Nothing Ear 2 vs OnePlus Buds Pro 2 vs Oppo Enco X2: कौन-सा ऑप्शन है आपके लिए सही?

Nothing Ear 2 vs OnePlus Buds Pro 2 vs Oppo Enco X2: कौन-सा ऑप्शन है आपके लिए सही?
HIGHLIGHTS

Nothing Ear 2 की भारत में कीमत है 10,999 रुपये

Nothing Ear 2 इस कीमत में OnePlus Buds Pro 2 और Oppo Enco X2 को टक्कर देंगे

तीनों बड्स को मीडियम-लेंथ स्टेम और इन-ईयर डिजाइन दिया गया है

Nothing Ear 2 भारत में 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो गए हैं। इस कीमत में ये TWS OnePlus Buds Pro 2 और Oppo Enco X2 को टक्कर देंगे। नए बड्स फ़ैमिलियर डिजाइन के साथ आते हैं और कुछ नए फीचर्स ऑफर करते हैं। चलिए देखते हैं इन तीनों TWS ईयरबड्स में कौन ऑफर करता है बेहतर स्पेसिफिकेशन्स:

Nothing Ear 2 vs OnePlus Buds Pro 2 vs Oppo Enco X2

1. Design

तीनों बड्स को मीडियम-लेंथ स्टेम और इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। 

Nothing Ear 2 को ट्रैन्स्पैरन्ट बॉडी दी गई है जो इसके पिछले बड्स की तरह है। यह छोटे और हल्के हैं।। चार्जिंग केस को मजबूत शॉक-रीज़िस्टन्ट मटीरीअल से बनाया गया है। इसके अलावा, इसे IP54 रेटिंग भी दी गई है। 

इसे भी देखें: Nokia C12 Pro Vs Poco C55: 10 हजार से कम में दो बजट फोंस के बीच तुलना

OnePlus Buds Pro 2 को IP55 रेटिंग दी गई है जबकि इसके केस को IPX4 रेटिंग दी आगी है। बड्स का वज़न 4.9 ग्राम है और केस का वज़न 47.3 ग्राम है। 

Enco X2 का वज़न 4.7 ग्राम है और केस का वज़न 47 ग्राम है। बड्स को IP54 रेटिंग दी गई है। 

2. Sound

Nothing Ear 2

Nothing Ear 2 में ड्यूल चैंबर डिजाइन मिलता है और इसके अंदर 11.6mm कस्टम डाइनैमिक ड्राइवर है। आप पर्सनल साउन्ड प्रोफाइल सेट कर सकते हैं। 

वहीं OnePlus Buds Pro 2 में 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर सेटअप मिलता है। Enco X2 को 11mm डाइनैमिक ड्राइवर और 6mm प्लेनर डायफ्राम ड्राइवर दिया गया है। 

3. Noise Cancellation

Nothing Ear 2

Nothing 40 dB तक एक्टिव नॉइज़ कैन्सलेशन ऑफर करता है और आप 3 ANC मोड्स के अंदर इसे फाइन-ट्यून भी कर सकते हैं जो ऑटोमेटिकली बदलता है। 

OnePlus buds स्मार्ट एडाप्टिव नॉइज़ कैन्सलेशन फीचर के जरिए 48dB तक नॉइज़ को रोक सकता है। Enco X2 केवल 38 डेसिबल तक नॉइज़ रोक सकता है लेकिन यह कई अन्य नॉइज़ कैन्सलेशन मॉड्स जैसे स्मार्ट नॉइज़ कैन्सलेशन, मैक्स नॉइज़ कैन्सलेशन, मॉडरेट नॉइज़ कैन्सलेशन और माइल्ड नॉइज़ कैन्सलेशन आदि ऑफर करता है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite बनाम Nord CE 2 Lite में लीक्स के आधार पर ये है सबसे बड़ा अंतर

4. Battery Life

Nothing Ear 2 बड्स से 6 घंटे का रनटाइम और चार्जिंग केस से 36 घंटे का रनटाइम ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि यह 10 मिनट में 8 घंटे के लिए डिवाइस को चार्ज कर डेटा है। केस को USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसे Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

ANC के साथ OnePlus Buds Pro 2 6 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और केस् से यह 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है। 

Enco X2 बैटरी के मामले में दोनों से पीहे है और केवल 5.5 घंटे का प्लेबैक ऑफर कर सकता है। हालांकि, चार्जिंग केस के जरिए प्लेबैक को 22 घंटे तक ले जाया जा सकता है। 

5. Other Features

Nothing Ear 2

Nothing Ear 2 को गेमर्स के लिए ड्यूल-डिवाइस कनेक्शन और लो-लेटेंसी मोड दिए गए हैं। 

OnePlus Buds Pro 2 यूजर्स को गूगल फास्ट पेयरिंग कनेक्टिविटी, LHDC कोडेक सपोर्ट, गेमिंग सेशंस के दौरान 54ms लोवर लेटेंसी, नेक हेल्थ, वनप्लस ऑडियो ID 2.0 और जेन मोड एयर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

अब बात करें Enco X2 की तो यह LHDC 4.0 codec, बोन कन्डक्शन माइक्रोफोन टेक्नोलॉजी आदि ऑफर करता है।

इसे भी देखें: Xiaomi Fan Festival का हिस्सा बनेगा 'सुपर स्टाइलिश' Redmi Note 12 4G, 30 मार्च को है लॉन्चिंग

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo