व्यू वंस से लेकर लाइव लोकेशन तक के ये फीचर Whatsapp को आपके लिए बना देते हैं और भी खास
व्हाट्सऐप पर धमाका फीचर्स हैं ये
बेहद काम के हैं ये व्हाट्सऐप फीचर
आपकी चैट को इन्टरस्टिंग बनाने में काम आते हैं ये फीचर
Whatsapp (व्हाट्सऐप) अपने यूजर्स के लिए ढेरों बढ़िया फीचर्स ऑफर करता है। इनमें से कुछ आपकी सिक्योरिटी के लिए हैं तो कुछ आपके एक्सपीरियन्स को और भी बेहतर बनाते हैं। हम आपको यहां व्हाट्सऐप (WhatsApp) के 5 टॉप फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिनका आपको शायद पता भी न हो। यह भी पढ़ें: Samsung जल्द खेलने वाला है इस साल की अपनी सबसे बड़ी बाज़ी, लॉन्च करेगा iPhone 13 की टक्कर का फोन
View Once Feature
Whatsapp (व्हाट्सऐप) पर एक नया प्राइवेसी फीचर दिया गया है। इसके ज़रिए आप किसी भी विडियो या फोटो को इस तरह भेज सकते हैं जिससे एक बार देखते ही वो फाइल खुद डिलीट हो जाएगी। यह फाइल रिसीवर के फोन में भी सेव नहीं होती है। ऐसा ही फीचर कुछ समय पहले instagram (इन्स्टाग्राम) पर देखा गया था। यह भी पढ़ें: Rs 2500 के सीधे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 108MP कैमरा वाला Mi 10T Pro, बस करना होगा ये काम
Delete for everyone
Delete for everyone को व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आए कुछ समय हो गया है। अक्सर ऐसा होता है कि चैट के दौरान हमसे कोई ऐसा मैसेज चला जाता है जो हमें नहीं भेजना था। ऐसे में पहले उसे डिलीट करना पॉसिबल नहीं था लेकिन अब कंपनी ने Delete for everyone मैसेज फीचर जारी किया है। इस फीचर से आप 1 घंटे के भीतर भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज (WhatsApp message) डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स दूसरे चैट पर भी अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम
Share Real Time location
यह एक बेहद काम का फीचर है। आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अपनी लाइव लोकेशन (live location) भेज सकते हैं। इसके लिए चैट बॉक्स में मौजूद अटैच बटन पर टैप करें। अब लोकेशन पर टैप करके 'Share Live Location' ऑप्शन को चुनें। अब आपसे ड्यूरेशन (15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटे) पूछी जाएगी। इस तरह फोन की लोकेशन शेयर करना आसान हो जाएगा। यह भी पढ़ें: 20000 रुपये में स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? Samsung, रियल मी और Poco समेत इन सभी स्मार्टफोन्स पर डाल लें एक नजर
Two Step Verification
यह बेहद अहम सिक्योरिटी फीचर है जहां एक 6 डिजिट का कोड सेट करना होगा। इसका फायदा है कि जब भी आप किसी नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) लॉग इन करेंगे तो आपसे यह कॉड मांगा जाएगा। इसके लिए आपको Settings और फिर Account में जाना होगा। यहां आपको Two-Step Verification नाम का ऑप्शन मिलेगा। अब Enable का ऑप्शन चुनने के बाद कॉड सेट करें। यह भी पढ़ें: टेक्नो ने 64 जीबी की मेमोरी और 16 एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया स्पार्क 8, कीमत 7,999 रुपये
Media auto-download
व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर फोटो और विडियो जैसी काई फाइल भेजी जाती हैं। ऐसे में स्टोरेज और डाटा को बचाने के लिए आपको ऑटो डाउनलोडिंग बंद करनी होगी। इसके लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) की सेटिंग्स में जाएं और स्टोरेज व डाटा पर टैप करें। यहां मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन के नीचे When Using Mobile Data का ऑप्शन होगा। इसे टैप करें और सभी ऑप्शन को अनमार्क करें। यह भी पढ़ें: ये रहा Jio का सबसे धांसू प्लान, मात्र 2 रुपये एक्स्ट्रा देने पर 93GB ज्यादा डेटा करता है ऑफर
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile