Chhava OTT release: विक्की कौशल की छावा से पहले OTT पर देख लें ये 4 मिलती-जुलती फिल्में, कूट-कूट कर भरा है एक्शन

Chhava OTT release: विक्की कौशल की छावा से पहले OTT पर देख लें ये 4 मिलती-जुलती फिल्में, कूट-कूट कर भरा है एक्शन

Chhava OTT release date: सिनेमाघरों में खूब सफलता हासिल करने के बाद विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐसिहसिक ड्रामा फिल्म छावा अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपती संभाजी महाराज के शानदार चित्रण के लिए काफी अटेंशन मिली। जो दर्शक सिनेमाघरों में इसे देखने से चूक गए थे या फिर दोबारा देखना चाहते हैं, तो छावा बहुत जल्द Netflix पर रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स से पता चला है की डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार इस प्लेटफॉर्म को मिले हैं।

Chhava की कास्ट और प्लॉट

इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इस Maddock Films के बैनर के तहत दिनेश जैन ने प्रोड्यूस किया है। छावा छत्रपती संभाजी महाराज के जीवन की कहानी बताती है। विकी कौशल ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी के किरदार में हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं। इस फिल्म में 17वीं सदी के मराठा युग को रीक्रिएट किया गया है।

जहां तक बात है OTT रिलीज डेट की तो अटकलों से यह पता चला है कि छावा Netflix पर अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक रिलीज हो सकती है, जहां सटीक रिलीज डेट 11 अप्रैल, 2025 होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने अब तक इसके ऑफिशियल स्ट्रीमिंग शेड्यूल की पुष्टि नहीं की है। आमतौर पर फिल्में अपने थिएटर रिलीज के लगभग 45 से 60 दिनों के बाद OTT पर आती हैं।

यह भी पढ़ें: Pixel 9a vs iPhone 16e: नए मिड-रेंजर्स के बीच आमने-सामने का मुकाबला, स्पेक्स-प्राइस की तुलना में कौन किस पर भारी?

अगर आप भी छावा के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो उसके आने से पहले आप ओटीटी पर मौजूद कुछ मिलती-जुलती फिल्में देख सकते हैं जिन्हें IMDb पर तोड़ू रेटिंग मिली है और दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। उम्मीद है कि ये फिल्में आपको भी बेहद ही पसंद आएंगी।

Chhava से मिलती-जुलती 4 तोड़ू फिल्में

Tanhaji

छत्रपति शिवाजी के दाहिने हाथ, बहादुर सूबेदार तानाजी मालुसरे ने मराठा साम्राज्य के लिए कोंढाणा किले को वापस जीतने के लिए क्रूर और शानो शौकत वाले मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौड़ की ताकत के खिलाफ अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल किया।

Fatteshikast

पुणे के लोगों पर शाइस्ता खान के अत्याचारों को खत्म करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज एक हमले की योजना बनाते हैं।

Pawankhind

1660 की एक भयानक रात में छत्रपति शिवाजी महाराज खुद को बीजापुर सल्तनत द्वारा पन्हाला किले में घिरा हुआ पाते हैं। हालांकि, मराठा सेनापति अपने नेता को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।

Phullwanti

मशहूर नर्तकी फुल्लवंती के पेशवा के दरबार में नृत्य प्रदर्शन में विद्वान वेंकट शास्त्री बाधा डाल देते हैं। अपनी कला की रक्षा करने के लिए वह उन्हें चुनौती देती है, जिससे उसकी कलात्मक प्रतिभा और उनकी बुद्धि के बीच एक जंग शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G: देखें 20 हजार के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo