क्या है GB WhatsApp? अचानक कैसे हो गया इतना पॉपुलर? इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी, समझ लें जरूरी बात

Updated on 30-Dec-2024

क्या आपने GB WhatsApp का नाम सुना है? GB WhatsApp का इस्तेमाल भी कई लोग करते हैं. इसमें ओरिजिनल WhatsApp से काफी ज्यादा एन्हांस्ड फीचर्स दिए जाते हैं. जिसकी वजह से लोगों का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बेहतर होता है. यानी यूजर्स को ओरिजिनल ऐप से ज्यादा फीचर्स GB WhatsApp में मिलते हैं.

लेकिन क्या GB WhatsApp का इस्तेमाल करना सेफ है? इस पर हम बात करेंगे लेकिन पहले समझ लीजिए GB WhatsApp क्या है और यूजर्स में इसको लेकर दिवानगी क्यों रहती है. जैसा की ऊपर बताया गया है GB WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो ओरिजिनल ऐप में मौजूद नहीं होते हैं.

GB WhatsApp में कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन्स

इस ऐप में आपको इंटरफेस कस्टमाइज्ड करने से लेकर फॉन्ट साइज बदलने तक की सुविधा देता है. आप इसमें थीम और चैट बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स हाई-क्वालिटी में इमेज-वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. GB WhatsApp यूजर्स को कई प्राइवेसी सेटिंग भी उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

GB WhatsApp में आप खुद का ब्लू टिक मैसेज सीन छिपा सकते हैं लेकिन दूसरे का देख सकते हैं. इसके अलावा जब तक आप न चाहें सामने वाले को नहीं पता चलेगा कि आपने उनका मैसेज देख लिया है. आप इसमें चुपके से किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होगा. यह यूजर्स को टाइपिंग और रिकॉर्डिंग स्टेटस हाइड करने का भी ऑप्शन देता है. इसके अलावा इसमें ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.

क्या आपको GB WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहिए?

लेकिन, फिर हम ऊपर वाले सवाल पर आते हैं क्या आपको GB WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहिए? इसका जवाब एक शब्द में है- नहीं. इसका कारण भी आपको बता देते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है सिक्योरिटी कंसर्न. यानी यह ऑफिशियल ऐप नहीं है. जिसकी वजह से इस ऐप के जरिए आपके डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है. इससे आपकी सारी एक्टिविटी पर स्कैमर्स नजर रख सकते हैं और आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं.

दूसरी बड़ी वजह है प्राइवेसी रिस्क. किसी ओरिजिनल ऐप का मॉडिफाई ऐप इस्तेमाल करने से आपकी प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी काफी ज्यादा रिस्क पर होते हैं. तीसरा सबसे बड़ा कारण है अकाउंट बैन. ऐसे ऐप का इस्तेमाल करना WhatsApp की पॉलिसी का उल्लघंन है. इससे आपका ऑफिशियल वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है. अगर आप इन रिस्क को लेने के लिए तैयार हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, हमारी सलाह रहेगी इस ऐप का इस्तेमाल ना करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :