गजब! अब WhatsApp पर वॉइस मेसेज के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, स्मार्टवॉच पर ही हो जाएगा सारा काम, देखें कैसे

गजब! अब WhatsApp पर वॉइस मेसेज के लिए नहीं होगी फोन की जरूरत, स्मार्टवॉच पर ही हो जाएगा सारा काम, देखें कैसे
HIGHLIGHTS

WhatsApp Wear OS 3 और इससे ऊपर के वर्जन्स पर चलने वाली स्मार्टवॉचेज़ के लिए एक डेडिकेटेड ऐप रोल आउट कर रहा है।

सैमसंग अपने नेक्स्ट-जेन Galaxy Watch 6 series को 26 जुलाई को लॉन्च करेगा।

इस नए कदम के साथ WhatsApp ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप सपोर्ट को बढ़ाया है।

WhatsApp Wear OS 3 और इससे ऊपर के वर्जन्स पर चलने वाली स्मार्टवॉचेज़ के लिए एक डेडिकेटेड ऐप रोल आउट कर रहा है। इस नए ऐप को सबसे पहले Google I/O 2023 में टीज़ किया गया था जो यूजर्स को उनके पास फोन न होने के बावजूद भी दूसरों से जोड़े रखता है। अगर स्मार्टवॉच LTE-सक्षम हो यानि अगर वह eSIM के साथ सेल्युलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हो तो यह ऐप काफी उपयोगी है। इस ऐप की मदद से यूजर्स वॉइस मेसेज, इमोजी और रेगुलर टेक्स्ट के साथ तेजी से रिस्पॉन्ड कर सकते हैं। 

WhatsApp on wear os smartwatches

सैमसंग अपने नेक्स्ट-जेन Galaxy Watch 6 series को 26 जुलाई को लॉन्च करेगा। कंपनी कुछ समय से स्मार्टवॉचेज़ के लिए Wear OS में सुधार लाने के लिए गूगल के साथ काम कर रही है। साथ ही गूगल अपकमिंग पिक्सल वॉच के OS पर भी काम कर रहा है। नए और पॉप्युलर ऐप्स को शामिल करने से कई एंड्रॉइड यूजर्स आकर्षित होंगे जिससे सिस्टम में यूजर्स बने रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: बेहद सुर्खियों में रहने वाले Oppo Reno 10 5G की कीमत का हुआ खुलासा, प्री-ऑर्डर करके फटाफट लपक लें ये ऑफर

Wear OS के लिए नए WhatsApp ऐप का सीधा मतलब अधिक फीचर्स हैं। अभी तक Wear OS यूजर्स व्हाट्सएप मेसेजेस का रिप्लाई कर सकते थे क्योंकि कई स्मार्टवॉचेज़ रिप्लाई ऑप्शन देती हैं। लेकिन अब, नए ऐप के साथ यूजर्स वॉइस मेसेजेस भेज सकते हैं जो पहले उपलब्ध नहीं था। हालांकि, एप्पल वॉचेज़ में व्हाट्सएप ऐप अब भी उपलब्ध नहीं है। 

इस नए कदम के साथ WhatsApp ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप सपोर्ट को बढ़ाया है। इसी बीच, व्हाट्सएप के चीफ Will Cathcart ने इस नए ऐप के बारे में मेटा के थ्रेड्स ऐप पर पोस्ट किया है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "WhatsApp अब Wear OS पर उपलब्ध है! आप नए कन्वर्सेशंस शुरू कर सकते हैं, मेसेजेस का रिप्लाई कर सकते हैं और अपनी वॉच से ऑडियो कॉल्स ले सकते हैं। प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें।" 

इसके अलावा मेटा ने अपने मेसेजिंग ऐप पर एक नया फीचर भी रोल आउट किया है जिसकी मदद से यूजर्स किसी फोन नंबर को सेव किए बिना ही उस पर मेसेज भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhamaka Deal! ताबड़तोड़ ऑफर में मिल रहा Samsung Galaxy M04, केवल 549 रुपए में ऐसे बना सकते हैं अपना

WhatsApp on wear os smartwatches

यह नया ऑप्शन अनजान नंबर्स के साथ कम्यूनिकेशन में सुधार लाएगा और मेसेज करने के लिए यूजर्स को नंबर सेव करने का झंझट नहीं होगा। अभी तक आपको किसी अनजान नंबर पर टेक्स्ट करने के लिए उसे अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स में सेव करना पड़ता है, लेकिन अब व्हाट्सएप इस जरूरत को खत्म करके इस प्रक्रिया को आसान बना रहा है। 

कुछ यूजर्स को यह अपडेट मिलना पहले ही शुरू हो गया है, जबकि सभी के लिए यह जल्द ही रोल आउट होने की उम्मीद है। इस नए अपडेट के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन की जरूरत होगी। इसके लिए आपको ऐप ओपन करके आसानी से "Start new chat" बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिस अनजान नंबर से आप कनेक्ट करना चाहते हैं उसे सर्च बार में एंटर करें और इसके बाद व्हाट्सएप आपके लिए उस कॉन्टैक्ट को ओपन कर देगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo