किसी ने कर दिया आपको WhatsApp पर ब्लॉक? ये 6 तरीके खोल देंगे राज, 5वां वाला तो ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं!

किसी ने कर दिया आपको WhatsApp पर ब्लॉक? ये 6 तरीके खोल देंगे राज, 5वां वाला तो ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं!

WhatsApp का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर होता है. कई बार लोग इस पर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देते हैं. हालांकि, इसके बारे में यूजर्स को ऐप जानकारी नहीं देता है. लेकिन, आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपको WhatsApp पर किसने ब्लॉक किया है? इसके लिए आपको WhatsApp के कुछ हिंट की ओर देखना होगा.

WhatsApp के कुछ हिंट को देखकर आप पता कर सकते हैं आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं. इसके लिए सबसे पहला तरीका WhatsApp चैट पर केवल सिंगल ग्रे टिक का दिखना है. यानी अगर लंबे समय से आपके मैसेज पर सिंगल टिक ही लगा है तो हो सकता है आपको ब्लॉक किया जा चुका है.

हालांकि, यह एकमात्र तरीका नहीं है. कई बार नेटवर्क और दूसरी वजहों से भी ऐसा हो सकता है. ऐसे में आपको दूसरे संकेतों की ओर भी देखना होगा. आप चेक करना होगा कि क्या आप कॉन्टैक्ट के स्टेटस को चेक कर पा रहे हैं? अगर आपको कॉन्टैक्ट का स्टेटस भी नहीं दिख रहा है मतलब आप ब्लॉक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘EMI नहीं, कैश में गिन दिया रुपया’..भिखारी ने खरीदा सवा लाख रुपये वाला iPhone, वीडियो वायरल

प्रोफाइल फोटो से खुलेगा राज

इसके बाद आपको तीसरे हिंट की ओर भी देखना होगा. आपको कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो में लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं दिखता है मतलब यह भी ब्लॉक का एक साइन हो सकता है. इसके बारे में पता करने का चौथा तरीका काफी काम है. इससे काफी हद तक पता चल जाता है कि आप ब्लॉक है या नहीं.

WhatsApp कॉल से चेक करना

इसके लिए आपको उस कॉन्टैक्ट को WhatsApp कॉल करना होगा जिसकी ब्लॉक लिस्ट में आप अपने आपको नहीं देखना चाहते हैं. यानी अगर WhatsApp कॉल नहीं लग रहा है तो मतलब आप ब्लॉक हो चुके हैं.

पांचवां तरीका है कि आप उस कॉन्टैक्ट या यूजर को किसी ग्रुप में ऐड करने की कोशिश करें. एडमिन होने के बाद भी अगर आप उसको ग्रुप में ऐड नहीं कर पा रहे हैं मतलब आप ब्लॉक हो चुके हैं. इसके अलावा आपको यूजर को लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस, टाइपिंग इंडिकेटर भी नजर नहीं आएगा. इन तरीकों से आप पता कर सकते हैं कि आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक किया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo