दुनिया में सबसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार अपडेट किए जा रहे हैं जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। आइए देखते हैं 5 अपकमिंग फीचर्स जो व्हाट्सएप विंडोज़ ऐप में उपलब्ध होंगे।
व्हाट्सएप ने हाल ही में विंडोज़ बीटा टेस्टर्स के लिए कॉल-बैक बटन रोलआउट किया है। यह कॉल बैक बटन किसी कॉल का जवाब न दिए जाने पर एक इवेंट मेसज में दिखाई देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स इंडिविजुअल चैट में से मिस्ड कॉल पर रिवर्ट कर सकेंगे। इस बटन से यूजर्स एक सिंगल टैप में मिस्ड कॉल पर तेजी से रिएक्ट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रॉइड डिवाइसेज पर भेजे गए मेसेज को एडिट करने का फीचर पेश किया है। अब यह प्लेटफॉर्म इसी फीचर को अपने विंडोज़ ऐप में भी लेकर आ रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक मेसेज को एडिट करने का फीचर मेसेज मेन्यू में उपलब्ध होगा। यूजर्स को मेसेज भेजने के बाद उसे एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।
व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप ऐप पर एक गूगल मीट फीचर भी पेश कर रहा है। अभी यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और यूजर्स इसकी मदद से अपनी स्क्रीन का कॉन्टेन्ट वीडियो कॉल के दौरान दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। बता दें कि आप अपनी स्क्रीन को मोबाइल यूजर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Huge Discount! धुआंधार डील में इस जगह मिल रहा Oppo का जबरदस्त फोन, जल्दी से लूट लें ये धूम धड़ाका ऑफर
व्हाट्सएप अपने विंडोज़ ऐप में में एक नया क्रॉप टूल भी शामिल कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ऐप के अंदर ही या विंडोज़ पर कोई इमेज शेयर करते समय फोटोज को क्रॉप कर सकेंगे। इससे यूजर्स को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने विंडोज़ यूजर्स के लिए इन-ऐप चैट सपोर्ट रिलीज किया है। अभी यह केवल विंडोज़ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है और यह यूजर्स को आधिकारिक WhatsApp Support के टच में रखता है।