यूँ तो आजकल एक स्पीकर की जगह एक साउंडबार लेता जा रहा है, क्योंकि वह आपके टीवी के साथ फिट होकर उसका ही एक पार्ट लगता है लेकिन इसके अलावा आजकल हम देख रहे है कि पोर्टेबल स्पीकर्स की मांग बेहद ही बढ़ रही है। असल में पोर्टेबल स्पीकर्स उन लोगों को ज्यादा भा रहे हैं जो घुमने फिरने के ज्यादा शौक़ीन हैं और अपनी के आसपास की जगह पर पार्टी करने में जिन्हें बेहद आनंद मिलता है। अब उन्हें एक ऐसे ब्लूटूथ स्पीकर की जरुरत होती है, जो न तो पानी आदि पड़ने पर ख़राब होता हो और आपके फोन से आसानी से कनेक्ट होकर आपको उस समय जब आप पार्टी पर रहे हैं, तो म्यूजिक का भी बेहद ही अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम हो। अब अगर आप अपने बजट में एक ऐसे ही ब्लूटूथ स्पीकर को तलाश रहे हैं तो आपको बता देता हूँ बाजार में अभी कुछ समय पहले ही Zoook की ओर से एक ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है, जो भारतीय बाजार में उन्हीं खूबियों से लैस होकर आया है, जिनके बारे में हम अभी ऊपर चर्चा कर रहे थे। Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers एक ऐसा ही डिवाइस है, जो आपकी इसी जरुरत को पूरा करता है, हालाँकि इसके अलावा भी इसे आप अपने घर में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप अगर आप इसे खुले में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे अपने आसपास ही रखना होगा, अगर आप इसे डोर रख देते हैं तो इसका साउंड फीका पड़ जाता है, जो लाज़मी भी है। लेकिन अगर आप इसे एक बंद कमरे में इस्तेमाल करते हैं और लाइट आदि को बंद कर देते हैं तो आपको एक बार (Bar) जैसा फील अपने कमरे में मिल जाने वाला है, क्योंकि इसमें आपको 9 RGB LED Mode भी मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
इसी के बल पर यह आपको म्यूजिक के बढ़िया एक्सपीरियंस के साथ बेहतरीन लाइटिंग का भी अनुभव देने वाले हैं। मैं Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers को रिव्यु करने के बाद इतना ही कह सकता हूँ कि आपको इस कीमत में यह बढ़िया डिजाईन, अच्छी बैटरी लाइफ और टिकाऊ और मज़बूत बनावट के साथ मिल रहा है। आपको इसके साथ जरुर जाना चाहिए। यह भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल
जैसे कि मैंने आपको ऊपर से ही बताना शुरू कर दिया है कि इसका डिजाईन और बनावट मुझे काफी पसंद आया है, आपको बता देता हूँ कि यह काफी सॉलिड है, यानी आपको पहली नजर में देखने पर यह काफी ठोस और भारी भरकर फील होने वाला है, लेकिन इसकी बनावट काफी काफी तगड़ी है। आप जब इसे ध्यान से देखते हैं तो आपको ग्रिल्स दोनों यानी आगे पीछे देखने को इसमें मिलती है, इसके अलावा इसे पूरी तरह से प्लास्टिक से निर्मित किया गया है, यह प्लास्टिक भी कोई सस्ती क्वालिटी का नहीं है, हालाँकि इसके अलावा इसके टॉप और बॉटम में आपको इसके पोर्ट्स और बटन मिलने वाले हैं। आपको Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers के टॉप पर इसे कण्ट्रोल करने के लिए बटन मिल रहे हैं, इसके अलावा अगर आप बॉटम पर जाते हैं तो आपको यहाँ एक रबर कैप के नीचे इसके पोर्ट्स यानी कनेक्टिविटी के लिए कुछ जरुरी चीजें मिल रही हैं, जैसे आप यहाँ अपने माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आपको यहाँ टाइप C पोर्ट मिल रहा है, जो चार्जिंग के लिए है, साथ ही आपको एक औक्स पोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे डिवाइस को इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं, हालाँकि आपको ब्लूटूथ सपोर्ट तो मिल ही रहा है। यहाँ आपको बता देते हैं कि ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद यह लगभग 10 मीटर तक कनेक्ट रहता है, लेकिन इसके बहार की रेंज में यह कनेक्टिविटी को छोड़ना शुरू कर देता है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
जैसे कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि अगर आपने अपने फोन में TF कार्ड में कुछ गाने भरें और आप अपने फोन से कनेक्ट न करने पर इसमें MP3 का आनंद लेना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कार्ड को इसमें डालना होगा। इसके अलावा आपको इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिल रहा है, इसका मतलब है कि आप इसमें अपने एंड्राइड, iOS डिवाइस के अलावा अपने टीवी को भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आपको म्यूजिक का आनंद मिलने वाला है। हालाँकि इसके अलावा जैसे जैसे गाने बजते हैं, वैसे वैसे लाइटिंग जब अपने आप ही बदलती हैं तो आपको एक अलग ही फील मिलता है। इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपने किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं, अगर आप औक्स के माध्यम से अपने किसी डिवाइस को कनेक्ट करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, लेकिन आपको औक्स के साथ कनेक्ट करने के लिए कुछ कनेक्टर चाहिए हो सकते हैं। जो आजकल बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers को लेकर यही कहा जा सकता है कि इसे कनेक्ट करना बेहद ही आसान है, साथ ही आपको एक बात यहाँ बता देता हूँ आप इसे सीधा भी खड़ा करके रख सकते हैं, या आप इसे लिटा भी सकते हैं, यानी आप इसे वर्टीकल भी रख सकते हैं, साथ ही आप इसे हॉरिजॉन्टल भी रख सकते हैं, मैंने अपने एक्सपीरियंस में यह पाया है कि अगर आप इसे हॉरिजॉन्टल पोजीशन में रकहते हैं तो आप साउंड ज्यादा बेहतर मिलता है, हालाँकि यह मेरा अपना ही एक्सपीरियंस भी हो सकता है आप इसे दोनों ही तरह से रख सकते हैं, आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
यहाँ आपको बता देते हैं कि इसमें मौजूद फीचर्स आपको कई अन्य डिवाइस में भी आसानी से मिल सकते हैं, लेकिन इसके बाद भी हम इसके डिजाईन और बनावट से काफी प्रभावित हुए हैं। यहाँ आपको बता देता हूँ इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा आपको 30 वाट का स्पीकर आउटपुट मिलता है, डिवाइस में आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको बैटरी को चार्ज करने में जैसा कि मैंने आपसे ऊपर भी कहा था कि कुछ ज्यादा समय लगता है, आपको इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4-5 घंटे का समय लग सकता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसके बाद आपको म्यूजिक प्लेटाइम लगभग 8-9 घंटे का मिलता है, इसे जांचने के बाद मैंने ऐसा कह रहा हूँ। असल में अगर आप इसे फुल वॉल्यूम में लगातार चलाते हैं तो आपको इसमें लगभग 6-7 घंटे का प्लेटाइम मिलने वाला है, इसके अलावा अगर आप इसे नॉर्मल वॉल्यूम में अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको 8-9 घंटे का प्लेटाइम मिलने वाला है, हालाँकि इसके अलावा अगर आप इसे पूरे दिन में कुछ कुछ समय के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह 10-12 घंटे आसानी से निकाल सकता है। इसके अलावा आपको मैंने बता ही दिया है कि इसमें आपको 10m के आसपास का ही कनेक्टिविटी डिस्टेंस मिलता है। यानी आप इसे 10 मीटर के बाद पायेंगे कि यह म्यूजिक की कनेक्टिविटी को छोड़ना शुरू कर देता है। यहाँ आपको एक बढ़िया फीचर के बारे में और बता देते है कि इसमें आपको IPX5 की रेटिंग भी मिल रही है, जो आपको पानी आदि में इसे इस्तेमाल करने की आज़ादी देती है। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर
एक अन्य खास फीचर की बात करें तो यह SOS Alarm Function है, यह भी एक बढ़िया फीचर के तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इसकी RGB Light भी इसके एक खास फीचर के तौर पर देखी जा सकती है। यहाँ हम इन दोनों के बारे में ही विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। जैसे कि इसके नाम Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers से ही पता चलता है कि इसमें आपको कलर ब्लास्ट मिल रहा है, यह कलर ब्लास्ट आपको इसकी RGB LED Light से मिल रहा है, यह आपके मूड को एक अलग ही फील देने में सक्षम हैं। इसके अलावा अगर हम SOS फंक्शन की चर्चा करें तो इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है साथ ही यह आपके काम भी आता है। आपको बता देते है कि इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको LED बटन को लगभग 5 सेकंड के लिए प्रेस और होल करके रखना होगा, इसके बाद यह फीचर इनेबल हो जाने वाला है, साथ ही इसे ऐसे ही डिसेबल भी किया जा सकता है। किसी भी इमरजेंसी के समय पर आपको एक बड़ा साइरन सुनाई देने वाला है, जो LED लाइट के साथ आपको सुनाई देगा। इसके अलावा एक अन्य फीचर के तौर पर इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट फीचर मिल रहा है, जो दोनों ही यानी Google और Siri के साथ काम करने में सक्षम है। इसे भी पॉज बटन को ट्रिपल क्लिक करके इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है। यह तीनो ही फीचर Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers को एक अलग ही और नया ही रूप प्रदान करते हैं। इन्हें आप बढ़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, और म्यूजिक का आनंद अपने घर पर या घर से बाहर कहीं भी ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ
यूँ तो साउंड क्वालिटी Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers में औसत है लेकिन मैंने आपको ऊपर ही बताया था कि किसी भी नए डिवाइस का सही पता उस समय चलता है जब हम उसे लीग से हटकर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में घर के एक कमरे के अंदर आपको साउंड क्वालिटी अलग ही मिलने वाली है, इसके अलावा अगर आप इसे खुले स्थान में जैसे मैंने इसे अपनी छत के ऊपर बच्चों के साथ छोटे वाटरपूल के आसपास इस्तेमाल किया है तो मैंने पाया है कि बंद कमरे के साउंड में और बाहर के साउंड में जमीन आसपास का फर्क है। इसके अलावा अगर आप टेक्निकल चीजों की बातें समझना चाहते हैं तो आप बता देते है कि इसमें आपको ज्यादा हाई की कमी नजर आने वाली है, यानी जब आप किसी भी सोंग को सुन रहे हैं तो इसमें आपको ज्यादा ऊपर जाने पर साउंड कुछ फीका लगने वाला है। हालाँकि इसके अलावा इस कीमत में आपको अन्य कुछ स्पीकर्स में यह काफी बढ़िया मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको डिस्टोर्शन भी देखने को मिलने वाला है, जो आपको यूँ तो नजर नहीं आयेगा लेकिन अगर आप म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और आपको इसकी समझ है तो आप बड़ी ही आसानी से इसे पकड़ सकते हैं। इसके अलावा सेपरेशन की भी इसमें आपको कमी नजर आने वाली है। अगर मैं कहूँ कि क्लिएरिटी जो आपको एक स्पीकर में मिली चाहिए उसकी इसमें कमी नजर आ रही है। हालाँकि इसके बावजूद भी मैं इसे एक अच्छा स्पीकर ही कहूँगा क्यूंकि बेशक आपको इनमें अच्छा बेस नहीं मिल रहा हो, डिस्टोर्शन आपको इसमें नजर आ रहे हों इसके अलावा हाईस को लेकर भी इसमें कमी हो लेकिन इसके बाद भी इसकी लाइटिंग और अन्य फीचर को देखते हुए मैं बाकी चीजों को इग्नोर कर सकता हूँ। लेकिन अगर साउंड एक स्पीकर में अच्छा न हो तो वह किस काम का है। अब इसके बाद की सही चीजें हम आपपर ही छोड़ देते हैं। कि आपको इनके साथ जाना चाहिए कि नहीं! यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से
डिवाइस में आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको बैटरी को चार्ज करने में जैसा कि मैंने आपसे ऊपर भी कहा था कि कुछ ज्यादा समय लगता है, आपको इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4-5 घंटे का समय लग सकता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसके बाद आपको म्यूजिक प्लेटाइम लगभग 8-9 घंटे का मिलता है, इसे जांचने के बाद मैंने ऐसा कह रहा हूँ। असल में अगर आप इसे फुल वॉल्यूम में लगातार चलाते हैं तो आपको इसमें लगभग 6-7 घंटे का प्लेटाइम मिलने वाला है, इसके अलावा अगर आप इसे नॉर्मल वॉल्यूम में अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको 8-9 घंटे का प्लेटाइम मिलने वाला है, हालाँकि इसके अलावा अगर आप इसे पूरे दिन में कुछ कुछ समय के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह 10-12 घंटे आसानी से निकाल सकता है। इसके अलावा आपको मैंने बता ही दिया है कि इसमें आपको 10m के आसपास का ही कनेक्टिविटी डिस्टेंस मिलता है। यानी आप इसे 10 मीटर के बाद पायेंगे कि यह म्यूजिक की कनेक्टिविटी को छोड़ना शुरू कर देता है। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात
अगर आप साउंड क्वालिटी की ज्यादा परवाह नहीं करते हैं तो आप इन Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers को बिना किसी झिझक के खरीद सकते हैं। इसकी कीमत अमेज़न इंडिया और Flipkart दोनों ही पर अलग अलग है। आप कंपनी की ऑफिसियल साइट पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं। हालाँकि इसका साउंड औसत है लेकिन इसके अलावा फीचर्स और डिजाईन/बनावट को देखते हए Zoook Rockers Color Blast Bluetooth Speakers को एक बढ़िया प्रोडक्ट कहा जा सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहिते हैं तो खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: अपने Android Phone को हमेशा रखना चाहते हैं सुरक्षित, जरुर जान लें ये 10 बातें