होता है, इस वेब सीरीज में आपको देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज के 5 सीजन में कुल 103 एपिसोड हैं। आप इस सीरीज को देखते देखते बोर नहीं होंगे। मुझे यह सीरीज निजी तौर पर भी काफी पसंद है। आप इसे Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
The Sandbaggers
इस Spy Thriller को पहली बार TV पर प्रसारित किया गया था, और यह 1980 के आसपास तक बहुत फेमस भी हो गई थी। इसमें भी बेहतरीन खुफिया तंत्र को दिखाया गया है, और यह कैसे काम करता है इसकी भी अच्छी खासी जानकारी आपको इस Spy Series में मिल जाने वाली है। इस सीरीज को IMDb पर 8.7 रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा आप इसे Apple TV+ के अलावा Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
Homeland
इसमें आपको एक CIA एजेंट की कहानी देखने को मिलने वाली है। इस कहानी को इस्राइली सीरीज प्रिजनर्स ऑफ वॉर को देखकर निर्मित किया गया है। इसमें भी आपको जासूसी साजिश और धोखे का बेहतरीन समावेश देखने को मिलता है। IMDb पर इसे 8.3 रेटिंग मिली हुई है। आप इसे इसी समय Disney+ Hotstar OTT पर देख सकते हैं।
आपको क्यों देखनी चाहिए ये बेहतरीन स्पाय OTT Series?
अगर आपने “सिटाडेल हनी बनी” (Citadel: Honey Bunny) देखी है और जासूसी थ्रिलर की दुनिया में खो गए हैं, तो आपको OTT पर और भी कई शानदार Spy Web Series जरूर देखनी चाहिए। ये सीरीज़ न केवल रोमांचक कहानियाँ पेश करती हैं, बल्कि जासूसी की जटिल दुनिया और खुफिया एजेंट्स के जीवन को भी बेहतरीन तरीके से दर्शाती हैं।
“The Bureau”, “Danger Man”, “Person of Interest”, “The Sandbaggers”, और “Homeland” जैसी सीरीज़ आपको न केवल थ्रिल देती हैं, बल्कि हर एपिसोड के साथ आपको और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलते हैं। चाहे आप एक पुराने क्लासिक का मजा लें या फिर एक नई और ताजगी से भरी जासूसी सीरीज़ का अनुभव करें, OTT प्लेटफॉर्म्स पर आपकी पसंद के हिसाब से हर तरह की सीरीज़ उपलब्ध हैं। इन सभी सीरीज़ को देख कर आप जासूसी थ्रिलर के असली आनंद में खो सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile