WhatsApp लाया नया फीचर: एक बार देखते ही डिलीट हो जाएंगे फोटो और विडियो, ऐसे करेगा काम

WhatsApp लाया नया फीचर: एक बार देखते ही डिलीट हो जाएंगे फोटो और विडियो, ऐसे करेगा काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर आया नया फीचर

अब WhatsApp पर फोटो देखते ही हो जाएगा डिलीट

एक बार फोटो या विडियो देखते ही डिलीट हो जाएगा व्हाट्सऐप पर

WhatsApp (व्हाट्सऐप) ने आखिरकार डिसअपियरिंग फोटो फीचर का स्टेबल वर्जन जारी कर दिया है। फीचर को व्यू वंस (view once) नाम दिया गया है और यह इंस्टाग्राम के एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की तरह काम करता है। जब आप इस फीचर का उपयोग कर के फोटो सेंड करेंगे तो यह एक बार ओपन करते ही गायब हो जाएगा और चैट को छोड़ देगा। आप जब भी फोटो या विडियो भेजेंगे तो व्यू वंस मीडिया सिलैक्ट करना होगा। इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर यूजर ने दी Nord 2 फटने की खबर, कंपनी ने की तफतीश तो निकला झूठ

whatsapp view once

WhatsApp (व्हाट्सऐप) के नए फीचर के बारे में जान लें ये बात

WhatsApp (व्हाट्सऐप) वन पुष्टि की है कि कोई भी विडियो या फोटो आप व्यू वंस (View Once) का उपयोग करके सेंड करेंगे तो वो रिसीपीएंट की गैलरी या फोटोज़ ऐप में सेव नहीं होगा। एक बार फोटो देखने के बाद दोबारा चैट में दिखाई नहीं देगी। जो फोटो, विडियो इस फीचर के साथ भेजी जाती हैं उन्हें फॉरवर्ड, सेव, स्टार या शेयर नहीं किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं Covid-19 सर्टिफिकेट, 60 सेकंड से कम समय में 

whatsapp view once feature

फेसबुक (facebook) अधिकृत कंपनी ने यह भी कहा कि अगर आप फोटो या विडियो मिलने के 14 दिन के अंदर इसे नहीं देखते हैं तो यह अपने आप चैट से एक्सपयर हो जाएगा। हालांकि अगर बैकअप के टाइम तक भी मैसेज अनरीड रहते हैं तो आप इसे व्यू वंस मीडिया (view once media) से इसे रीस्टोर कर सकते हैं। अगर फोटो या विडियो पहले ही ओपन हो गया है तो मीडिया बैकअप के टाइम भी वापस नहीं आएगी और इसे रीस्टोर नहीं किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बड़ा धमाका! Free में घर ले जाएँ JioPhone, जानें किन लकी यूजर्स के हाथ लगेगी अपोर्च्यूनिटी

WhatsApp (व्हाट्सऐप) पर view once media कैसे भेजें?

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ओपन कर के एटेचमेंट आइकॉन पर टैप करें।

इसके बाद गैलरी पर जाएं और फोटो या गैलरी जो भी भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें।

इसे सिलेक्ट करने के बाद आपको कैप्शन ऐड करने की जगह क्लॉक जैसा आइकॉन दिखाई देगा इस पर टैप कर के View Once (व्यू वंस) फीचर को इनेबल कर लें। फीचर को इनेबल करने के बाद ऐप आपको मैसेज दिखाएगा जिसमें “फोटो सेट टू व्यू वंस” लिखा होगा। इसके बाद आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को डिसपीयरिंग फोटो भेज सकते हैं। इसे भी पढ़ें: LPG Gas Booking: LPG GAS की बढ़ती कीमत के बीच, ऐसे बचाएं अपने हजारों रुपये

विडियो साभार – Technology Gyan

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo