Home » Feature Story » Apps » WhatsApp New Update: ऐसा धांसू फीचर के आपको दूसरों की नजरों में बना देगा WhatsApp Expert
WhatsApp New Update: ऐसा धांसू फीचर के आपको दूसरों की नजरों में बना देगा WhatsApp Expert
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 16-May-2023
HIGHLIGHTS
WhatsApp पर चैट लॉक को इनेबल कैसे करें?
नए फीचर से यूजर्स को ऐप को सुरक्षित रखने के लिए बढ़िया कंट्रोल मिलेगा
यूजर्स इस तरह अपने मैसेज को प्राइवेट और सिक्योर रख सकते हैं
WhatsApp पर एक ऐसा फीचर है जिससे आप ऐप को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी खास चैट को छुपना चाहते हैं तो? अभी तक इसके लिए केवल आर्काइव ऑप्शन उपलब्ध था लेकिन यह इतना सुरक्षित विकल्प नहीं था। अब प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को अधिक प्राइवेसी दे रहा है और आपकी निजी चैट को सिक्योर करने के लिए नेय फीचर ऑफर कर रहा है।
WhatsApp अब चैट लॉक फीचर ऑफर कर रहा है जिससे यूजर्स अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं। नए फीचर से यूजर्स को ऐप को सुरक्षित रखने के लिए बढ़िया कंट्रोल मिलेगा।
WhatsApp चैट लॉक फीचर को कैसे उपयोग करें?
Chat Lock ऐप के जरिए दिए जाने वाले प्राइवेसी फीचर्स का हिस्सा है जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, एनक्रिप्ड बैकअप, डिसअपियरिंग मैसेज, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग आदि शामिल है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस तरह अपने मैसेज को प्राइवेट और सिक्योर रख सकते हैं।
- WhatsApp पर चैट लॉक को इनेबल कैसे करें?
- अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप को डाउनलोड या अपडेट करें।
- व्हाट्सऐप खोलें और जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं उस पर जाएं।
- कॉन्टैक्ट या ग्रुप की प्रोफ़ाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- आपको चैट लॉक के नाम का नया ऑप्शन मिलेगा, जो डिसअपियरिंग मैसेज मेन्यू के नीचे है। इस पर टैप करें।
- चैट लॉक को इनेबल करें और अपने फोन के पासवर्ड या बायोमेट्रिक से इसे ऑथेंटिकेट करें।
WhatsApp पर लॉक की गई चैट को कैसे एक्सेस करें?
- व्हाट्सऐप खोलें और होम पेज पर जाएं।
- स्क्रीन पर नीचे स्वाइप कर के आप लॉक की गई चैट को एक्सेस कर सकते हैं।
- आप जिस चैट को एक्सेस करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
- चैट को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड या बायोमेट्रिक से ऑथेंटिकेट करें।