फोन के वॉल्यूम बटन से करें अलग-अलग काम
ऐप का इस्तेमाल कर वॉल्यूम बटन से करें कई काम
फोन के वॉल्यूम बटन से आप ना सिर्फ वॉल्यूम तेज और कम कर सकते हैं बल्कि और भी ऐसे कई काम है जो वाल्यूम बटन से किए जा सकते है. इस बटन का इस्तेमाल कर आप ब्राइटनेश बढ़ाने, फ्लैश लाइट ऑन करने, स्क्रीन ऑफ करने जैसे और भी कई काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसका नाम Button Mapper है. इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप इसे गूगल से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट
ऐप इंस्टॉल होने के बाद 2 से 3 परमिशन मांगी जाएगी, इन्हें परमिशन दे दें. इसके बाद ऐप ओपन हो जाएगा. अब Accesiblity को ऑन करना होगा. इसके लिए सेटिंग में जाकर Accesiblity को ऑन कर दें. अब वॉल्यूम अप और वाल्यूम डाउन ऑप्शन में से एक पर टैप करें. जो भी ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे बाद में उससे ही काम कर सकेंगे.
अब कस्टमाइज ऑप्शन को ऑन कर दें. इसके नीचे आपको सिंगल टैप, डबल टैप और लॉन्ग प्रेस 3 ऑप्शन दिखेंगे. इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर टैप करें टैप करते ही लिस्ट ओपन हो जाएगी. इसमें से आप वॉल्यूम बटन से जो काम करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें. अगर आपने फ्लैस लाइट सेलेक्ट किया है तो जैसे ही वॉल्यूम बटन को सिंगल प्रेस करेंगे लाइट जल जाएगी. अगर आपने पॉवर ऑप सेलेक्ट किया है तो बटन प्रेस करते ही फोन ऑफ हो जाएगा. यानि आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया होगा उसी के मुताबिक वॉल्यूम बटन काम करेगा. आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट