Crossbeats Enigma Review: अच्छे डिजाईन और जबरदस्त फीचर्स के साथ एक अच्छा ऑप्शन

Crossbeats Enigma Review: अच्छे डिजाईन और जबरदस्त फीचर्स के साथ एक अच्छा ऑप्शन

एक ओर बाजार में हम देख रहे है कि आजकल एयरबड्स बड़े पैमाने पर लॉन्च किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आपको कई बड़े प्लेयर नजर आयेंगे इसके अलावा आपको ऐसे प्लेयर भी देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों के बीच में उतने ज्यादा प्रचलित नहीं हैं। इसी कारण कभी कभी हमारी इस बारे में समझ भी उतनी ही रहती है, हमें लगता है कि जिस ब्रांड के बारे में हम पहले से जानते हैं, वो ही ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट्स को बाजार में ला सकता है, बाकी कोई नहीं लेकिन अभी हाल ही में मैंने Truke Buds S1 का रिव्यु किया था, मैं इसके बारे में आपसे ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा, आप इसका रिव्यु भी यहाँ पढ़ सकते हैं। आपको इसका रिव्यु पढ़कर ही पता चल जाने वाला है कि कुछ ऐसे भी डिवाइस या प्रोडक्ट्स बाजार में जो हो सकता है कि लोगों के बीच में उतने ज्यादा प्रचलित न हों लेकिन इनके नए प्रोडक्ट्स वाकई अपनी छाप छोड़ने लायक होते हैं। इसे भी पढें: Truke Fit Pro Power रिव्यु: कम कीमत में अच्छा साउंड और धमाकेदार बैटरी लाइफ

हालाँकि आज हम ऐसे ही एक नए प्रोडक्ट यानी एक बाजार में नए आये Earbuds का रिव्यु करने वाले हैं, आज हमारे पास अभी हाक ही में बाजार में लॉन्च किया गया Crossbeats का Enigma TWS Earbuds है। हमने कुछ समय लिए इस डिवाइस को इस्तेमाल किया है, और आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इसका लुक और फील, इसके अलावा इसका डिजाईन, इसकी परफॉरमेंस और आदि कैसे हैं। अब अगर आप भी मेरी ही तरह म्यूजिक का शौक रखते हैं और आपको शांत वातावरण में बैठ कर म्यूजिक के उन उतार चढ़ावों को सुनना और समझना अच्छा लगता है तो आप इस रिव्यु में इस बारे में सब जानने वाले हैं। तो आइये शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर जितना पैसा आप खर्च करने वाले हैं, उसमें आपके लिए यह डिवाइस सही है या आपके पैसे पानी में ही जाने वाले हैं। हम यहाँ आपके हर सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। इसे भी पढें: Truke S1 और Truke Q1 Earbuds Review: एक में आकर्षक डिजाईन और दूसरे में…

 Crossbeats Enigma TWS Earbuds: कैसा हैं इनका डिजाईन और लुक एंड फील

सबसे पहले बॉक्स की बात करते हैं इसके बॉक्स को कंपनी ने काफी आकर्षक लुक देने का प्रयास किया है, और सबसे अच्छी बात है कि जैसे ही आप बॉक्स को ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको ‘Hello Namaste’ लिखा एक पेपर मिल जायेगा, मुझे कंपनी की ओर से ऐसा करना बेहद ही पसंद आया है। अब बात करते हैं इसके डिजाईन और फील की। पहले दफा देखने पर यह डिवाइस मुझे बाकियों के जैसा ही लगा है, डिजाईन के मामले में इसमें आपको ज्यादा कुछ बदलाव नजर नहीं आने वाले हैं। आपको एक नार्मल बाजार में मिलने वाले कई इयरबड्स के जैसे ही इसका डिवाइस भी लगने वाला है। हालाँकि अलग बात जो इसमें देखने वाली है कि इसकी प्लास्टिक जिसके माध्यम से इसे निर्मित किया गया है, वह काफी अच्छी किस्म की है। केस देखने में उतना प्रभावी नहीं लगता है लेकिन इसके निर्माण में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक इसे बाकियों से अलग करती है। हालाँकि यह चार्जिंग केस देखने में ही काफी मज़बूत और टिकाऊ नजर आ रहा है। इस केस के साइड में ही आपको इसका चार्जिंग पोर्ट भी नजर आ जाने वाला है, जो Type C पोर्ट से लैस है। इसे भी पढें: Fire-Boltt 360 Smartwatch Review: किफायती दाम में औसत डिजाईन से लैस है ये वॉच

इस केस को काफी अच्छा भी कहा जा सकता है असल में आप इसे अपने साथ कहीं भी अपने जेब में ही कैरी कर सकता है। डिजाईन की ज्यादा बात करें तो आपको यह भी बता देते है कि Crossbests Enigma को मैट फिनिश दी गई है जो इसे काफी प्रीमियम लुक प्रदान करती है। कुलमिलाकर इसका लुक और फील साथ ही इसका डिजाईन मुझे पसंद आया है लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए यह आपको ज्यादा बढ़िया नहीं लगेगा। असल में अगर आप फीचर्स को देखते हैं तो आपको पैसे की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इसे भी पढें: ये हैं टॉप 5 Adventure Led Life watches, क्या आप जानते हैं इनके बारे में

Crossbeats Enigma TWS Earbuds: बटन्स और टच कंट्रोल्स

मैं यहाँ आपसे इतना ही कहूँगा कि अगर आपने कभी पहले टच कण्ट्रोल वाले यानी जेस्चर कण्ट्रोल वाले बड्स को इस्तेमाल किया है तो आपको बता देते है कि आपको इसे इस्तेमाल करने में कुछ भी दिक्कत नहीं आने वाली है, हालाँकि अगर आपने कभी ऐसा नहीं किया है तो आपको बता देते है कि आपको यह कुछ परेशान कर सकते हैं, आपको मैन्युअल में जाकर यह सब बारीकी से पढ़ सकते हैं क्योंकि यहाँ मैं आपको अगर समझाने लगा तो आपको बता देते हूँ न तो आपको कुछ समझ में आने वाला है। और न ही आप यहाँ पढ़कर इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा आपको इसमें वॉयस कण्ट्रोल भी मिल रहा है, जो आप एंड्राइड और iOS दोनों ही फोंस में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे भी पढें: Amazfit T-Rex Pro रिव्यु: अगर चाहिए एक दमदार स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच तो ये सही चॉइस

Crossbeats Enigma TWS Earbuds: कैसे है ऑडियो परफॉरमेंस

आपको सबसे पहले बता देते है कि इस डिवाइस में आपको यानी क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) में आपको ज्यादा बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए दोनों ही बड्स में अलग अलग तीन तीन माइक्रोफोन मिल रहे हैं। जिसके माध्यम से आपको कॉल करने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है, साथ ही आप टच कण्ट्रोल जेस्चर की मदद से कॉल को उठा भी सकते हैं, और उसे काट भी सकते हैं। अब यहाँ आपको बता देते है कि इसमें आपको 13mm का साउंड ड्राइवर्स मिल रहे हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में सक्षम हैं। मुझे इसके इस्तेमाल के बाद से ऐसा लगा है कि ये बेहद ही बेहतर हैं। असल में मैंने इनके लिए पैसे खर्च नहीं किये हैं लेकिन मैं आपसे कह सकता हूँ कि यह वाकई सबसे बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में सक्षम हैं। इसे भी पढें: इंडिया में 4000 रुपये तक की कीमत में आने वाली सबसे बेहतरीन स्मार्टवॉचेस, जानें डिटेल्स

क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) में आपको बेहतरीन आवाज़ यानी वोकल फील होने वाले हैं। ट्रेबल की चर्चा करें तो यह आपको बेहद ही साफ़ सुनाई देने वाले हैं। असल में अगर आप म्यूजिक के शौक़ीन हैं तो आपको बता देते है कि आप इनके माध्यम से अपने अनुसार जैसा आप चाहते हैं वैसा साउंड प्राप्त कर सकते हैं, किसी भी तरह के म्यूजिक को इनके माध्यम से बेहद साफ़ आवाज़ में सुना जा सकता है। इसके अलावा अगर आप म्यूजिक के जानकारी भी हैं तो आपको बता देते है कि आप इंस्ट्रुमेंटल सेपरेशन को भी बारीकी से सुन सकते हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह बढ़िया प्रकार से करते हैं। स्टीरियो इम्पैक्ट भी अपने आप में बेहद ही बढ़िया है। इसके अलावा बेस की बात करें तो इसमें आपको सबसे बेहतरीन बेस भी मिलता है। इसे भी पढें: एक मैसेज से जानें, आपके PF अकाउंट में कितना बैलेंस है जमा

अब इसमें आपको ANC भी मिल रहा है तो इसका मतलब है कि आपको इंडोर में तो सबसे अच्छा साउंड प्राप्त होने ही वाला है, साथ ही आपको बता देते है कि आपको आउटडोर में भी सबसे अच्छा साउंड प्राप्त होता है। गेमिंग के दौरान भी मुझे यह काफी बढ़िया लगा है। गेमिंग के दौरान भी आपको इसमें कुछ भी लेटेंसी नहीं नजर आने वाली है। हालाँकि इतना ही नहीं हमने आपको अभी ANC के बारे में बताया है तो इसके भी इसमें आपको तीन अलग अलग स्टेज मिल रहे हैं। आप इसके माध्यम से नार्मल मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप ANC मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आम अम्बिएंस मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इनका इस्तेमाल करके आप अपने अनुसार बेकग्राउंड नॉइज़ को कैंसिल कर सकते हैं। यह आप जगह और स्थिति के अनुसार भी कर सकते हैं। कुलमिलाकर आपको सबसे बेहतर साउंड मिलने वाला है। मतलब साउंड के मामले में यह डिवाइस आपको किसी भी प्रकार से निराश नहीं करने वाला है। इसे भी पढें: 20 हजार की कीमत में आने वाले टॉप 5 गेमिंग मोबाइल फोंस

Crossbeats Enigma TWS Earbuds: कनेक्टिविटी और बैटरी कैसी है

क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) ब्लूटूथ के लेटेस्ट वर्जन से लैस है। इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को अपने फोन से, लैपटॉप से, टैबलेट से या अन्य किसी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं, और म्यूजिक का आनंद के सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इसमें आपको 5.2 लेटेस्ट Bluetooth वर्जन मिल रहा है। इसे ऊपर बताये गए किसी भी डिवाइस से आपको कनेक्ट करने में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। मैंने ऐसा महसूस किया है कि आप इसे लगभग 30-40 फीट की दूरी तक अपने स्मार्टफोन से दूर ले जाकर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं, इसकी रेंज से मैं खासा प्रभावित हुआ हूँ। जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि इस डिवाइस में यानी क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) में आपको एक TYPE C Port मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप केस को चार्ज कर सकते हैं, इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं यह क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) में आपको बैटरी के तौर पर एक 2000mAh की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी आपको केस में नजर आने वाली है। इसे भी पढें: Truke Fit Pro Power रिव्यु: कम कीमत में अच्छा साउंड और धमाकेदार बैटरी लाइफ

हालाँकि इसके अलावा आपको दोनों ही बड्स में 70mAh की बैटरी क्षमता मिल रही है। आपको केस को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है लेकिन बड्स को चार्ज होने में कुछ समय आपको लग सकता है अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैंने पाया है कि एक घंटे के अंदर यह अच्छी और भली प्रकार से चार्ज हो जाते हैं, हालाँकि कई बार मुझे इसमें 60-80 मिनट का समय भी लगा है। अब बात आती है कि अगर आप इस डिवाइस यानी क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) को एक बार चार्ज करते हैं तो यह कितना समय आसानी से आपका निकाल सकता है। तो इसके लिए हम आपसे यहीं कहेंगे कि आप इसे 7-8 घंटे आसानी से इस्तेमाल का सकते हैं, हम यहाँ बड्स की बात कर रहे हैं, और एक बार केस को चार्ज करने पर आप कई बार इसके माध्यम से बड्स को चार्ज कर सकते हैं। इसे भी पढें: Infinix Snokor iRocker Gods रिव्यु: बेहतरीन डिजाईन के साथ बेहतर साउंड

हमारा फैसला

क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) को लेकर जैसा कि हम हमने आपको बताया है कि इस इसमें आपको एक बढ़िया डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अपने कानों को रिलैक्स देने वाले बड्स भी मिल रहे हैं, ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि इसके द्वारा आपके कानों को कोई भी दिक्कत सामने नहीं आने वाली है। इसके अलावा आपको ANC और वायरलेस चार्जिंग वाला जो फीचर मिल रहा है, जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है, साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी एकदम बढ़िया है. अब अगर आप इन सब बातों को जानकार इसे खरीदना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से Rs 4,999 के प्राइस में अमेज़न इंडिया और Crossbeats की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  क्रोसबीट्स एनिग्मा (Crossbeats Enigma TWS Earbuds) को ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि अगर आपको कीमत को लेकर कोई दिक्कत है तो आपको बता देते है कि आपके पास अन्य बहुत सी चॉइस और भी हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo