4 must watch south thriller films like Kunchacko Boban officer on duty
Films Like Officer on Duty: कुंचाको बोबन ने हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ के साथ सिनेमा में दमदार वापसी की। इस फिल्म को जीतू अशरफ ने डायरेक्ट किया है। अगर आपको यह थ्रिलर फिल्म पसंद आई थी, तो यहां हम आपके लिए इससे मिलती-जुलती कुंचाको बोबन की ही कुछ धमाकेदार थ्रिलर फिल्मों के ऑप्शंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर बैठे Netflix, Prime Video, SonyLIV आदि जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
कहां देखें: Sun NXT
मिधुन मैनुअल थॉमस की ‘अंजाम पथिरा’ वाकई तमिल थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ के लिए मॉलीवुड का जवाब थी। कुंचाको बोबन की मुख्य भूमिका वाली ‘अंजाम पथिरा’ एक मनोरंजक और रोमांचक थ्रिलर है जिसे आपको अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं। यह फिल्म Sun NXT ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
कहां देखें: Netflix
हालांकि, मार्टिन प्राक्कट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नयट्टू’ आपकी आम थ्रिलर नहीं है, लेकिन कुंचाको बोबन, निमिशा सजयन और जोजू जॉर्ज की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अपनी गहन कहानी के कारण आपको शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखेगी। कहानी तीन पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक अपराध के मामले में फंसाया गया है और वो उससे बचकर भाग रहे हैं। ‘नयट्टू’ में मॉलीवुड का अब तक का सबसे निराशाजनक क्लाइमैक्स है।
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट Vivo V50 पर मिल रही ताबड़तोड़ छूट, इस जगह बरस रहे ऑफर्स, क्या आपको खरीदना चाहिए?
कहां देखें: Amazon Prime Video
वैसाख द्वारा निर्देशित ‘सीनियर्स’ एक पूरी तरह से पैक्ड और आकर्षक कमर्शियल एंटरटेनर मूवी है जिसमें एक रोमांचक सस्पेंस भी है। इस फिल्म में वैसाख के सभी तत्व मौजूद हैं और साथ ही जयराम, कुंचाको बोबन, मनोज के जयन और बीजू मेनन की शानदार एक्टिंग भी देखने को मिलती है। ‘सीनियर्स’ के अंत में एक ऐसा मोड़ आता है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
कहां देखें: Amazon Prime Video
कुंचाको बोबन और नमिता प्रमोद स्टारर ‘लॉ पॉइंट’ भले ही एक औसत दर्जे की फिल्म हो, लेकिन यह थ्रिलर एक बहुत ही गहन और चौंका देने वाला मोड़ पेश करता है जो लिजिन जोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक बार जरूर देखने लायक बनाता है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।