हम सभी इंस्टाग्राम पर डे-टू-डे अपडेट्स के लिए स्टोरीज़ पोस्ट करते हैं, इसी तरह कई लोग WhatsApp पर स्टेटस अपडेट्स डालना पसंद करते हैं। ऐसे में अब व्हाट्सएप का एक नया फीचर आ गया है जिसकी मदद से आप हर रोज अपने व्हाट्सएप पर वॉइस मेसेजिस पोस्ट कर सकते हैं। आइए देखें कैसे:
1. WhatsApp को खोलें और स्क्रीन के टॉप पर दिख रहे स्टेटस ऑप्शन पर जाएं।
2. इसके बाद एंड्रॉइड यूजर्स को बॉटम राइट और iOS यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर पर एक पेंसिल आइकन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक और विंडो खुलेगी जिसके बॉटम राइट पर आपको माइक आइकन मिल जाएगा। इस माइक को होल्ड करके आप रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
4. अगर आपको कोई रिकॉर्डिंग पसंद नहीं आती तो माइक को बाईं ओर स्लाइड करके आप रिकॉर्डिंग को कैंसल भी कर सकते हैं।
5. रिकॉर्डिंग को पोस्ट करने से पहले प्ले बटन पर क्लिक करके आप उसे प्रीव्यू भी कर सकते हैं।
6. अगर आपको यह पसंद नहीं आती तो बिन आइकन पर टैप करके आप इसे डिलीट कर सकते हैं और दोबारा रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।
7. रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा और यह आपके स्टेटस पर पोस्ट हो जाएगी।
इन सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी वॉइस रिकॉर्डिंग को स्टेटस के तौर पर पोस्ट कर सकते हैं। इसी के साथ व्हाट्सएप द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ कस्टमाइज़ेशंस को भी अप्लाई कर सकते हैं। कलर पैलेट आइकन पर टैप करके आप बैकग्राउन्ड कलर को बदल सकते हैं। साथ ही आप यह भी चुन सकते हैं कि आप अपना स्टेटस किसे दिखाना चाहते हैं। लेकिन बता दें कि यह वॉइस रिकॉर्डिंग 30 सेकंड से अधिक नहीं हो सकती।
अगर आप अपने WhatsApp पर यह फीचर नहीं देख पा रहे हैं तो अपने ऐप स्टोर पर जाएं तो लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें।