WhatsApp लाया कमाल का फीचर, अब नहीं रहेगी ये वाली दिक्कत, यूजर्स बोले क्यों कराया इतना इंतज़ार

Updated on 21-Nov-2024
HIGHLIGHTS

WhatsApp एक बार फिर से कमाल का फीचर ले आया है।

इस फीचर की मदद से आप किसी भी वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकते हैं।

कैसे व्हाट्सएप के इस नए फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है, यहाँ जानें।

क्या आपके साथ कभी भी ऐसा हुआ है कि आपको कोई एक वॉइस मैसेज मिल है, लेकिन आप उसे सुन नहीं पा रहे हैं। इसका कारण कुछ भी हो सकता है, जैसे आप या तो ज्यादा शोरगुल वाली जगह पर हैं या थे, या फिर आप कहीं सफर कर रहे हैं। इसके अलावा आपको प्राप्त हुआ मैसेज इतना लंबा था कि उसे सुनने का सही समय ही नहीं मिला? हालांकि, अब आपकी यह समस्या, समस्या नहीं रहने वाली है, क्योंकि व्हाट्सएप इसका समाधान लेकर आ गया है। इसे ऐसा भी कह सकते है कि ट्रांसक्रिप्शन फीचर के साथ व्हाट्सएप ने कनेक्टेड रहना और भी आसान बना दिया है। असल में WhatsApp ने इस नए फीचर को पेश कर दिया है (Voice Message Transcripts), आइए जानते है कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

क्या करता है WhatsApp का नया फीचर

यह नया फीचर वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देता है, जिससे आप उसे सुनने की बजाय पढ़ सकते हैं। चाहे आप किसी मीटिंग में हों, किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर हों, या आपको ऑडियो की बजाय टेक्स्ट पढ़ना ज्यादा पसंद हो, यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी चैट को किसी भी समय मिस न करें। इसका मतलब है कि अगर आपको कोई वॉयस मैसेज आया है तो इस नए फीचर के साथ आप इसे टेक्स्ट फॉर्म में पढ़ सकते हैं। आपको इसे सुनने की कोई जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि आपकी समस्या का बड़ा समाधान यह फीचर है।

यह भी देखें: फैंस के लिए नया तोहफा लाया विवो, लॉन्च कर दिया Vivo Y300, सस्ते में दाम में दिमाग हिला देने वाले फीचर

व्हाट्सएप के वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है?

वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन को बेहद ही आसान तरीके से डिजाइन किया गया है। व्हाट्सएप इस बात पर जोर देता है कि ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह आपके डिवाइस पर ही जनरेट हो, जिससे कोई और, यहां तक कि व्हाट्सएप भी, आपके मैसेज को सुन या पढ़ नहीं सके। इसका मतलब है कि यह फीचर Privacy का भी खास ध्यान रखता है।

कैसे शुरू होगा ये फीचर?

अगर आप इस फीचर (Voice Message Transcripts) का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि आपका व्हाट्सएप नए वर्ज़न पर अपडेट हो और इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है, जिसके बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हूँ।

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और इसके बाद सेटिंग्स में जाएँ।
  • अब किसी भी चैट को ओपन करें।
  • अब आपको वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स ऑप्शन नजर आने वाला है। इसका चुनाव करें।

आप यहाँ से इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा भाषा का चयन भी कर सकते हैं। एक बार फीचर चालू होने के बाद, किसी वॉइस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें और ‘ट्रांसक्राइब’ ऑप्शन पर टैप करें। यह फीचर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से सुनने और पढ़ने के बीच स्विच करने की सुविधा देता है।

जानकारी के लिए बता देते है कि, व्हाट्सएप अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर ग्लोबल रूप से शुरू करने वाला है। इसलिए, अगर आपको यह फीचर अभी तक नहीं मिला है, तो थोड़ा इंतजार करें। ट्रांसक्रिप्शन फिलहाल चुनिंदा भाषाओं में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी आने वाले महीनों में इसमें कई भाषा सपोर्ट जोड़ने वाली है।

क्यों खास है यह फीचर?

मेरी तरह आपको भी कोई वॉयस मैसेज अपने कारीबियों की आवाज सुनने और उसे महसूस करने का आनंद देता होगा। हालांकि, कभी-कभी ऑडियो सुविधाजनक नहीं होता है, किसी भी कारण से हम इसे सुन नहीं पाते हैं। ऐसे में ट्रांसक्रिप्शन के साथ, व्हाट्सएप इस अंतर को खत्म कर देता है। यह फीचर आपको एक ऐसा सोल्यूशन प्रदान करता है, जो वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की क्षमता रखता है।

तो अगली बार जब आप कोई मैसेज सुन न पाएं, तो भूलना नहीं कि व्हाट्सएप के पास आपके लिए एक दमदार फीचर है।

यह भी देखें: सरकार के सख्त फैसले का हुआ असर, स्पैम कॉल करने वालों की लग गई वाट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :