WhatsApp Tips: जान लीजिए ये तरीके, चैटिंग होगी मजेदार, लोगों को भेज पाएंगे कलरफुल मैसेज

WhatsApp Tips: जान लीजिए ये तरीके, चैटिंग होगी मजेदार, लोगों को भेज पाएंगे कलरफुल मैसेज

WhatsApp दुनियाभर में करोड़ों लोगों का प्राइमरी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल मैसेजिंग से लेकर कॉलिंग तक के लिए किया जाता है. फेसबुक का ये चैटिंग ऐप यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है. हालांकि, आप भी इसके एक जैसे मैसेजिंग स्टाइल से बोर हो गए तो वक्त आ गया इसे बदलने का.

इसके लिए ज्यादातर यूजर्स इमोजी, कस्टम स्टिकर्स, रिएक्शन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आप अपने टेक्स्ट स्टाइल को भी बदल सकते हैं. आप अपने टेक्स्टिंग को यूनिक बना सकते हैं. यहां पर आपको WhatsApp पर अपने टेक्स्ट को स्टाइलिश बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं. इससे आप बातचीत के दौरान क्रिएटिविटी ला सकते हैं.

WhatsApp टेक्स्ट स्टाइल को बदलने के कई ऑप्शन देता है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके लिए आप बोल्ड टेक्स्ट से लेकर कलरफुल टेक्स्ट तक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. केवल एक क्लिक में आप फॉन्ट में बदलाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

बोल्ड के अलावा ये हैं ऑप्शन्स

अगर आप WhatsApp पर टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं तो आप इसे टेक्स्ट के शुरू-अंतिम में स्टार (*) लगा कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिस टेक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कीजिए. फिर आपके सामने एक मैन्यू आएगा. इसमें दिए गए थ्री डॉट पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आप बोल्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

बोल्ड के अलावा आप टेक्स्ट को इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू में भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको थ्री डॉट मेन्यू से ही ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. आप टेक्स्ट के फॉन्ट को भी बदल सकते हैं. यह Monospace फॉन्ट को सपोर्ट करता है. इसको भी आप थ्री डॉट मेन्यू से चेंज कर सकते हैं.

बदलें फॉन्ट साइज और कलर

आप चाहे तो WhatsApp फॉन्ट साइज को भी बदल सकते हैं. इसके लिए आपको Settings > Chats > Font size में जाकर साइज को एडजस्ट करना होगा. आप इसे स्मॉल, लार्ज या मिडियम में बदल सकते हैं. आप फॉन्ट को स्टाइलिश और कलरफुल भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको एंड्रॉयड डिवाइस पर BlueWords ऐप का इस्तेमाल करना होगा. ऐप में वर्ड को स्टाइल करने के बाद उसे WhatsApp में कॉपी और पेस्ट कर दें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप तो नहीं करते हैं ये 4 काम..घर से घसीट कर ले जाएगी पुलिस, कोर्ट भी नहीं देगा जमानत!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo