WhatsApp पर तंग नहीं कर पाएंगे मनचले; बस बदल डालें ये छोटी सी सेटिंग, लड़कियों के बड़े काम का है ये नए फीचर

WhatsApp पर तंग नहीं कर पाएंगे मनचले; बस बदल डालें ये छोटी सी सेटिंग, लड़कियों के बड़े काम का है ये नए फीचर
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर यह नया फीचर बेहद खास है।

इस फीचर का इस्तेमाल करके अनवांटेड कॉल और मैसेज आदि से बचा जा सकता है।

WhatsApp के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए क्या करें?

आप जानते ही हैं कि कुछ समय पहले तक Facebook के साथ साथ Instagram पर भी आपको अनचाहे कॉल और मैसेज आदि मिल जाते थे, क्योंकि यह सोशल प्लेटफॉर्म हैं और यहाँ किसी ही मैसेज या कॉल करने की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी प्रोफाइल पर जाकर अगर वह Public Profile है तो उसपर कॉल और मैसेज कर सकते थे। हालांकि, कुछ समय से देखने में आ रहा है कि WhatsApp पर भी इस तरह के अनवांटेड कॉल और मैसेज आना शुरू हो गए हैं।

अब लोग दुविधा में हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है। आपका नंबर किसी को कैसे मिल रहा है। इसका जवाब हम आपको बाद में यहीं पर देने वाले हैं। आइए इसके पहले ही जानते है कि आखिर आप कैसे अपने व्हाट्सएप पर आने वाले अनचाहे कॉल और मैसेज आदि को केवल एक ही सेटिंग को बदल कर रोक सकते हैं।

व्हाट्सएप पर अभी बदल डालें ये सेटिंग

अगर आप चाहते हैं कि आपको आगे से कोई भी अनवांटेड कॉल और मैसेज आपके फोन पर न मिले तो इसके लिए आपको क्या करना है, इसके बारे में आपको यहाँ जानकारी मिलने वाली है। असल में आपको व्हाट्सएप पर केवल और केवल एक सेटिंग से अननॉन अकाउंट मैसेज और कॉल को ब्लॉक करना है। इसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram Down: यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं अकाउंट में लॉगिन, देखें माजरा

  • आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है, यहाँ कहाँ होती है आपको इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप लंबे समय से अगर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी है।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको प्राइवेसी ऑप्शन की तलाश करनी होगी, कुछ स्क्रॉल डाउन करने पर ही आपको यह ऑप्शन भी मिल जाने वाला है।
  • इस ऑप्शन पर जाने के बाद आपको एक अन्य ऑप्शन को खोजना है, जिसे हम अड्वान्स ऑप्शन के तौर पर देखते हैं।
  • यहाँ जाने के बाद आपको ब्लॉक अननॉन अकाउंट मैसेज का ऑप्शन मिलने वाला है। आपको इस ऑप्शन को इनेबल कर देना है।

इस सेटिंग को ऑन करने के साथ ही जैसे ही आपको किसी भी अननॉन नंबर से कोई मैसेज या कॉल आता है तो व्हाट्सएप उसे अपने आप ही ब्लॉक कर देने वाला है।

अननॉन कॉलर को कर दें साइलेंस

अगर आप इस सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करते हैं तो आप बड़ी आसानी से किसी भी तरह के अनवांटेड मैसेज और कॉल से बच जाने वाले हैं। इसके अलावा आप अननॉन कॉलर आदि को साइलेंस भी कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको Privacy Option में जाकर Silence Unknown Caller ऑप्शन को ऑन कर देना है। ऐसा करने से अब आपको आगे से आगर किसी भी अनजान नंबर से कॉल आता है तो वह साइलेंस हो जाने वाला है। इसका मतलब है कि आप परेशान नहीं होंगे।

IP Address को भी कर दें Hide!

अगर आप चाहते हैं कि आपको अपने IP Address को भी Hide कर देना चाहिए तो आप इस समय WhatsApp पर ऐसा भी कर सकते हैं। असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका IP Address इसके बाद किसी को भी नजर नहीं आने वाला है। इसके लिए, आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना है और यहाँ जाकर आपको IP Address hide करने वाला ऑप्शन मिल जाने वाला है। आप इसे भी ऑन कर सकते हैं। इसे आप हाइड अगर करते हैं तो इसके बाद आपको आईपी किसी को भी नहीं दिखाई देने वाला है।

कैसे अनजान लोगों को मिल जाता है आपका नंबर?

कई बार होता है कि आप आप या आपके करीबी जब किसी भी कान्टैक्ट का एक्सेस allow करते हैं तो हैकर्स और कंपनियों के पास मोबाइल नंबर पहुँच जाता है। इसके अलावा जब आप किसी जगह जाते हैं तो आपको रजिस्टर में एंट्री करने को कहा जाता है। ऐसे में वहाँ से भी लोग आपके नंबर ले लेते हैं, इसके बाद आपको परेशान करने आपसे पैसे लूटने और अन्य गतिविधियों के लिए इन नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है, इसी चरण में आपको व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज मिलना भी है। ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए कि आप कहाँ कहाँ अपना नंबर दे रहे हैं। थोड़ी सी सतर्कता के बाद आप इन सब मसलों से बचे रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola का मिलिट्री ग्रेड फोन हुआ सस्ता, केवल 1,834 देकर ले जाएँ घर, 3 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo