सोच रहे हैं क्या रखें अपने नए व्हाट्सएप ग्रुप का नाम, देखें सुपर से ऊपर वाले सजेशन

सोच रहे हैं क्या रखें अपने नए व्हाट्सएप ग्रुप का नाम, देखें सुपर से ऊपर वाले सजेशन

आज की हलचल भरी डिजिटल दुनिया में WhatsApp जैसे मेसेजिंग ऐप्स संचार के लिए केवल एक टूल से कहीं ज्यादा बन गए हैं। अब ये सामाजिक संपर्क और सामुदायिक निर्माण का केंद्र हैं। इस अनुभव के केंद्र में व्हाट्सएप ग्रुप बेहद महत्व रखते हैं, जहां दोस्त, परिवार, सहकर्मी और समुदाय, सब आभासी रूप से इकट्ठे होते हैं और अपने पलों, विचारों और हंसी को साझा करते हैं।

ऐसे में WhatsApp ग्रुप का एक सही नाम चुनना केवल एक फॉरमैलिटी से कहीं ज्यादा होता है, यह ग्रुप की पहचान और आत्मा की एक परछाई होती है। चाहे आप एक पुराने ग्रुप नेम को बदलना चाह रहे हों, एक नया ग्रुप बना रहे हों या फिर बस यह जानना चाहते हों कि व्हाट्सएप ग्रुप के फीचर्स को कैसे नेविगेट किया जाता है, तो इसमें आपकी मदद करने के लिए यह गाइड सबसे ज्यादा काम आने वाला है।

इस आर्टिकल में हम आपको कई सारे क्रिएटिव ग्रुप नेम आइडिया बताने वाले हैं। साथ ही आपको उन्हें बदलने और अन्य का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका भी बताएंगे।

WhatsApp Group Name Ideas

1. Family Groups

  • द [सरनेम] क्लैन – The [Surname] Clan
  • फैमिली टायज़ – Family Ties
  • बॉन्डेड बाय ब्लड – Bonded by Blood
  • ट्राइब [सरनेम] – Tribe [Surname]
  • आवर फैमिली ट्री – Our Family Tree
  • फैमिली फॉरेवर – Family Forever
  • होम स्वीट होम – Home Sweet Home
  • जनरेशंस यूनाइटेड – Generations United
  • हैप्पी होम – Happy Home
  • फैमिली फर्स्ट – Family First
  • फैमिली कनेक्शंस – Family Connections
  • रूट्स एंड विंग्स – Roots and Wings
  • फैमिली अफेयर – Family Affair
  • फॉरेवर फैम – Forever Fam
  • यूनाइटेड बाय लव – United by Love
  • फैमिली मैटर्स – Family Matters
  • हार्टस्ट्रिंग्स – Heartstrings
  • हाउस होल्ड हार्मनी – Household Harmony
  • द ओरिजनल्स – The Originals

2. Friend Groups

  • फैन्टैस्टिक [दोस्ती का नाम] – Fantastic [Friendship Name]
  • द वुल्फ़ पैक – The Wolf Pack
  • बेस्टीज़ फॉरेवर – Besties Forever
  • स्क्वॉड गोल्स – Squad Goals
  • सर्कल ऑफ ट्रस्ट – Circle of Trust
  • फॉरेवर फ्रेंड्स – Forever Friends
  • द ड्रीम टीम – The Dream Team
  • चूज़न फैमिली – Chosen Family
  • द ए-टीम – The A-Team
  • द इनर सर्कल – The Inner Circle
  • फ्रेंड्स यूनाइटेड – Friends United
  • द बॉन्डिंग ब्रिगेड – The Bonding Brigade
  • लाइफ सेवर्स – Life Savers
  • द चिल क्रू – The Chill Crew
  • फ्रेंडशिप फीस्टा – Friendship Fiesta
  • द कॉमरेड्स – The Comrades
  • ऐमिगोस फॉर लाइफ – Amigos for Life
  • द फन बंच – The Fun Bunch
  • एडवेंचर स्क्वॉड – Adventure Squad
  • पार्टी प्लानर्स – Party Planners

3. Work or Professional Groups

  • टीम [प्रोजेक्ट/डिपार्टमेंट का नाम ] – Team [Project/Department Name]
  • प्रोफेशनल नेटवर्क – Professional Network
  • ऑफिस ऑल-स्टार्स – Office All-stars
  • वर्क वॉरियर्स – Work Warriors
  • बिज़नेस माइंड्स – Business Minds
  • द ब्रेन ट्रस्ट – The Brain Trust
  • द इनोवेटर्स – The Innovators
  • वर्क वंडर्स – Work Wonders
  • पॉवर प्रोफेशनल्स – Power Professionals
  • द कोलैबोरेटर्स – The Collaborators
  • कॉर्पोरेट क्रू – Corporate Crew
  • द स्ट्रैटजिस्ट्स – The Strategists
  • बिज़नेस बडीज़ – Business Buddies
  • टास्कमास्टर्स – Taskmasters
  • एग्ज़िक्यूटिव एक्सिलेंस – Executive Excellence
  • प्रो पार्टनर्स – Pro Partners
  • द अचीवर्स – The Achievers
  • द बोर्डरूम – The Boardroom
  • प्रोफेशनल पीयर्स – Professional Peers
  • एंटरप्राइस इलीट – Enterprise Elite
WhatsApp Now Has A Low-Light Mode For Your Video Calls

4. Hobby or Interest Groups

  • [दिलचस्पी/ शौक] एंथूज़ियस्ट्स – [Interest/Hobby] Enthusiasts
  • [एक्टिविटी] एडिक्ट्स – [Activity] Addicts
  • पैशन परस्यूअर्स – Passion Pursuers
  • क्रिएटिव माइंड्स – Creative Minds
  • हॉबी हीरोज़ – Hobby Heroes
  • हॉबी हाइव – Hobby Hive
  • इंट्रस्ट इनसाइडर्स – Interest Insiders
  • क्रिएटिव कलेक्टिव – Creative Collective
  • क्राफ्टी क्रू – Crafty Crew
  • एंथूज़ियस्ट स्क्वॉड – Enthusiast Squad
  • DIY ड्रीमर्स – DIY Dreamers
  • आर्टिस्टिक अलायंस – Artistic Alliance
  • टैलेंट ट्रूप – Talent Troop
  • निश नेशन – Niche Nation
  • इंसपायर्ड इनोवेटर्स – Inspired Innovators
  • पैशन पेट्रोल – Passion Patrol
  • क्रिएटिव क्लिक – Creative Clique
  • हॉबी हब – Hobby Hub
  • जॉयफुल जर्नीयर्स – Joyful Journeyers

5. Educational Groups

  • नॉलेज हब – Knowledge Hub
  • स्टडी स्क्वॉड – Study Squad
  • ब्रेनस्टॉर्मर्स – Brainstormers
  • अकैडमिक अचीवर्स – Academic Achievers
  • लर्निंग लीग – Learning League
  • स्टडी सर्कल – Study Circle
  • अकैडमिक अलायंस – Academic Alliance
  • स्कॉलर्स यूनाइटेड – Scholars United
  • लर्निंग लीडर्स – Learning Leaders
  • नॉलेज कीपर्स – Knowledge Keepers
  • स्टडी स्टार्स – Study Stars
  • जीनियस ग्रुप – Genius Group
  • स्टडी बडीज़ – Study Buddies
  • एड्यूकेशन एंथूज़ियस्ट्स – Education Enthusiasts
  • द नॉलेज नेटवर्क – The Knowledge Network
  • माइंड मास्टर्स – Mind Masters
  • स्कॉलर स्क्वॉड – Scholar Squad
  • बुकवॉर्म ब्रिगेड – Bookworm Brigade
  • ब्रेनियक्स – Brainiacs
  • विज़डम वॉरियर्स – Wisdom Warriors

6. Gaming Groups

  • गेम गीक्स – Game Geeks
  • वर्चुअल वॉरियर्स – Virtual Warriors
  • पिक्सल पॉवर – Pixel Power
  • गेमिंग गुरूज़ – Gaming Gurus
  • क्वेस्ट कॉनक्वेरर्स – Quest Conquerors
  • बैटल बडीज़ – Battle Buddies
  • डिजिटल डॉमिनेशन – Digital Domination
  • गेम मास्टर्स – Game Masters
  • पिक्सल प्रोज़ – Pixel Pros
  • द गेमर्स गिल्ड – The Gamers Guild
  • आर्केड एवेंजर्स – Arcade Avengers
  • गेमिंग लेजेंड्स – Gaming Legends
  • क्वेस्ट क्वेस्टर्स – Quest Questers
  • हाई स्कोर हीरोज़ – High Score Heroes
  • ऑनलाइन आउटलॉज़ – Online Outlaws
  • कंसोल कमांडर्स – Console Commanders
  • जॉयस्टिक जंकीज़ – Joystick Junkies
  • वर्चुअल विक्टरी – Virtual Victory
  • गेम गैंग- Game Gang
  • द लेवल अप क्रू – The Level Up Crew
WhatsApp - Low Light Mode

WhatsApp ग्रुप का नाम कैसे बदलें?

  1. व्हाट्सएप खोलें।
  2. व्हाट्सएप ग्रुप चैट को खोलें और फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें।
  3. ग्रुप आइकन पर टैप करें।
  4. एंड्रॉइड में टॉप राइट कॉर्नर पर तीन वार्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें। iOS में एडिट विकल्प पर क्लिक करें।
  5. फिर चेंज ग्रुप नेम पर टैप करें, एक नया नाम डालें, और फिर OK या Done पर क्लिक कर दें।

अब, अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना कैसे है? तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएं?

एंड्रॉइड में:

  1. व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
  2. नीचे की तरफ दायें कोने पर डायलॉग बॉक्स आइकन पर टैप करें।
  3. New ग्रुप आइकन पर टैप करें।
  4. ग्रुप में ऐड करने के लिए कॉन्टैक्ट्स को सर्च करें या लिस्ट में से चुन लें।
  5. फिर बॉटम राइट पर दिए गए राइट-ऐरो पर टैप करें।
  6. अब, ग्रुप का एक नाम डालें। यह ग्रुप का वह नाम होगा जो सभी सदस्य देख सकेंगे।
  7. ये होने के बाद अंत में टिक आइकन पर टैप कर दें।

iOS में:

  1. व्हाट्सएप खोलें।
  2. न्यू चैट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. न्यू ग्रुप को चुनें।
  4. कॉन्टैक्ट्स को ग्रुप में ऐड करने के लिए सर्च करें या फिर लिस्ट में से चुनें।
  5. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  6. एक ग्रुप नेम डालें। यह ग्रुप का वह नाम होगा जिसे सभी सदस्य देख सकेंगे।
  7. यह सबकुछ होने के बाद बस क्रिएट पर टैप कर दें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo