Truke’s Born To Game TWS series, BTG 1 & BTG 2 लॉन्च, देखें 1999 रुपये वाले इन बड्स का फर्स्ट इम्प्रैशन

Updated on 24-Aug-2021
HIGHLIGHTS

बीटीजी 1 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा जबकि बीटीजी 2 अमेज़न (Amazon.in) पर उपलब्ध होगा

दोनों टीडब्ल्यूएस को हाई-परफॉर्मंस और हाई-स्टेबिलिटी चिपसेट से समर्थित बेहतरीन साउंड क्वालिटी के बनाया गया है

एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे का प्लेटाइम और केस के साथ 48 घंटे का प्लेटाइम ऑफ़र करता है

डुअल मोड कॉन्फ़िगरेशन आपको मिलता है, जो यूजर्स को म्युजिक मोड और गेमिंग मोड के बीच सहजता से स्विच करने की अनुमति देता है

भारत का प्रमुख ऑडियो ब्रांड ट्रूक आवाज के पेशेवरों और संगीत प्रेमियों के लिए  हाई क्वालिटी वायरलेस स्टीरियो, वायरलेस हेडफोन, इयरफोन के साथ ही बीस्पोक अकॉस्टिक उपकरण बनाता है। क्वालिटी प्रोडक्ट्स की नई रेंज में ट्रूक ने भारत की पहली गेमिंग रेंज टीडब्ल्यूएस (TWS) लॉन्च की है। बोर्न टू गेम सीरीज में गेमिंग टीडब्ल्यूएस सीरीज में बीटीजी-1 और बीटीजी-2 पेश किए हैं। 24 अगस्त से बीटीजी-1 फ्लिपकार्ट पर और बीटीजी-2 अमेज़न पर उपलब्ध होंगे। 1,999 रुपए की अविश्वसनीय कीमत पर यह आपको मिलेंगे। यह प्रोडक्ट दो आकर्षक डिज़ाइनों में उपलब्ध हैं: फ्यूचरिस्टिक रेडिएंट डिज़ाइन और मॉडर्न ट्राइब डिज़ाइन और यह दोनों ही अद्वितीय गेमिंग अनुभव का वादा करते हैं। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स

ट्रूक साउंडवेयर और सॉनिक एसेसरीज सेग्मेंट खुद को बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट्स के साथ डी-फैक्टो लीडर के रूप में स्थापित करना चाहता है। इसके लिए वह पॉवर, परफॉर्मंस और अफोर्डेबिलिटी को टारगेट कर रहा है और नए प्रोडक्ट्स में कंपनी के यह प्रयास साफ तौर पर झलक रहे हैं। हमने इन दोनों ही डिवाइस के साथ कुछ समय बिताया है, और इस दौरान हमने पाया है कि यह दोनों ही प्रोडक्ट आपको सबसे शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए ही डिजाईन किये गए हैं। अगर आप 2000 रुपये की कीमत के अंदर एक यूनीक डिजाईन, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ एक अलग ही प्रोडक्ट की राह देख रहे थे, तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो गया है। इन दोनों ही डिवाइस को Flipkart और Amazon India पर 24 अगस्त यानी आज से ही ख़रीदा जा सकता है।आइये अब जानते है कि हमने इन दोनों ही प्रोडक्ट्स में क्या खास पाया है। हालाँकि हम आज इनका रिव्यु नहीं कर रहे हैं, इसमें अभी कुछ समय लग सकता है लेकिन आइये जानते है कि इनकी पहली झलक हमें कैसी लगी है। यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ ऑफर! यह प्लान आता है 1275GB डेटा और 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ

Truke BTG 1 and BTG 2 के गेमिंग से टॉप फीचर

बीटीजी-1 और बीटीजी-2 दोनों टीडब्ल्यूएस हाई-परफॉर्मंस गेमिंग-कोर चिपसेट्स के साथ एडवांस साउंड क्वालिटी के साथ मिलेंगे। इन टीडब्ल्यूएस में 32-बिट आरआईएससी आर्किटेक्चर और एन्वायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ईएनसी) है जो इको, विंड और नॉइज़ को खत्म करता है। यह प्रोडक्ट डुअल ऑडियो डिकोडिंग के साथ ब्लूटूथ 5.1 से सपोर्टेड हैं जो 8 डीबीएम तक की  ट्रांसमिटिंग पॉवर प्रदान करते हैं। गेमिंग बड्स में सिग्नल से नॉइज रेश्यो > = 101 डीबी और एडीसी के साथ 24-बिट हाई-रेस डीएसी के साथ बेहतर ऑडियो भी है जो 8 किलोहर्ट्ज़-48 किलोहर्ट्ज़ के बीच सभी सैम्पल रेट्स को सपोर्ट करता है। टीडब्ल्यूएस कस्टमाइज्ड स्पेशल ट्यूनिंग इफेक्ट्स के साथ स्टीरियो सराउंड साउंड भी बढ़ाता है। हालाँकि पहली नजर में यह सबसे शानदार नजर आ रहे हैं लेकिन आपको बता देते है कि आने वाले समय में जब आप इनका फुल रिव्यु डिजिट हिंदी पर देखेंगे तो आपको बता चलने वाला है कि आखिर इन फीचर्स के साथ क्या यह डिवाइस वाकई शानदार हैं या आपको किसी अन्य डिवाइस के साथ जाना चाहिए। लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि पहली नजर में मुझे इस फीचर्स ने काफी प्रभावित किया है।  यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से Disney+ Hotstar करने वाला है ये बड़ा ऐलान, बदल जाएंगे प्लान के ये लाभ

Truke BTG 1 and BTG 2 डिजाईन और बनावट

अगर मैं डिजाईन और बनावट की बात करूं तो इन दोनों ही डिवाइस को पहली दफा देखकर मुझे गेमिंग स्मार्टफोंस के तौर पर नजर में आये Asus ROG फोन सीरीज की या आ गई इसके अलावा कई गेमिंग माउस और गेमिंग कीबोर्ड आदि की भी याद मुझे इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को देखकर आई है।दोनों ही डिवाइस अपने यूनीक डिजाईन और शानदार लाइटिंग के लिए बाजार में अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। असल में आपको डिजाईन ही ऐसा मिल रहा है कि आप अपने आप ही इनकी और आकर्षित हो जाने वाले हैं। आपको बता देते है कि BTG 1 में आपको Futuristic Radiant Design मिल रहा है, इसके अलावा BTG 2 में Modern Tribal Design मिल रहा है, अब यहाँ आपको जानकारी के लिए यह भी देते है कि मात्र डिजाईन का फर्क ही इन दोनों ही डिवाइस में आपको देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आपको इनकी कीमत और अन्य फीचर एक जैसे ही मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: 10 हज़ार रूपये से कम में लॉन्च हुआ Realme C21Y, रेडमी, इंफिनिक्स और नोकिया के इन फोंस को देगा टक्कर

मुझे पहली नजर में इनका डिजाईन बेहद ही ज्यादा पसंद आया है। मैंने जब इन्हें पहली दफा बॉक्स के बाहर देखा तो मुझे यह काफी पसंद आये हैं लेकिन इनका प्लास्टिक कुछ निचली क्वालिटी का है, जो ज्यादा बेहतर नहीं कहा जा सकता है लेकिन आपको BTG 1 को देखकर सामने से ऐसा लगने वाला है कि यह किसी रोबोट की आँखें हैं। एक और यूनीक चीज़ मैंने बॉक्स में देखी है कि बॉक्स यानी केस और बड्स को अलग अलग रखा गया है। इसके अलावा अगर आपने कुछ सुपरहीरो आदि की फलमें देखी हैं तो आपको इनका डिजाईन कुछ कुछ जहन में पहले से ही बसा हुआ नजर आने वाला है।कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि पहली नजर में मुझे डिजाईन और बनावट अच्छी लगी है लेकिन जो मटेरियल इस्तेमाल किया गया है वह कुछ सस्ता नजर आ रहा है।  यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) असली है या नकली? आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं

ऐसा भी कहा जा सकता है कि बिना बड्स के केस बेहद हलके और दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन बड्स के साथ भी इनमें ज्यादा वजन नहीं बढ़ता है. ऐसा कहा जा सकता है कि यह कॉम्पैक्ट होने के साथ ही काफी हलके भी हैं, इन्हें आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं लेकिन जेब में ऐसा करना संभव सा नहीं लागता है लेकिन अगर आपके पास कोई बैग है तो आप इन्हें आसानी से अपने साथ कहीं पर भी ले जका सकते हैं, आप किसी भी छोटी से छोटी जेब में इन्हें रख सकते हैं। दोनों ही डिवाइस में आपको चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट मिल रहा है। हालाँकि केबल और अलग से कुछ सिलिकॉन बड्स मिल रहे हैं, जो आपके काम को आसान बना सकते हैं। एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया सुरक्षित फिट और फेदर लाइट गेमिंग बड्स का वजन सिर्फ 4 ग्राम है और इसे पूरे दिन लगाया जा सकता है। यह इस तरह डिजाइन किया गया है कि कान पर लगाकर रखने में आपको आराम मिलेगा।  बेस्ट पॉसिबल फिट होने में मदद के लिए सटीक रूप से 45 डिग्री पर एंगल में डिजाइन किया गया है। यह भी पढ़ें: Amazon.in पर हुई मॉनसून स्‍टोर की शुरुआत, बेस्ट ऑफर्स कर रहे हैं आपका इंतज़ार

कंपनी इन्हें लेकर क्या कह रही है?

नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च पर पंकज उपाध्याय, संस्थापक और सीईओ, ट्रूक ने कहा, “पिछले एक साल के ऑपरेशंस के दौरान ग्राहकों से हमें जबरदस्त साथ मिला है। उन्होंने हमारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया और हमारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और टिकाऊपन के प्रमोटर बन गए हैं। उनके निरंतर समर्थन के कारण ही हम एक साल की कम अवधि में भारत में टीडब्ल्यूएस रेंज के बाजार में महत्वपूर्ण शेयर हासिल करने में कामयाब हुए हैं। पहले ही टीडब्ल्यूएस और सॉनिक एसेसरीज के क्षेत्र में एक जगह बनाने के बाद हम अपनी नई टीडब्ल्यूएस प्रोडक्ट सीरीज बोर्न टू गेम (BTG) लॉन्च कर रहे हैं। यह रेंज अविश्वसनीय रूप से किफायती मूल्य पर भारत में बढ़ती गेमिंग आबादी की जरूरतों को पूरा करेगी। यह प्रोडक्ट साउंड सपोर्ट से जुड़े सभी फीचर्स के साथ उपलब्ध है और यह उनके लिए बेहतरीन प्रोडक्ट साबित होगा जो प्रीमियम गेमिंग अनुभव चाहते हैं। भविष्य में हम भारत में सबसे अच्छी पहनने योग्य एसेसरीज ब्रांड बनने की दिशा में अपने प्रयास पर काम करना जारी रखेंगे।" यह भी पढ़ें: 15600mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला Rugged फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च, न गिरने से टूटेगा न पानी में होगा खराब

Truke BTG 1 and BTG 2 प्रीमियम साउंड क्वालिटी

गेमिंग टीडब्ल्यूएस में बेस्ट-इन-क्लास 60एमएस इम्पर्सेटिबल लो लेटेंसी और डुअल मोड कॉन्फ़िगरेशन का अनूठा कॉम्बिनेशन है जो यूजर्स को साउंड मोड और गेमिंग मोड के बीच आसानी से इंटरचेंज करने में मदद करता है। म्यूजिक मोड में हाई-फाई ऑडियो क्वालिटी फीचर और 13 एमएम 32Ω टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस है। टीडब्ल्यूएस भी एक डुअल-माइक नॉइज़ कैंसिंलेशन के साथ आता है जो एडवांस डीएसपी के साथ क्लियर वॉइस कम्युनिकेशन की पेशकश करता है जो पीछे के नॉइज को कम करता है। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स

Truke BTG 1 and BTG 2 मजबूत बैटरी

दोनों टीडब्ल्यूएस में अविश्वसनीय रूप से लंबी बैटरी-लाइफ है जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेटाइम और केस के साथ कुल 48 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करती है। वे केस से 3-4 गुना चार्ज के साथ 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम स्पोर्ट करते हैं। टीडब्ल्यूएस डिवाइस में टिकाऊ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और बिजली की कम खपत भी होती है। यह भी पढ़ें: Headphones पर मिल रही हैं Amazon की धमाकेदार डील्स, जानें किस दाम में खरीद सकते हैं ये डिवाइस

Truke BTG 1 and BTG 2 परफॉरमेंस

अभी परफॉरमेंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है, इसका कारण यह है कि अभी इस समय मैंने यह डिवाइस ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल नहीं किये हैं, और कम दिनों में इनके बारे में ज्यादा कहना गलत हो सकता है, असल में हमें इसके लये कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा, लेकिन मैं कोशिश करूँगा कि आपके सामने इनका रिव्यु जल्द लेकर आऊँ। लेकिन तब तक इतना ही कह सकता हूँ यह पहली नजर में मुझे बेहद ही शानदार लगे हैं और पसंद आये हैं इसके अलावा इनकी कीमत ने भी मुझे काफी प्रभावित किया है, असल में इस कीमत में ऐसा डिजाईन के साथ आपको ऐसे बड्स शायद ही मिलने वाले हैं। ज्यादा बातें इसके रिव्यु में करेंगे। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

हमारा फैसला

जैसे कि आपने देखा है कि इनका डिजाईन बेहद ही खास है, साउंड क्वालिटी और बैटरी भी आपको अच्छी खासी मिल रही है लेकिन इसकी ऑवरऑल परफॉरमेंस जैसी है इसके बारे में हमारे आगामी रिव्यु में ही पता चलने वाला है। असल में तब तक इन्हें इन्हें हम काफी समय के लये इस्तेमाल कर लेने वाले हैं, और इसके बाद आपको पता चल ही जाने वाला है कि आखिर 1,999 रुपये की कीमत में इनके अलग अलग डिजाईन के अलावा एक जैसी स्पेक्स और फीचर के साथ आने यह डिवाइस कितने बेहतर हैं और क्या इन्हें आपको इस कीमत में खरीदना चाहिए कि नहीं। अगर आपको इन्हें लेना चाहिए तो इसके क्या कारण हैं और अगर नहीं लेना चाहिए तो क्यूँ नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा इसके साथ कौन से डिवाइस प्रतिद्वंदी के तौर पर भिड़ने वाले हैं। आप इन सब के बारे में हमारे कुछ ही दिनों में आने वाले रिव्यु में जान सकते हैं। अभी के लिए इनकी पहली झलक में मेरे लिए यह सबसे धाकड़ इयरबड्स के तौर पर सामने आये हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :