क्या WhatsApp इस्तेमाल करने पर आपके भी मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जा रहा है? इसको आप आसानी से ठीक कर सकते हैं. WhatsApp का इस्तेमाल आप इंस्टैंट मैसेजिंग के साथ वॉयस-वीडियो कॉल और फाइल शेयरिंग के लिए भी धड़ल्ले से किया जाता है. इस वजह से करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp इस्तेमाल करते समय अगर आपको मोबाइल डेटा ड्रेन की दिक्कत आ रही है तो आप इसे आसानी से फिक्स कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. इन सेटिंग को चेंज करने के बाद आपका मोबाइल डेटा WhatsApp इस्तेमाल के बाद भी ज्यादा खत्म नहीं होगा. इससे आप ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल बिना ज्यादा डेटा खर्च के यूज कर सकते हैं.
WhatsApp इस्तेमाल के दौरान डेटा ज्यादा खर्च होने की कई वजहें हो सकती हैं. आप उन सेटिंग को बंद करके डेटा खपत को कम कर सकते हैं. WhatsApp पर हाई क्वालिटी में भी फोटो भेजने की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा कॉल क्वालिटी को हाई रखने के लिए भी वॉट्सऐप पर डेटा का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
WhatsApp डेटा खपत को कम करने के लिए आपको सबसे पहले कॉल सेटिंग को एडजस्ट करने की जरूरत है. इससे वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान डेटा का खपत कम होगा. इसके लिए आपको ऐप ओपन करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन पर जाएं. Network Usage सेटिंग में Use Less Data for Calls ऑप्शन को इनेबल कर दें. इससे कम डेटा खपत में भी यूजर को अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती रहती है. यानी कम डेटा खपत में भी आप अच्छे से कॉल पर बातचीत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!
दूसरी सेटिंग आपको मीडिया अपलोड को लेकर करनी है. इसके लिए आपको आप जो फोटो-वीडियो सेंड करते हैं उसकी क्वालिटी को चेंज कर दें. इसके लिए आपको फिर से Storage and Data ऑप्शन में जाना होगा. फिर आपको मीडिया अपलोड क्वालिटी पर जाना होगा.
यहां पर आपको ऑप्शन को HD से बदलकर स्टैंडर्ड क्वालिटी कर देना है. इससे आप जो मीडिया अपलोड करेंगे उसके लिए काफी कम डेटा की जरूरत होगी. लेकिन, सामने वाले यूजर को क्लियर विजुअल मिलेगा. इससे आप डेटा खपत को काफी कम कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके फोन में ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड सेटिंग ऑन है तो इसे ऑफ कर दें. हम वॉट्सऐप पर कई ग्रुप्स में होते हैं जहां पर लगातार वीडियो या फोटो आते रहते हैं. इस सेटिंग के ऑन रहने से वे अपने आप डाउनलोड होते रहते हैं. इस सेटिंग को ऑफ करके आप जरूर मीडिया फाइल ही डाउनलोड करेंगे और डेटा का खपत कम होगा.
यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग